राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2025 का मैच खेला जा रहा था, जिसमें 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने राजस्थान की ओर से डेब्यू किया।
अपने पहले ही मैच में वैभव ने दमदार पारी खेलकर आईपीएल में अपनी एंट्री का ऐलान कर दिया। उन्होंने 20 गेंदों में 34 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल थे। उनका स्ट्राइक रेट 170 का रहा।
हालांकि, एडेन मार्करम की गेंद पर स्टंप आउट होने के बाद वैभव पवेलियन की ओर जाते हुए भावुक हो गए और उनकी आँखें नम हो गईं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी को 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था। उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला।
वैभव ने अपनी पारी की शुरुआत पहले ही गेंद पर छक्का मारकर की थी। लेकिन आउट होने के बाद, उन्हें अपनी मेहनत याद आई होगी, जिसके कारण वे भावुक हुए।
वैभव सूर्यवंशी का जन्म 2011 में हुआ था। उन्होंने 6-7 साल की उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। वे अपने गांव से करीब 15 किलोमीटर दूर क्रिकेट कोचिंग लेने जाया करते थे। शुरुआती दिनों में उनके पिता ने ही उन्हें ट्रेनिंग दी थी।
वैभव आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 14 साल 23 दिन की उम्र में आईपीएल में डेब्यू किया है।
वैभव के यहां तक के सफर में उनके पिता संजीव सूर्यवंशी का बहुत बड़ा योगदान रहा है। संजीव ने वैभव को क्रिकेटर बनाने के लिए काफी कुछ किया। उन्होंने वैभव के लिए नाइट क्लब में बाउंसर से लेकर सुलभ शौचालय में सफाई कर्मी तक की नौकरी भी की।
*Vaibhav crying pic.twitter.com/BltePfpH4s
— Pappu Plumber (@tappumessi) April 19, 2025
वैभव सूर्यवंशी: 14 साल की उम्र में आईपीएल डेब्यू कर रचा इतिहास!
शिक्षा के मंदिर में शराब! शिक्षक ने मासूम बच्चों को पिलाई देशी शराब, मचा हड़कंप
पीएम मोदी से बातचीत के बाद एलन मस्क ने कहा - भारत आने को उत्साहित हूं
LSG vs RR: सिर्फ 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रचा IPL में इतिहास, पहली ही गेंद पर जड़ा छक्का!
बांग्लादेश में हिंदू नेता की हत्या: भारत का सख्त रुख, यूनुस सरकार को कड़ी चेतावनी!
IPL 2025: डेथ ओवर स्पेशलिस्ट संदीप शर्मा की गेंदबाजी में क्या आ रही है गिरावट?
शर्मा जी के लड़कों में तकरार! GT vs PBKS मैच में इशांत शर्मा और आशुतोष शर्मा भिड़े
शतक पूरा होता तो अच्छा होता, लेकिन दो अंक महत्वपूर्ण: जोस बटलर
पंत भूले टॉस कॉल करना, दो बार उछाला गया सिक्का!
IPL 2025: नाम बड़े और दर्शन छोटे, ये 3 स्टार खिलाड़ी बुरी तरह हुए फ्लॉप!