दिल्ली में बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन के दो बड़े दलों, राजद और कांग्रेस के महत्वपूर्ण नेताओं की बैठक चल रही है। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बीच यह बैठक हो रही है।
मंगलवार को नई दिल्ली स्थित मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर हो रही इस बैठक पर राजनीतिक गलियारों में खूब चर्चा हो रही है। बैठक में कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल, कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लवरु, राजद सांसद प्रो. मनोज कुमार झा और संजय यादव भी मौजूद हैं।
कहा जा रहा है कि इस बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे सहित कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी।
बिहार में विधानसभा की 243 सीटें हैं। चुनाव को लेकर महागठबंधन में शामिल सभी दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हैं। राजद के नेता कई बार कह चुके हैं कि बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में ही महागठबंधन चुनाव लड़ेगा और वही महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे।
हालांकि, कांग्रेस ने इस मुद्दे पर अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। कांग्रेस के सभी बड़े नेता अब तक यही कहते आए हैं कि मुख्यमंत्री पद पर फैसला चुनाव के बाद लिया जाएगा।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि खरगे के आवास पर राहुल और तेजस्वी की इस बैठक में बिहार चुनाव में मुख्यमंत्री चेहरे पर भी चर्चा हो सकती है।
राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार की 14 करोड़ जनता तेजस्वी यादव को अपना मुख्यमंत्री मान चुकी है। महागठबंधन में सब ठीक है। महागठबंधन मजबूत है और बड़ी जीत के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि विरोधियों को पहले अपने गठबंधन को संभालना चाहिए। एनडीए में तो मुख्यमंत्री के कई दावेदार हो गए हैं। तेजस्वी यादव की दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के नेताओं से मुलाकात होगी। हमारे महागठबंधन में कोई भ्रम नहीं है। महागठबंधन की ओर से बिहार में मुख्यमंत्री का चेहरा तेजस्वी यादव ही हैं।
Congress President Mallikarjun Kharge, Lok Sabha LoP & Congress MP Rahul Gandhi, RJD leader Tejashwi Yadav and other Congress-RJD leaders hold a meeting at the residence of Mallikarjun Kharge in Delhi.
— ANI (@ANI) April 15, 2025
(Source: AICC) pic.twitter.com/2xthSRejH7
रहाणे की एक चूक से डूबी KKR, रघुवंशी भी रहे गुनहगार! जीता मैच हारी केकेआर
जशपुर में ईसाई आदिवासी महासभा की रैली: धर्मांतरण के आरोपों को नकारा, साज़िश का आरोप
नोएडा: मेड ने पानी में पेशाब मिलाकर लगाया पोछा, CCTV में कैद हुई हरकत
नन्ही आवाजों ने CM को बताई कहानी: स्कूल ने बढ़ाई फीस, अभिभावकों से वसूली जा रही है मनमानी!
प्लीज जानू, घर लौट आओ : पत्नी के आंसुओं ने किया सबको भावुक
करारी हार के बाद अजिंक्य रहाणे ने मानी अपनी गलती, कहा - मैं लेता हूं सारा दोष
रोहित शर्मा को कप्तान बनाओ : नीता अंबानी का वायरल जवाब!
हर शहर में 8-10 मौतें हों: कांग्रेस नेता का भड़काऊ बयान, गिरफ्तारी
रामजी लाल के बयान से मजबूर अखिलेश, सपाइयों को दी नसीहत - इतिहास से दूर रहो!
सिगरेट के पैसे पर सड़क पर जंग: दो लड़कों की मारपीट का वीडियो वायरल