आगरा: सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन, जिन्होंने हाल ही में राणा सांगा को गद्दार कहकर विवाद खड़ा किया था, ने एक बार फिर भड़काऊ बयान दिया है।
अंबेडकर जयंती पर आगरा के सपा दफ्तर में रामजीलाल सुमन ने कहा कि अगर कोई मुसलमानों में बाबर का डीएनए बताता है, तो उन्हें यह भी बताना होगा कि उनमें किसका डीएनए है।
उन्होंने कहा कि अब गड़े मुर्दे उखाड़ने का कोई फायदा नहीं है। अगर वे कहते हैं कि हर मस्जिद के नीचे मंदिर है, तो हमें यह भी कहना पड़ेगा कि हर मंदिर के नीचे बौद्ध मठ है।
रामजीलाल सुमन ने करणी सेना पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उन्होंने थल सेना, नौसेना और वायुसेना के बारे में सुना था, लेकिन अब एक नई सेना पैदा हो गई है।
सपा सांसद ने करणी सेना के सदस्यों को सरहद पर जाकर चीन से देश को बचाने की चुनौती दी। उन्होंने कहा कि अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो उनसे ज्यादा नकली इस दुनिया में कोई नहीं है।
उन्होंने क्षत्रियों के धर्म का उल्लेख करते हुए कहा कि उनका धर्म मदद करना है। उन्होंने भरतपुर के राजा सूरजमल का उदाहरण दिया, जिन्होंने किसी गरीब का सिर नहीं काटा।
रामजीलाल सुमन ने स्पष्ट किया कि यह लड़ाई उनकी नहीं, बल्कि पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की है। यह लड़ाई उन लोगों से है जो भारत के मुसलमानों को बाबर की औलाद बताते हैं।
उन्होंने घोषणा की कि 19 अप्रैल को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आगरा आएंगे। उन्होंने करणी सेना को चुनौती देते हुए कहा कि मैदान तैयार है और दो-दो हाथ होंगे।
रामजीलाल सुमन ने कहा कि जब भी देश की इज्जत दांव पर लगी, हिंदुस्तान के मुसलमान ने साबित कर दिया है कि उन्हें देश की मिट्टी से उतना ही प्यार है जितना एक हिंदू को।
उन्होंने यह भी कहा कि हिंदुस्तान के मुसलमान ने कभी बाबर को अपना आदर्श नहीं माना।
रामजीलाल सुमन ने उपस्थित लोगों से पूछा कि क्या वे जेल जाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई लंबी है।
*SP के रामजीलाल सुमन का एक और विवादास्पद बयान #ramjilalsuman #karnisena #mandir@m_shivanipandey pic.twitter.com/24SSAeDVOU
— News18 India (@News18India) April 15, 2025
रील बनाने के चक्कर में गंगा में बही युवती, रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो!
रहाणे का दर्द छलका: क्या फालतू बैटिंग की ना हमने!
नासिक में आधी रात को उपद्रव, अवैध दरगाह गिराने पहुंची टीम पर पथराव, 21 पुलिसकर्मी घायल
गुजरात: बुलेट ट्रेन के लिए तैयार बिलिमोरा स्टेशन, निर्माण कार्य अंतिम चरण में
वक्फ कानून पर SC में सुनवाई: क्या मुस्लिम उत्तराधिकार का उल्लंघन?
ममता ने क्यों बुलाया इमाम सम्मेलन? क्या मुस्लिम वोट बैंक में फंसी TMC अब बाहर नहीं निकल पाएगी?
शाहीन अफरीदी का कहर, वॉर्नर दूसरी ही गेंद पर ढेर!
वक्फ एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले मौलाना की धमकी: पूरे भारत को ठप कर देंगे
रहाणे की एक चूक से डूबी KKR, रघुवंशी भी रहे गुनहगार! जीता मैच हारी केकेआर
क्या 111 रन बनाकर भी जीत मुमकिन है? पंजाब किंग्स ने पलटी बाज़ी, केकेआर का बुरा हाल!