लखनऊ सुपर जायंट्स पर एकाना स्टेडियम में मिली जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थोड़ा निराश भी दिखे। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान जब महेंद्र सिंह धोनी को प्लेयर ऑफ द मैच करार दिया गया तो उन्होंने इस पर आपत्ति जाहिर की।
धोनी ने कहा कि वे सोच रहे थे कि उन्हें यह पुरस्कार क्यों दिया जा रहा है।
दरअसल, मैच के दौरान चेन्नई के गेंदबाज नूर अहमद ने 4 ओवर में महज 13 रन दिए, जिससे लखनऊ के बल्लेबाजों पर दबाव बना था। ऋषभ पंत भी उनकी लगातार सात गेंदों पर रन नहीं बना सके थे।
धोनी ने सलामी बल्लेबाज शेख रशीद की तारीफ करते हुए कहा कि अगर आप अच्छी शुरुआत करते हैं, और आप ऐसे खिलाड़ी हैं जो पारी के अंत तक खेल सकते हैं, तो आपको मौका मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि रशीद काफी सालों से उनके साथ हैं और इस साल नेट्स में पेसर और स्पिनर दोनों के खिलाफ़ बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं।
धोनी ने विकेट पर बात करते हुए कहा कि शायद उन्हें ऐसे विकेट पर खेलना चाहिए जो थोड़े बेहतर हों ताकि बल्लेबाजों को अपने शॉट खेलने का आत्मविश्वास मिले। वे डरपोक क्रिकेट नहीं खेलना चाहते।
उन्होंने कहा कि पहले छह ओवर में अश्विन पर बहुत ज्यादा दबाव डाला जा रहा था। उन्होंने बदलाव किए और अब यह बेहतर आक्रमण लग रहा है। एक गेंदबाजी इकाई के रूप में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में, वे और बेहतर कर सकते हैं।
चेन्नई ने सीजन की शुरूआत जीत के साथ की थी जब उन्होंने मुंबई को 4 विकेट से हराया था। लेकिन इसके बाद उन्हें बेंगलुरु, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब और कोलकाता से हार झेलनी पड़ी थी। आखिर प्लेऑफ की रेस में महत्वपूर्ण मुकाबले में उन्होंने लखनऊ को हरा दिया है।
वहीं, लखनऊ की यह लगातार तीन जीत के बाद पहली हार है। लखनऊ ने दिल्ली को हारकर सीजन की शुरूआत की थी। इसके बाद उन्होंने हैदराबाद को हरा दिया। पंजाब के खिलाफ भी वह मैच हार गए। लेकिन उसके बाद उन्होंने मुंबई, कोलकाता और गुजरात से लगातार तीन मैच जीत लिए। अब चेन्नई से उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
*The IMPACT player does it with MAX IMPACT 🤩
— IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2025
Shivam Dube 🤝 MS Dhoni with a match-winning partnership 💛@ChennaiIPL are 🔙 to winning ways 😎
Scorecard ▶ https://t.co/jHrifBlqQC #TATAIPL | #LSGvCSK pic.twitter.com/AI2hJkT9Dt
क्या अमित शाह ने भी कहा, नीतीश कुमार ही होंगे मुख्यमंत्री चेहरा? निशांत कुमार का चौंकाने वाला बयान!
क्रिकेट के भगवान नहीं, विनोद कांबली के लिए देवदूत बने सुनील गावस्कर
सिगरेट के पैसे पर सड़क पर जंग: दो लड़कों की मारपीट का वीडियो वायरल
क्या राजद और कांग्रेस में मुख्यमंत्री उम्मीदवार पर बनेगी एक राय? खरगे के आवास पर राहुल और तेजस्वी की बैठक शुरू
ऑरेंज कैप की दौड़ में श्रेयस अय्यर की एंट्री, नंबर 1 बनने के लिए बस इतने रनों की दरकार
पंजाब के गेंदबाजों का कहर! 95 रनों पर ढेर डिफेंडिंग चैंपियन, IPL इतिहास का सबसे छोटा लक्ष्य हुआ डिफेंड
सुनील नरेन का बल्ला अंपायर की पकड़ में, मैदान पर उतरने से रोका!
मुर्शिदाबाद हिंसा: क्या बता रहे हैं लोग, कैसे हैं हालात?
ट्रम्प का कनाडा पर रुख कायम, चीन से व्यापार वार्ता की पहल का आह्वान
सपा नेताओं की हिन्दू धर्म पर तीखी टिप्पणी: देवताओं को बताया शक्तिहीन, राणा सांगा को गद्दार