कोलकाता: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ कानून के विरोध में हुई हिंसा के बाद स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ममता सरकार पर स्थिति को संभालने में विफल रहने का आरोप लगाया है। भाजपा का कहना है कि कई हिंदू परिवार डर के मारे अपने घर छोड़कर भाग गए हैं। राज्यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस ने चेतावनी दी है कि कानून तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
इस मामले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता कुणाल घोष ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
घोष ने कहा कि उन्हें जानकारी मिल रही है कि मुर्शिदाबाद की हिंसा के पीछे एक बड़ी साजिश थी। उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों के कुछ हिस्सों, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक हिस्से और दो या तीन राजनीतिक दलों के एक हिस्से को इस साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया है।
उनके अनुसार, बीएसएफ की एक टुकड़ी की मदद से सीमा में सेंध लगाई गई, जिससे कुछ उपद्रवी अंदर आए और अराजकता फैलाई। बाद में उन्हें वापस जाने के लिए सुरक्षित रास्ता दिया गया। घोष ने इस मामले की उचित जांच की मांग की है।
घोष ने आगे कहा कि स्थानीय लोगों को कोई जाना-पहचाना चेहरा नहीं मिला है। उन्होंने सवाल उठाया कि मास्टरमाइंड कौन हैं और वे कहां से आए और कहां गए? उनका आरोप है कि बीएसएफ की मदद से पश्चिम बंगाल को बदनाम करने और कुछ गलत काम करने की गहरी साजिश रची गई है, ताकि भाजपा और विपक्ष अपने राजनीतिक फायदे के लिए उन गलत कामों का इस्तेमाल कर सकें।
घोष ने भाजपा पर हिंसा भड़काने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास यहां कोई मुद्दा नहीं है और वे मुर्शिदाबाद के नाम पर दूसरे राज्यों की तस्वीरें इस्तेमाल कर रहे हैं ताकि बंगाल के लोगों को भड़काया जा सके। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में उनकी राज्य सरकार और पार्टी इस साजिश का मुकाबला करने और स्थिति को सामान्य बनाए रखने की पूरी कोशिश कर रही है।
*#WATCH | Kolkata, West Bengal | TMC leader Kunal Ghosh says, We are receiving some inputs that there was a larger conspiracy behind those incidents (Murshidabad violence). Some sections of central agencies, a section of BSF and a section of two or three political parties were… pic.twitter.com/YLfbjkYfaf
— ANI (@ANI) April 13, 2025
मुर्शिदाबाद हिंसा: मारे गए मुस्लिम, होश संभालें - AIMPLB का कड़ा बयान
CID: नई चमक, नया जोश, पर क्या नए ACP ले पाएंगे प्रद्युमन की जगह?
जगन्नाथ मंदिर में दिखा अद्भुत दृश्य: ध्वज लेकर आकाश में गरुड़, शुभ या अशुभ संकेत?
गजब! जापानी राजदूत को भाया लिट्टी चोखा, बोले - गजब स्वाद बा!
धोनी ने रोबोट डॉग को लिटा दिया जमीन पर, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ वीडियो!
मुसलमानों में बाबर का DNA, तो तुम्हारे अंदर किसका...? - सांसद रामजी लाल सुमन का विवादित बयान
मुसलमान में बाबर का डीएनए तो तुममें किसका? रामजीलाल सुमन का नया विवादित बयान
लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में भीषण आग, 200 मरीज बचाए गए, डिप्टी CM पहुंचे
तेरा हाल सौरभ जैसा कर दूंगी! - अयोध्या में नीले ड्रम का खौफ!
14 साल का वनवास खत्म: PM मोदी ने पहनाए नंगे पैर रहने वाले रामपाल कश्यप को जूते