रविवार रात दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स को सीजन की पहली हार का सामना करना पड़ा. मुंबई इंडियंस ने अंतिम ओवरों में शानदार वापसी करते हुए रोमांचक जीत दर्ज की.
कप्तान हार्दिक पांड्या की अगुवाई में मुंबई ने अंतिम ओवरों में दिल्ली की पारी को लड़खड़ा दिया. दिल्ली के तीन बल्लेबाज 19वें ओवर में रन आउट हो गए और टीम 12 रन से हार गई.
मुंबई के 206 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए करुण नायर (89) और अभिषेक पोरेल (33) ने 119 रन की साझेदारी कर दिल्ली को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था. लेकिन कर्ण शर्मा ने पोरेल, केएल राहुल (15) और ट्रिस्टन स्टब्स (1) को जल्दी आउट कर मैच का पासा पलट दिया.
मैच के बाद कमेंटेटर मुरली कार्तिक ने दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल से उनकी निराशा के बारे में पूछा और मजाकिया अंदाज में सवाल किया, आपके हिसाब से मैच कहां गया?
अक्षर ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, मुंबई के पास. इस जवाब पर अक्षर खुद भी हंस पड़े.
मैच हारने का कारण बताते हुए अक्षर ने मिडिल ऑर्डर की लापरवाह बल्लेबाजी को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा, मैच हमारी पकड़ में था. मिडिल ऑर्डर में कुछ खराब शॉट्स और सॉफ्ट डिसमिसल्स ने मैच का रुख बदल दिया. हर बार निचले क्रम पर निर्भर नहीं रह सकते.
अक्षर ने फील्डिंग में हुई चूकों को भी जिम्मेदार ठहराया, जिससे मुंबई 200 से ऊपर पहुंच गई. हालांकि उन्होंने अपनी स्पिन यूनिट की तारीफ की. उन्होंने कहा, अगर हम कैच पकड़ते तो उन्हें कम स्कोर पर रोक सकते थे. हमें अपनी तीनों स्पिनरों पर भरोसा है.
इस हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान से दूसरे स्थान पर खिसक गई है, जबकि मुंबई इंडियंस 7वें स्थान पर आ गई है. दिल्ली का अगला मुकाबला अब 16 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होगा.
Chad Axar Patel 😂😂pic.twitter.com/ebJkT2cBO0
— Ishan Joshi (@ishanjoshii) April 13, 2025
IPL 2025 के बीच श्रेयस अय्यर पर ICC की मेहरबानी, प्लेयर ऑफ द मंथ से सम्मानित!
प्रिंसिपल के गोबर लेपने के बाद, DUSU अध्यक्ष ने उनके ऑफिस में की गोबर की लिपाई!
जीत की खुशी में झूमी प्रीति जिंटा, डर के मारे कांप रही थीं पहले!
IPL इतिहास में पहली बार: पंजाब किंग्स ने डिफेंड किया सबसे छोटा स्कोर!
14 साल का वनवास खत्म: PM मोदी ने पहनाए नंगे पैर रहने वाले रामपाल कश्यप को जूते
मुर्शिदाबाद एक्शन का रिएक्शन, वाजपेयी के हवाले से राशिद अल्वी ने हिंसा को बताया वाजिब
अमित अंकल बोल कर गए हैं पापा बनेंगे सीएम : नीतीश कुमार के बेटे निशांत ने तोड़ी चुप्पी
बंगाल हिंसा: कांग्रेस नेता राशिद अल्वी का विवादित बयान, क्रिया की प्रतिक्रिया बताया
अमित अंकल बोलकर गए हैं, पापा फिर से CM बनेंगे : नीतीश कुमार के बेटे का वीडियो वायरल!
धोनी ने मैदान पर ही 4 लाख के कुत्ते को उठा कर पटका!