कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान अजिंक्य रहाणे पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद खुद को कोसते नजर आए। 112 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए KKR की टीम बुरी तरह विफल रही और सिर्फ 95 रन पर ढेर हो गई।
7.3 ओवर में 62/3 के स्कोर पर मजबूत स्थिति में दिख रही KKR को रहाणे के विकेट ने झकझोर दिया। युजवेंद्र चहल की गुगली पर LBW होने के बाद रहाणे ने बिना रिव्यू लिए ही पवेलियन लौटने का फैसला किया, जो बाद में गलत साबित हुआ। रिप्ले में गेंद ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई दिखाई दी, जिससे रहाणे को जीवनदान मिल सकता था।
इस एक फैसले ने KKR के बाकी बल्लेबाजों पर भी दबाव बना दिया और पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।
मैच के बाद, रहाणे ने पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर से हाथ मिलाते हुए निराशा भरे लहजे में कहा, क्या फालतू बैटिंग करी हमने! रहाणे का यह मुंबईया अंदाज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस उनकी ईमानदारी की सराहना कर रहे हैं।
रहाणे ने पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में भी अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा, कुछ कहने की जरूरत नहीं, हम सभी ने देखा कि क्या हुआ। मैं अपनी गलती मानता हूं, गलत शॉट खेला, हालांकि गेंद मिस हो रही थी। मैं और अंगकृष रघुवंशी (अपने साथी) असमंजस में थे कि यह आउट हो सकता है, लेकिन हमने रिव्यू नहीं लिया।
उन्होंने आगे कहा, हमारी बैटिंग बहुत खराब रही, हम सब जिम्मेदारी लेते हैं। गेंदबाजों ने बहुत अच्छा किया और पंजाब की मजबूत बल्लेबाजी को 111 रन पर रोक लिया। लेकिन बल्लेबाजी में हमें खुद को और बेहतर साबित करना होगा। अभी टूर्नामेंट के आधे मुकाबले बाकी हैं, हमें इस हार से सीखने की जरूरत है और आगे बढ़ना होगा।
*Was watching the #PBKSvKKR game and caught this funny bit as Shreyas and Rahane shook hands at the end. In a self-deprecating way Rahane appears to be saying to Shreyas in Marathi : काय फालतू बॅटिंग केली ना आम्ही (We played terrible, didn t we) 😂😂 pic.twitter.com/bNkC7TXGbU
— निखिल घाणेकर (Nikhil Ghanekar) (@NGhanekar) April 15, 2025
गुरुग्राम में सनसनी: मैं वेंटिलेटर पर थी और वो मेरे प्राइवेट पार्ट्स छू रहा था - एयर होस्टेस से रेप!
IPL इतिहास में पहली बार: पंजाब किंग्स ने रचा इतिहास, सबसे छोटे स्कोर का किया बचाव!
PBKS बनाम KKR मैच में सुनील नरेन की संदिग्ध हरकत, अंपायर ने रोका, वीडियो वायरल!
खाकी छोड़ राजनीति में: कौन हैं नुरुल होदा, जो थामेंगे मुकेश सहनी का हाथ?
जस्टिस बीआर गवई होंगे देश के अगले मुख्य न्यायाधीश!
रोमांचक जीत के बाद पंजाब किंग्स टॉप 4 में, 6 टीमों का सफर लगभग खत्म!
नेशनल हेराल्ड केस: सोनिया-राहुल पर निशाना? कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन!
यूपी के 14 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग का ताजा अपडेट
ईरान के अधिकारी निकले चोर! डील के दौरान जेब में डाल ली सोने की पेन
राहुल गांधी का मिशन गुजरात : 2 घंटे की बैठक में बना मास्टरप्लान