इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में कुछ खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है, तो कुछ ऐसे भी हैं जिनसे उम्मीदें बहुत ज्यादा थीं लेकिन वे बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। इन खिलाड़ियों को अब तक फॉर्म नहीं मिल पाया है और फैंस का दिल टूट रहा है।
18वें सीजन में रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और ग्लेन मैक्सवेल जैसे दिग्गज खिलाड़ी निराश करने वाले साबित हुए हैं। बार-बार मौका मिलने के बाद भी ये खिलाड़ी अपना जलवा दिखाने में नाकाम रहे हैं। 35 मैच हो जाने के बाद भी इन दिग्गजों के बल्ले से अब तक एक भी मैच विनिंग पारी नहीं निकली है।
रोहित शर्मा: 6 मैचों में सिर्फ 82 रन बना पाए हैं। आईपीएल इतिहास के दिग्गज बल्लेबाज होने के बावजूद, इस सीजन उनका बल्ला खामोश रहा है। उन्होंने मुंबई इंडियंस को अपनी कप्तानी में 5 बार खिताब दिलाया है, लेकिन इस सीजन उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। पहले 6 मैचों की 6 पारियों में उन्होंने 13.67 के औसत से सिर्फ 82 रन बनाए हैं। रोहित एक भी पारी में 30 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर पाए हैं। उनकी 16.30 करोड़ रुपए की सैलरी के हिसाब से उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। फैंस को अभी भी उम्मीद है कि वे बचे हुए मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
ऋषभ पंत: 7 मैचों में 103 रन बना पाए हैं। नीलामी में सबसे बड़ी बोली लगने के बाद उनसे उम्मीदें बढ़ गई थीं। लखनऊ की टीम ने उन्हें 27 करोड़ में खरीदा था, लेकिन मैदान पर पंत बार-बार फ्लॉप हुए हैं। इस सीजन वे अपना प्रभाव छोड़ने में सफल नहीं हुए हैं। 7 मैचों की 6 पारियों में उन्होंने 17.17 की औसत से सिर्फ 103 रन बनाए हैं। स्ट्राइक रेट भी 104.04 का रहा है, जो टी20 के हिसाब से अच्छा नहीं माना जाता। उन्होंने आखिरी मैच में चेन्नई के खिलाफ 63 रनों की पारी खेली थी, लेकिन उससे पहले हुए 5 मैचों में वे बेबस दिखे थे।
ग्लेन मैक्सवेल: 6 मैचों में सिर्फ 41 रन बना पाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के इस स्टार ऑलराउंडर को पंजाब किंग्स ने 4.25 करोड़ में खरीदा था। उम्मीद थी कि वे पुरानी टीम में लौटकर कुछ कमाल करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पंजाब किंग्स के लिए पहले 6 मैचों में मैक्सवेल के बल्ले से सिर्फ 41 रन निकले हैं। उनका औसत 8.20 जबकि स्ट्राइक रेट 100 है, जो टी20 क्रिकेट और उनके कद के हिसाब से बहुत कम है। मैक्सवेल टी20 क्रिकेट के विस्फोटक ऑलराउंडर कहे जाते हैं, लेकिन उनके ये आंकड़े शर्मनाक हैं।
*Rohit Sharma in IPL 2025
— Cricbuzz (@cricbuzz) April 7, 2025
0 (4) vs CSK
8 (4) vs GT
13 (12) vs KKR
17 (9) vs RCB*#MIvsRCB pic.twitter.com/LACTAQgHJY
वैभव सूर्यवंशी: 14 साल की उम्र में IPL डेब्यू कर रचा इतिहास
मुज़फ्फरनगर में नाबालिग दलित लड़की से छेड़छाड़, विरोध करने पर परिवार पर खौलता तेल फेंका
बेंगलुरु में ऑटोवाले से हिंदी में बात करने की ज़िद, वीडियो वायरल
महाकुंभ बसाने वाले लल्लूजी टेंट में भीषण आग, सेना उतरी मैदान में!
शादी में वरमाला से पहले नीला ड्रम देखकर दूल्हा पसीने से लथपथ, दुल्हन हंसी से लोटपोट!
भोजपुर DM का अनोखा अंदाज: जमीन पर बैठकर सुनीं महिलाओं की समस्याएं
अफगानिस्तान में भूकंप, दिल्ली-एनसीआर तक डोली धरती!
राहुल गांधी का खुलासा: नेहरू जी ने मुझे कभी राजनीति नहीं सिखाई, मैं खुद को पॉलिटिशियन नहीं मानता
यूपी में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट: 30 से ज्यादा जिलों में तेज हवाओं की चेतावनी!
मुस्तफाबाद में इमारत का कहर: 11 की मौत, कई घायल