समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा है. ओडिशा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश यादव ने सीएम योगी की कार्यशैली, उनकी भाषा और नीतियों पर सवाल उठाए.
अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री खुद अंडा हैं, इसलिए वे डंडे की बात करते हैं. अखिलेश का यह बयान सीएम योगी आदित्यनाथ की हालिया टिप्पणी के जवाब में आया है जिसमें उन्होंने कानून-व्यवस्था को लेकर सख्ती बरतने की बात कही थी.
अखिलेश ने कहा कि हिंसा और तनाव के माहौल में समाजवादी पार्टी हमेशा शांति का संदेश देती है. उन्होंने जोर देकर कहा कि हिंसा से समाज पीछे रह जाएगा. अखिलेश ने बीजेपी पर हिंसा और दंगा भड़काने का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि हिंसा, आगजनी और दंगों में हमेशा बीजेपी का हाथ होता है.
अखिलेश ने सीएम योगी के योगी होने पर भी सवाल उठाए. उन्होंने गीता का हवाला देते हुए कहा कि सिर्फ कपड़े पहनने से कोई योगी नहीं बन जाता. गीता में लिखा है कि जो दूसरे का दुख अपना समझे, वही योगी है. लेकिन हमारे सीएम अपनी भाषा से ही लोगों को दुख पहुंचा रहे हैं.
नेशनल हेराल्ड मामले पर अखिलेश यादव ने कांग्रेस को भी घेरा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ही ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) कानून बनाया था. उस समय कई पार्टियों ने इसका विरोध किया था और कांग्रेस से कहा था कि ऐसा कानून लाने से उन्हें ही परेशानी हो सकती है.
अखिलेश ने कहा कि ED जैसे विभाग को खत्म कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि ED के होने का मतलब है कि आप आयकर विभाग या जीएसटी जैसी अपनी संस्थाओं पर भी भरोसा नहीं कर रहे हैं.
अखिलेश ने कहा कि यूपी में नोटबंदी के बाद काफी रुपया निकला था. उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में IAS अधिकारी भी गायब हैं और सुनने में आ रहा है कि वे सभी मुख्यमंत्री के यहां रह रहे हैं. उन्होंने आशंका जताई कि कहीं ऐसा तो नहीं कि जो इंसेंटिव दे रहे हैं, वे कमीशन ले रहे हों.
हालांकि उत्तर प्रदेश में 2027 के विधानसभा चुनाव अभी दूर हैं, लेकिन अखिलेश का यह हमला राज्य की राजनीति को गरमाने के लिए काफी है. अब देखना यह है कि सीएम योगी आदित्यनाथ इस पर क्या जवाब देते हैं.
#WATCH | Bhubaneswar, Odisha | On National Herald case, Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav says, The Congress itself made this ED law. At that time, many parties opposed it, telling Congress that you were bringing such a law that could ultimately cause trouble to you. Any… pic.twitter.com/3Ey7VoWtWT
— ANI (@ANI) April 16, 2025
FIR के बाद जाट के मेकर्स ने मांगी माफी, फिल्म से हटा विवादित सीन
मध्यप्रदेश के बिजली कर्मचारियों को तोहफा: HRA में वृद्धि, अनुग्रह राशि पर अपडेट, मई में खाते में बढ़ कर आएगी राशि
क्या मंगल पर एलियंस छिपे हैं? नासा को मिला रहस्यमयी गड्ढा!
एलन मस्क को झटका! DOGE को नहीं मिलेगा अमेरिकियों का पर्सनल डेटा
लाइव कैमरे पर सिराज की खुली पोल, मिचेल स्टार्क ने किया भारतीय गेंदबाज को एक्सपोज़!
गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर बहादुर शाह जफर की तस्वीर पर पोती कालिख, औरंगजेब समझने की भूल
अरविंद केजरीवाल की IITian बेटी हर्षिता ने गुपचुप लिए सात फेरे, जानिए कौन हैं दूल्हा!
आधी रात को लड़की का धावा, प्रेमी के होश उड़े, OYO की मोहब्बत का खुलासा!
दुश्मनों के उड़ाएंगे होश, CSK में बेबी AB की एंट्री, चेन्नई ने लुटाए करोड़!
बहादुर शाह जफर: शायर, विद्रोही नेता और बेटों की कुर्बानी देने वाला शहंशाह