श्रेयस अकेले कब तक मैच जिताएंगे? पंजाब की बल्लेबाजी चिंता का विषय!
News Image

245 रन बनाकर भी अगर कोई टीम हार जाए, तो इसका टीम के मनोबल पर गलत असर पड़ता है। यही पंजाब किंग्स (PBKS) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेले गए आईपीएल 2025 के 31वें मैच में दिखा।

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ हैदराबाद में 245 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा करने वाली पंजाब की टीम मुल्लांपुर में आखिर बेपटरी हो ही गई। केकेआर के खिलाफ टीम 111 पर ऑलआउट हो गई।

इन फॉर्म ओपनर प्रियांश आर्य ने 22 और प्रभसिमरन सिंह ने 30 रन बनाकर टीम को अच्छी शुरुआत तो दिलाई। लेकिन इसके बाद टीम संभल नहीं पाई। हालांकि, पंजाब ने 111 के टोटल को युजवेंद्र चहल की जबरदस्त बॉलिंग की बदौलत डिफेंड कर लिया और 16 रन से जीत हासिल की।

केकेआर के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने अपने स्पेल के 2 ओवर में मैच में वापसी कराई। उन्होंने पीबीकेएस के इन फॉर्म टॉप ऑर्डर को बिखेर कर रख दिया। सबसे कमाल ये है कि शुरुआती तीनों विकेट एक ही अंदाज में गिरे। हर बार कैच रमनदीप के पास गया। और उन्होंने कोई गलती नहीं की।

पंजाब की सबसे बड़ी परेशानी उनका मिडिल ऑर्डर है। इसमें मैक्सवेल, स्टोइनिस और वढेरा हैं, जो अब तक कुछ खास रन नहीं कर पाए हैं। मैक्सवेल के बल्ले से तो रन ही नहीं निकले हैं। केकेआर के खिलाफ फिर यह देखने को मिला। मिडिल ऑर्डर की खराब परफॉर्मेंस के कारण पीबीकेएस ने 47 रन के भीतर 8 विकेट गंवा दिए। हालांकि, इस मैच में स्टोइनिस की जगह इंग्लिश खेल रहे थे। लेकिन वो भी 2 रन ही बना सके। अंत में शशांक ने हाथ खोले। इसी कारण टीम 100 का आंकड़ा भी पार कर पाई। लेकिन वो भी 18 रन ही जोड़ सके।

इस सीजन कप्तान श्रेयस अय्यर पर टीम बहुत अधिक डिपेंडेंट है। जिस मैच में उनका बैट खामोश रहता है, पीबीकेएस बहुत साधारण टीम लगने लगती है। आईपीएल में ऐसे एक खिलाड़ी पर इतनी डिपेंडेंसी बहुत भारी पड़ सकती है। केकेआर के खिलाफ तो वो खाता भी नहीं खोल सके। ऐसे में श्रेयस पर इतनी डिपेंडेंसी टीम को आने वाले मैचों में भारी पड़ सकती है।

मुल्लांपुर में पंजाब के बॉलरों ने इतिहास रच दिया। टीम ने अब तक आईपीएल का सबसे छोटा टोटल डिफेंड कर लिया है। पहले बैटिंग करते हुए पीबीकेएस ने 111 रन बनाए थे। लेकिन केकेआर जवाब में 95 रन ही बना सकी। इसका पूरा श्रेय पीबीकेएस के बॉलरों को जाता है। विशेषकर युजवेंद्र चहल और मार्को येनसन को। चहल ने जहां 4 विकेट चटकाए, वहीं येनसन को 3 सफलताएं मिलीं। अर्शदीप सिंह और मैक्सवेल ने भी बहुत कसी हुई बॉलिंग की।

पीबीकेएस का अगला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से बेंगलुरु में है।

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

प्रीति जिंटा संग खेलने वाला 80 लाख का खिलाड़ी, शाहरुख की टीम पर हुआ मेहरबान!

Story 1

बेंगलुरु एयरपोर्ट पर हिंदी हटने से सोशल मीडिया पर उबाल, KIA ने दी सफाई

Story 1

सनी देओल की जाट का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, पांचवें दिन 47 करोड़ का आंकड़ा पार!

Story 1

रमनदीप का हैरतअंगेज कैच, श्रेयस अय्यर 9 साल बाद हुए शून्य पर आउट!

Story 1

केसरी 2: जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद का सच, अक्षय कुमार की सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस!

Story 1

क्या राजद और कांग्रेस में मुख्यमंत्री उम्मीदवार पर बनेगी एक राय? खरगे के आवास पर राहुल और तेजस्वी की बैठक शुरू

Story 1

केस में कुछ नहीं है यार... : ईडी दफ्तर में पेशी के बाद बोले रॉबर्ट वाड्रा

Story 1

वायरल वीडियो: पिता का दोस्त बनकर मांग रहा था पैसा, लड़की की चतुराई देख स्कैमर भी बोला- मान गए बेटा!

Story 1

चुनाव से पहले बिहार की जनता ने तेजस्वी को माना मुख्यमंत्री, RJD और कांग्रेस बैठक के बाद नेता का दावा

Story 1

श्रेयस अकेले कब तक मैच जिताएंगे? पंजाब की बल्लेबाजी चिंता का विषय!