सुप्रीम कोर्ट में वक्फ संशोधन कानून पर सुनवाई जारी है। मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना ने टिप्पणी करते हुए कहा कि कई मस्जिदें 14वीं या 15वीं शताब्दी में बनी हैं, इसलिए उनसे पंजीकृत दस्तावेज प्रस्तुत करने की अपेक्षा करना असंभव है। उन्होंने कहा कि अधिकांश मामलों में, जैसे कि जामा मस्जिद दिल्ली, वक्फ उपयोगकर्ता द्वारा वक्फ किया जाएगा।
कपिल सिब्बल ने वक्फ कानून के खिलाफ तर्क देते हुए कहा कि पहले केवल मुस्लिम ही बोर्ड का हिस्सा हो सकते थे, लेकिन अब हिंदू भी इसका हिस्सा होंगे। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 26 कहता है कि सभी सदस्य मुस्लिम होंगे। सिब्बल ने यह भी कहा कि कानून लागू होने के बाद से बिना वक्फ डीड के कोई वक्फ नहीं बनाया जा सकता है।
सिब्बल ने कहा, सरकार कह रही है कि विवाद की स्थिति में एक अधिकारी जांच करेगा, जो सरकार का होगा। यह असंवैधानिक है। यह पूरी तरह से सरकारी टेकओवर है। आप यह कहने वाले कौन होते हैं कि मैं वक्फ बाइ यूजर नहीं बना सकता। मुस्लिमों को अब वक्फ बनाने के लिए कागजात देना होगा।
सिब्बल ने कोर्ट में वक्फ कानून का विरोध करते हुए तर्क दिया कि अगर मुझे वक्फ बनाना है तो मुझे सबूत देना होगा कि मैं 5 साल से इस्लाम का पालन कर रहा हूं। उन्होंने कहा, अगर मैंने मुस्लिम धर्म में जन्म लिया है तो मैं ऐसा क्यों करूंगा? मेरा पर्सनल लॉ यहां पर लागू होगा। यह 26 करोड़ लोगों के अधिकारों पर सवाल है। क्या अधिकारी तय करेंगे संपत्ति किसकी है? इससे सरकारी दखल बढ़ेगा।
इस बीच, नासिक नगर निगम ने आज सुबह नासिक में पीर बाबा दरगाह को ध्वस्त कर दिया। बॉम्बे हाईकोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए दरगाह को अनधिकृत पाते हुए इसे हटाने के आदेश जारी किए थे। पुलिस का कहना है कि निवासियों और ट्रस्टियों ने खुद ही दरगाह को हटाने का फैसला किया था, लेकिन कल देर रात वे इसके लिए एकत्र हुए थे, तभी भीड़ ने उन पर हमला कर दिया। हमले के दौरान पथराव में 21 पुलिसकर्मी घायल हो गए।
सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की बेंच वक्फ संशोधन कानून पर दाखिल याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है। कपिल सिब्बल ने अनुच्छेद 26 का हवाला देते हुए कहा कि वक्फ कानून मुस्लिम उत्तराधिकार का उल्लंघन है। उन्होंने यह भी कहा कि वक्फ कानून धार्मिक मामलों में दखल है।
गुजरात में राहुल गांधी ने कहा कि अगर हमें बीजेपी और RSS को देश में हराना है तो रास्ता गुजरात से होकर जाता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का संगठन ही फैसला करेगा कि कौन चुनाव लड़ेगा, कौन नहीं और इस फैसले में कोई दबाव नहीं होगा।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी बंगाल में ध्रुवीकरण करना चाहती है ताकि हमारी सरकार चली जाए और उनकी सरकार आए। उन्होंने मुस्लिम धर्मगुरुओं को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी ने बाहरी लोगों को बुलाकर हिंसा कराई और वक्फ को लेकर लोगों को उकसाया गया।
गुरुग्राम के अस्पताल में 46 वर्षीय एयर होस्टेस के साथ कथित यौन उत्पीड़न के मामले पर मेदांता अस्पताल ने बयान जारी किया है। अस्पताल ने कहा है कि वे संबंधित अधिकारियों द्वारा की जा रही जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं।
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर उपखंड के धुलियान कस्बे में माहौल शांत है, जहां 11 अप्रैल को वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क उठी थी। इलाके में सुरक्षा बल को तैनात किया गया है।
वक्फ (संशोधन) एक्ट को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू होगी। चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की अगुवाई वाली तीन जजों की बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी। करीब 73 याचिकाएं वक्फ एक्ट के खिलाफ दायर की गई हैं।
#WATCH पश्चिम बंगाल: वीडियो मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर उपखंड के धुलियान कस्बे से है, जहां 11 अप्रैल को वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क उठी थी।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 16, 2025
इलाके में सुरक्षा बल को तैनात किया गया है। स्थिति शांतिपूर्ण है। pic.twitter.com/Bo5Cv99O69
वक्फ कानून के खिलाफ देशव्यापी आक्रोश: मंगलुरु में आजादी के नारे, हैदराबाद में प्रदर्शन की तैयारी
लाइव मैच में साथी खिलाड़ी पर भड़के श्रेयस अय्यर, दी गंदी गालियां!
अपनी ही शादी में फर्राटा भर रही दुल्हन, पुलिस ने डाली बाधा!
बेंगलुरु में फिर बारिश! RCB vs PBKS मैच पर संकट के बादल
मैं बेहद सुंदर हूं, इसलिए मुझे निशाना बनाया गया : नाबालिग छात्र से संबंध रखने वाली शिक्षिका का दावा
अगला सोना! अनिल अग्रवाल ने बताया किस धातु में है निवेश का बड़ा मौका
ई साला कप लॉलीपॉप : कोहली के 1 रन पर आउट होने से फैंस हुए नाराज़, जमकर हुई ट्रोलिंग
CSK में अचानक एंट्री: 81 मैचों में 123 छक्के लगाने वाला तूफानी बल्लेबाज शामिल!
क्या फ़िलिस्तीनियों के हाथ से जाने वाला है ग़ज़ा? इज़रायल के इरादे क्या हैं?
बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था: इटावा में बुजुर्ग पति गोद में लेकर बैठा पत्नी को, नहीं मिला स्ट्रेचर