राष्ट्रपति को विधेयकों पर समय से फैसला लेने के निर्देश के बाद भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने सुप्रीम कोर्ट की भूमिका पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि अगर अदालत ही कानून बनाएगी, तो संसद भवन को बंद कर देना चाहिए।
दुबे ने मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना पर तीखी टिप्पणी करते हुए उन्हें देश में हो रहे गृहयुद्धों के लिए जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट अपनी सीमाओं से बाहर जा रहा है और अगर हर बात के लिए सुप्रीम कोर्ट जाना पड़े, तो संसद और विधानसभाएं बंद कर देनी चाहिए।
उन्होंने सवाल उठाया कि नियुक्ति करने वाले अधिकारी (राष्ट्रपति) को निर्देश कैसे दिया जा सकता है? संसद कानून बनाती है और उसे निर्देशित नहीं किया जा सकता। दुबे ने पूछा कि किस कानून में लिखा है कि राष्ट्रपति को तीन महीने के भीतर निर्णय लेना है? उन्होंने आशंका जताई कि इससे देश अराजकता की ओर जा रहा है। संसद सत्र में इस पर विस्तृत चर्चा होगी।
निशिकांत दुबे की यह टिप्पणी वक्फ (संशोधन) अधिनियम की संवैधानिकता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर चल रही सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई और राष्ट्रपति को विधेयकों पर समय से फैसला लेने के कोर्ट के निर्देश के बाद आई है।
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने दुबे के बयान को अपमानजनक बताते हुए सुप्रीम कोर्ट जैसे सम्मानित संस्थान पर सीधा हमला करार दिया। उन्होंने कहा कि दुबे अक्सर संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने की कोशिश करते हैं और अब उन्होंने सुप्रीम कोर्ट को निशाना बनाया है। टैगोर ने कहा कि ऐसी टिप्पणी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जा सकती।
गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर चिंता जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि भारत में ऐसे लोकतंत्र की कल्पना नहीं की थी, जहां न्यायाधीश कानून बनाएंगे और कार्यकारी जिम्मेदारी निभाएंगे और सुपर संसद के रूप में काम करेंगे। धनखड़ ने राष्ट्रपति को तीन महीने के भीतर विधेयक पर फैसला लेने की समयसीमा तय करने वाले आदेश का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है। उन्होंने कहा था कि राष्ट्रपति देश का सबसे सर्वोच्च पद है और उन्हें निर्देश नहीं दिए जा सकते।
#WATCH | Delhi: BJP MP Nishikant Dubey says Chief Justice of India, Sanjiv Khanna is responsible for all the civil wars happening in this country https://t.co/EqRdbjJqIE pic.twitter.com/LqEfuLWlSr
— ANI (@ANI) April 19, 2025
इंग्लैंड और स्कॉटलैंड का विलय, अब ग्रेट ब्रिटेन नाम से खेलेंगे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट!
महाकुंभ टेंट निर्माता लल्लूजी के गोदाम में भीषण आग, लाखों की संपत्ति स्वाहा!
बदायूं में समधी-समधन का प्रेम प्रसंग: पत्नी पहले भी तीन बार समधी के साथ भाग चुकी, पीड़ित पति ने खोला राज
PSL की काव्या मारन! माया अली के एक्सप्रेशन ने इंटरनेट पर मचाया बवाल
बीच मैदान पर गरमा-गर्मी: इशांत शर्मा और आशुतोष शर्मा में तीखी बहस, उंगली दिखाकर धमकाया!
वैभव सूर्यवंशी: 14 साल की उम्र में आईपीएल डेब्यू कर रचा इतिहास!
रामजी लाल के घर साजिश के तहत हमला, मुझे भी मिल रही धमकी: अखिलेश
निशिकांत दुबे का आरोप: सुप्रीम कोर्ट सीमा लांघ रहा, धार्मिक युद्ध भड़काने का जिम्मेदार!
ये तो बच्चा है जी... आउट होने पर रो पड़े वैभव सूर्यवंशी, तूफानी पारी से जीता दिल
जाट फिल्म से विवादित सीन हटाया गया, निर्माताओं ने मांगी माफी