जाट फिल्म से विवादित सीन हटाया गया, निर्माताओं ने मांगी माफी
News Image

सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म जाट , जो 10 अप्रैल को रिलीज हुई, एक सीन को लेकर विवादों में घिर गई थी। फिल्म अच्छी कमाई कर रही थी, लेकिन रिलीज के बाद से ही एक दृश्य पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप लगने लगे। यहां तक कि फिल्म को प्रतिबंधित करने की मांग भी उठी।

विवादित सीन में रणदीप हुड्डा का किरदार नजर आता है, जिसे देखकर लोग निर्माताओं पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा रहे थे।

अब निर्माताओं ने इस पर जवाब दिया है। उन्होंने उस सीन के लिए माफी मांगी है और उसे फिल्म से निकाल भी दिया है।

जाट के प्रोड्यूसर मैत्री मूवी मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी किया: फिल्म के एक सीन को लेकर बहुत विवाद हुआ। तुरंत प्रभाव से उस सीन को फिल्म से हटा दिया गया है। हमारा इरादा किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का नहीं था। हमें उसका अफसोस है और फिल्म से उस सीन को तुरंत ही डिलीट कर दिया गया है। हम उन सभी से माफी मांगते हैं जिनकी भावनाओं को ठेस पहुंची हो।

दरअसल, फिल्म में रणदीप हुड्डा का किरदार राणातुंगा श्रीलंका से भागकर भारत आता है। यहां वो कुछ गांवों को अपने नियंत्रण में लेना चाहता है। गांववालों को संबोधित करने के लिए वह एक चर्च में जाता है। वहां वह यीशु मसीह की मूर्ति के सामने खड़ा होता है। उस फ्रेम में ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे वह उनकी जगह ले रहा हो। इसी समानता पर लोग भड़के हुए थे।

पंजाब के ईसाई समुदाय ने जालंधर कमिश्नरेट से लिखित शिकायत भी की थी। उन्होंने मांग की कि दो दिन के अंदर-अंदर फिल्म के प्रोड्यूसर्स के खिलाफ FIR दर्ज की जाए, वरना वे राज्य स्तर पर सिनेमाघरों का घेराव करेंगे। जालंधर कमिश्नरेट पुलिस के संयुक्त कमिश्नर ने उचित एक्शन लेने का आश्वासन भी दिया। सोशल मीडिया पर इस शिकायत पत्र की तस्वीर भी वायरल हो रही थी।

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस को दी गई शिकायत में विकलव गोल्डी ने कहा, कुछ दिनों पहले फिल्म जाट सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इसमें एक्टर रणदीप हुडा, यीशु मसीह और हमारे धर्म में इस्तेमाल होने वाली पवित्र चीज़ों के साथ बेअदबी से पेश आए। फिल्म में कहा गया कि यीशु मसीह सोया हुआ है। इसके बाद हुड्डा के किरदार ने सबको गोलियां मारनी शुरू कर दी। ऐसे में जो लोग मसीह विरोधी हैं, वे ऐसी फिल्में देखकर हमारे चर्चों पर अटैक करेंगे। उन्होंने पुलिस से फिल्म के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और इसे प्रतिबंधित करने की मांग की, साथ ही सभी अभिनेताओं की गिरफ्तारी की भी मांग की।

विवाद बढ़ने के बाद मेकर्स ने अब इस सीन को फिल्म से हटा दिया है। हालांकि उससे पहले फिल्म के डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी ने इंडिया टुडे से बात की थी। उनसे इस हंगामे के बारे में पूछा गया। उनका कहना था, सोशल मीडिया पर आजकल सभी हैं। सबके पास फोन है, अपने आइडियाज़ हैं। उदाहरण के तौर पर मैं बालाजी को बहुत मानता हूं, मगर जब भगवान की बात आती है तो लोगों का अपना-अपना मत होता है, अपनी मान्यताएं होती हैं। वैसे ही जब लोग फिल्में देखते हैं तो उनके अलग-अलग ओपिनियन्स हो सकते हैं। इतने सारे दिमाग हैं, सबकी सोच अलग है। आज सभी के पास सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स हैं और वो अपनी राय रख रहे हैं। मैं इसके बारे में ज़्यादा नहीं सोचता। बस इतना जानता हूं कि आपको वो करना चाहिए जो आपको अच्छा लगता है।

जाट के मेकर्स ने भले ही फिल्म से वो विवादित सीन निकाल दिया है, मगर अभी ये साफ नहीं है कि नया वर्ज़न कब से सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा।

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

ईशांत शर्मा ने युवा खिलाड़ी पर निकाली अहमदाबाद की गर्मी, धमकाते दिखे, वीडियो वायरल

Story 1

केजरीवाल की बेटी की शादी में भगवंत मान ने पत्नी संग मचाया धमाल, भांगड़ा देख लोग हुए दीवाने

Story 1

राहुल गांधी का खुलासा: नेहरू जी ने मुझे कभी राजनीति नहीं सिखाई, मैं खुद को पॉलिटिशियन नहीं मानता

Story 1

देवबंद-रुड़की रेल लाइन को मिली हरी झंडी, दिल्ली-देहरादून की दूरी होगी कम!

Story 1

राहुल गांधी के बयान पर विवाद: गांधी जी को इंग्लैंड में ट्रेन से उतारे जाने की बात पर बीजेपी सांसद ने घेरा

Story 1

आईपीएल डेब्यू: पहली गेंद पर छक्का मारकर 14 वर्षीय वैभव ने रचा इतिहास!

Story 1

हे भगवान! पहिया टूटा, आग लगी, रनवे पर मौत का तांडव!

Story 1

केएल राहुल ने रचा इतिहास, धोनी-कोहली को पछाड़कर बनाई अपनी खास पहचान

Story 1

कनाडा में भारतीय छात्रा की गोली लगने से मौत, बस स्टैंड पर कर रही थी बस का इंतजार

Story 1

मुस्तफाबाद में मौत का तांडव: इमारत ढही, CCTV में कैद भयावह मंजर