बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे द्वारा सुप्रीम कोर्ट और चीफ जस्टिस संजीव खन्ना पर दिए गए बयान के बाद राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया है. सांसद के बयान से सियासी माहौल गरमा गया है, हालांकि बीजेपी ने खुद को उनके बयान से अलग कर लिया है. जेपी नड्डा ने स्पष्ट किया है कि यह दुबे का निजी बयान है और पार्टी इससे सहमत नहीं है.
इस मामले में अब AIMIM प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी निशिकांत दुबे पर तीखा हमला बोला है. ओवैसी का आरोप है कि बीजेपी कोर्ट को धमका रही है.
ओवैसी ने कहा, आप लोग (बीजेपी) ट्यूबलाइट हैं. इस तरह से कोर्ट को धमका रहे हैं. क्या आप जानते हैं कि (अनुच्छेद) 142 (संविधान का) क्या है? इसे बीआर अंबेडकर ने बनाया था. उन्होंने बीजेपी पर धोखाधड़ी करने और धार्मिक युद्ध की धमकी देने का भी आरोप लगाया. बीजेपी के लोग सत्ता में हैं और ये इतने कट्टरपंथी हो गए हैं कि अब धार्मिक युद्ध की धमकी दे रहे हैं.
ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि अगर वे इन लोगों को नहीं रोकेंगे तो देश कमजोर हो जाएगा. बाद में देश आपको माफ नहीं करेगा और कल आप सत्ता में नहीं रहेंगे.
उल्लेखनीय है कि निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया था कि देश में सारे धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए सुप्रीम कोर्ट जिम्मेदार है. उन्होंने यह भी कहा था कि कोर्ट अपनी सीमा लांघ रहा है और अगर हर बात पर सुप्रीम कोर्ट जाना है, तो संसद और विधानसभा को बंद कर देना चाहिए. दुबे ने चीफ जस्टिस संजीव खन्ना को देश में गृह युद्ध जैसे हालात के लिए जिम्मेदार ठहराया था.
सांसद दुबे के बयान पर मचे बवाल के बाद बीजेपी ने खुद को इससे अलग कर लिया है. पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा ने कहा कि बीजेपी का दुबे और दिनेश शर्मा की न्यायपालिका और प्रधान न्यायाधीश पर की गई टिप्पणियों से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने इसे उनकी निजी टिप्पणियां बताया है.
#WATCH | Hyderabad, Telangana: On BJP MP Nishikant Dubey s statement on the Supreme Court, AIMIM MP Asaduddin Owaisi says, ...You people (BJP) are tubelights...threatening court in such a way...do you know what is (Article) 142 (of Constitution)?, it was formed by BR… pic.twitter.com/C593tmBx49
— ANI (@ANI) April 19, 2025
मारा क्यों, बाहर निकल! बिहार में DIG के एस्कॉर्ट को महिलाओं ने घेरा
मंडप में फेरों की जगह पुलिस की पिटाई , डीजे बंद कराने पर झांसी में बवाल!
टमाटर की कीमतों में गिरावट से नाराज़ किसानों ने यूपी में मुफ्त में बांटे 100 किलो टमाटर
उमर अब्दुल्ला की फ्लाइट दिल्ली में लैंड नहीं, जयपुर में उतरी, मुख्यमंत्री हुए नाराज़
बीसीसीआई ने दिखाया बाहर का रास्ता, तो इस आईपीएल टीम के कोच बने अभिषेक नायर!
मुर्शिदाबाद: हिंदुओं की आबादी 50% से कम, बचाव के लिए लाइसेंसी हथियार की मांग
यूपी के 43 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
सरकार का ये कैसा तरीका! जैन मंदिर तोड़े जाने पर भड़के अबू आजमी
आवेश खान की तूफानी गेंदबाजी से लखनऊ ने छीनी जीत, गोयनका हुए गदगद!
क्या निशिकांत दुबे के SC पर बयान से बढ़ेगी मुसीबत? BJP ने किया किनारा, विपक्ष हमलावर