वक्फ एक्ट पर वकील एपी सिंह का दावा: राहुल गांधी को सही लगा था कानून
News Image

सुप्रीम कोर्ट में वक्फ एक्ट को लेकर बुधवार (16 अप्रैल, 2025) को सुनवाई हुई, लेकिन कोर्ट ने फिलहाल कोई आदेश नहीं दिया है. अब इस मामले की सुनवाई 17 अप्रैल को दोपहर 2 बजे होगी.

कोर्ट ने टिप्पणी की है कि वक्फ बोर्ड में एक्स ऑफिशियो मेंबर के अलावा मुस्लिम सदस्य ही होने चाहिए. इस पर सुप्रीम कोर्ट के वकील एपी सिंह ने बयान दिया है.

अधिवक्ता एपी सिंह ने कहा कि वे सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देते हैं कि मामले की सुनवाई जल्दी शुरू हुई, क्योंकि कोर्ट में मामलों की व्यस्तता के कारण जल्दी सुनवाई नहीं हो पाती. उन्होंने कहा कि धार्मिक भावनाओं के कारण लोगों के कई सवाल हैं. वक्फ संशोधन बिल पहले लोकसभा और फिर राज्यसभा से पास हुआ, और राष्ट्रपति की मुहर के बाद यह कानून बना.

उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे इस कानून से नाराज हैं, और कुछ अन्य लोगों को भी आपत्ति है. लोकतंत्र में यह जरूरी भी है. यह कानून बहुमत के आधार पर बना है, इसलिए जो भी शिकायतें होंगी, उन्हें सुप्रीम कोर्ट दूर करेगा, क्योंकि सर्वोच्च अदालत में सुनवाई हो रही है और जो भी परिणाम आएगा, सबको मान्य होगा.

उन्होंने आगे कहा कि ममता बनर्जी ने जिस भाषा का प्रयोग किया, संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति से ऐसी भाषा की उम्मीद नहीं की जाती. पश्चिम बंगाल में जो दंगे हो रहे हैं, वह ठीक नहीं है.

सुप्रीम कोर्ट के वकील एपी सिंह ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को नहीं लगा कि इस कानून में कुछ गलत है, इसलिए उन्होंने संसद में चर्चा में भाग नहीं लिया. प्रियंका गांधी उस समय विदेश में थीं और उन्होंने भी इस पर कुछ नहीं कहा. इसका मतलब है कि उन्हें यह कानून सही लग रहा था.

एपी सिंह ने कहा कि जिन लोगों को भी वक्फ कानून से असहमति है, जो भी इसका विरोध कर रहे हैं, उन सबका फैसला सुप्रीम कोर्ट की ओर से किया जाएगा. हमारी गंगा जमुनी तहजीब बनी रहनी चाहिए.

जब मुस्लिम पक्ष की ओर से पैरवी कर रहे अभिषेक मनु सिंघवी ने कुछ कहा, तो चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया (CJI) ने उन्हें टोका.

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

ये अनैतिक है : SC के फैसले पर उपराष्ट्रपति धनखड़ के बयान से डीएमके नाराज

Story 1

सीलमपुर हत्याकांड: सांप्रदायिक रंग, आप का हमला, तनाव बरकरार

Story 1

यमन के रास ईसा बंदरगाह पर अमेरिकी हवाई हमला, 38 की मौत, 102 घायल

Story 1

शिर्डी जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, 38 घायल, 3 की हालत गंभीर

Story 1

भारत-अमेरिका रिश्तों पर सवाल: सुप्रिया श्रीनेत ने मोदी सरकार से उम्मीद छोड़ने को कहा

Story 1

PSL में कीवी खिलाड़ी डैरिल मिशेल की 1.2 करोड़ की घड़ी चोरी, पाकिस्तान क्रिकेट में हड़कंप

Story 1

पाकिस्तानी सेना प्रमुख के हिन्दू-मुसलमान पर दिए बयान पर पाकिस्तान में ही उठे सवाल

Story 1

तेजस्वी को लॉलीपॉप! महागठबंधन में एकता पर मांझी का तंज

Story 1

नौकरशाही में बड़ा फेरबदल: अरविंद श्रीवास्तव बने नए राजस्व सचिव

Story 1

लेडी डॉन जिकरा: कौन है ये गैंगस्टर से जुड़ी महिला, जो बनाना चाहती थी अपना गिरोह, और फिर हुई गिरफ़्तार