उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सास और दामाद का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। पुलिस ने दो दिन की काउंसलिंग के बाद महिला अपना देवी को उनके होने वाले दामाद राहुल के साथ भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि कानूनी प्रक्रिया का पालन करने के बाद उन्हें राहुल के पास भेजा गया है।
इसी बीच, अपना देवी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पत्रकारों पर बुरी तरह भड़कती हुई दिखाई दे रही हैं।
वीडियो में, अपना देवी राहुल के साथ कार में बैठी हुई हैं। कई पत्रकार उन्हें घेरे हुए हैं और तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं।
जब पत्रकारों ने बेटी की शादी, होने वाले दामाद के साथ फरारी और घर से जेवर व नगदी लेकर भागने के बारे में सवाल किया, तो अपना देवी ने मोबाइल तोड़ने की धमकी दे दी।
वीडियो में वह पत्रकारों को धमकाते हुए कहती हैं, मैं मोबाइल तोड़ दूंगी। मैं कुछ नहीं कहना चाहती हूं। आप लोग यहां से जाइए, प्लीज। मैं आपके सामने हाथ जोड़ती हूं।
जब राहुल से पूछा गया कि वह अपना देवी को कैसे रखेगा, तो उसने कहा, मैं इन्हें पत्नी बनाकर अपने साथ रखूंगा।
शादी को लेकर राहुल ने कहा, हम कोर्ट में शादी कर लेंगे। लेकिन जब यह पूछा गया कि महिला तो पहले से शादीशुदा है, तो कोर्ट मैरिज कैसे होगी - इस पर राहुल झल्ला गया और जवाब देने से मना कर दिया। उसने पत्रकारों को वहां से जाने के लिए कह दिया।
गौरतलब है कि अपना देवी 6 अप्रैल को अपने होने वाले दामाद राहुल के साथ फरार हो गई थीं। इस खबर के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया था।
अपना देवी की बेटी ने आरोप लगाया था कि उसकी मां लाखों रुपये के गहने और नगदी लेकर घर से भाग गई हैं। वहीं, पति का कहना था कि उसे पहले से ही दोनों पर शक था। वह सोचता था कि बेटी की शादी के बाद सब कुछ ठीक हो जाएगा, लेकिन इससे पहले ही अपना देवी राहुल के साथ भाग गईं।
*चले जाओ नहीं तो मोबाइल तोड़ दूंगी!#अलीगढ़ की सास सपना और उसके दामाद राहुल के रिश्ते को लेकर 2 दिन तक काउंसिंल चली. सपना राहुल के साथ रहने को आमादा थी. फिर अंततः उसी के साथ चली गई
— Narendra Pratap (@hindipatrakar) April 19, 2025
मीडिया से दोनों नाराज है. सपना और उसके अब होने वाले पति के तेवर बताते है कि मीडिया ने जिंदगी में… pic.twitter.com/jZyGEDTrTn
हे भगवान! पहिया टूटा, आग लगी, रनवे पर मौत का तांडव!
लखनऊ के नवाब अब्दुल समद ने संदीप शर्मा की धुनाई कर मचाया तहलका!
शतक पूरा होता तो अच्छा होता, लेकिन दो अंक महत्वपूर्ण: जोस बटलर
क्या वे दोबारा रेप होने के लिए जाएंगे? मुर्शिदाबाद की पीड़िताओं का दर्द!
मुज़फ्फरनगर में नाबालिग दलित लड़की से छेड़छाड़, विरोध करने पर परिवार पर खौलता तेल फेंका
धोनी और CSK पर बात होते ही अश्विन ने पैनलिस्ट को टोका, क्या टीम में है अनबन?
CJI पर निशिकांत दुबे के बयान से भड़के सलमान खुर्शीद, कहा - सुप्रीम कोर्ट का फैसला होता है आखिरी
IPL 2025: KKR में धमाका! चैंपियन कोच की वापसी
CSK में मुंबई इंडियंस का पुराना हथियार शामिल, क्या धोनी की सेना करेगी पलटवार?
निशिकांत दुबे के सुप्रीम कोर्ट पर बयान से बवाल, कांग्रेस ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण