दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार को रोमांचक मुकाबला हुआ, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स को मुंबई इंडियंस के हाथों 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
करुण नायर ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार वापसी करते हुए 89 रनों की यादगार पारी खेली. हालांकि, अंतिम ओवरों में अविश्वसनीय बैटिंग कोलैप्स और लगातार तीन रन आउट के कारण सारा खेल बदल गया. यह दिल्ली की सीजन की पहली हार थी.
जीत के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने करुण नायर की बल्लेबाजी की सराहना की. उन्होंने लेग स्पिनर कर्ण शर्मा के साहस की भी तारीफ की, जिन्होंने छोटी बाउंड्री के बावजूद आक्रामक गेंदबाजी की. हार्दिक ने टीम की जुझारू भावना को सराहा और बताया कि कैसे हर खिलाड़ी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.
हार्दिक ने कहा, करुण शानदार बल्लेबाजी कर रहा था, एक समय लग रहा था कि मैच हाथ से निकल जाएगा. लेकिन कर्ण शर्मा ने छोटी बाउंड्री के बावजूद गेंद को फ्लाइट देकर बेहतरीन साहस दिखाया. हम कभी हारे नहीं, लगातार खुद से कहते रहे कि मैच में बने रहना है. सभी ने योगदान दिया और हम मौकों को भुना पाए.
कर्ण शर्मा ने दिल्ली की पारी के 18वें ओवर में 15 रन दिए. उस समय दिल्ली को अंतिम 12 गेंद पर 23 रनों की जरूरत थी, और उसके 7 विकेट गिर चुके थे.
बैटिंग क्रीज पर मौजूद आशुतोष ने बुमराह की पहली तीन गेंद पर 8 रन बटोरे, लेकिन फिर तीन गेदों पर तीन रन आउट ने सारी बाजी पलट दी.
बैटिंग ऑर्डर को लेकर हार्दिक ने बताया कि कुछ खिलाड़ियों को फॉर्म में लाने के लिए उन्हें ज्यादा गेंदें खेलने का मौका देना था. उन्होंने कहा कि दूसरी पारी में ओस ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और ऐसी परिस्थितियों में टिके रहना जरूरी था. उन्होंने कहा कि ऐसी जीत टीम का मनोबल बढ़ाती हैं और पूरे सीजन की दिशा बदल सकती हैं.
तिलक वर्मा के 33 गेंद में 59 और रियान रिकेलटन के 25 गेंद में 41 रन की पारी से मुंबई इंडियंस को मजबूती मिली. सूर्यकुमार यादव और नमन धीर ने भी उपयोगी पारियां खेलीं, जिसकी बदौलत टीम ने 20 ओवर में 205/5 का स्कोर खड़ा किया.
206 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की शुरुआत खराब रही. जेक फ्रेजर मैकगर्क बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर आउट हो गए. दिल्ली ने 11वें ओवर में एक विकेट पर 119 रन बना लिये थे.
दिल्ली की ओर से करुण नायर (40 गेंद 89 रन) के अलावा केवल अभिषेक पोरेल ही 33 रन बना सके. बाकी बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए. आखिरी में लगातार तीन रन आउट ने दिल्ली की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और टीम 19 ओवर में 193 रन पर ऑलआउट हो गई. आखिरी रन आउट मोहित शर्मा का हुआ, जिन्हें मिशेल सैंटनर ने डायरेक्ट हिट कर पवेलियन भेजा.
इस हार के साथ दिल्ली की चार मैचों की जीत का सिलसिला टूट गया और वह अब दूसरे स्थान पर है. मुंबई इंडियंस दो जीत और चार हार के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गई है.
👊 𝗕𝗔𝗔𝗭𝗜𝗚𝗔𝗥 𝗪𝗜𝗡 😉#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai #TATAIPL #DCvMI pic.twitter.com/O1yfMrzlzH
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 13, 2025
यूपी के 14 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग का ताजा अपडेट
सास-दामाद के भागने का CCTV आया सामने, कासगंज रेलवे स्टेशन पर दिखा राहुल
रॉकेट लैंड होते ही जेफ बेजोस ने मंगेतर को लगाया गले, ऐतिहासिक पल का वीडियो आया सामने
IPL इतिहास में पहली बार: पंजाब किंग्स ने रचा इतिहास, सबसे छोटे स्कोर का किया बचाव!
किसी के मोहरे मत बनो: वक्फ कानून पर हिंसा के बीच चिश्ती की नसीहत
माही मैजिक! ऐसे किया अब्दुल समद को रन आउट, किसी ने सोचा भी नहीं था!
अमित अंकल बोल कर गए हैं पापा बनेंगे सीएम : नीतीश कुमार के बेटे निशांत ने तोड़ी चुप्पी
PBKS vs KKR मैच में सुनील नरेन पर चीटिंग का शक, अंपायर ने रंगे हाथों पकड़ा, वीडियो वायरल!
रमनदीप सिंह का करिश्मा! बैक टू बैक अद्भुत कैच, देखकर सब रह गए दंग
ठुकरा के मेरा प्यार... चहल ने पलटा मैच, फैंस बोले - बीवी से धोखा खाए आदमी से पंगा मत लो!