मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल में हाल ही में हुई हिंसा में सिर्फ हिन्दुओं की दुकानों को निशाना बनाया गया। मुस्लिमों की दुकानें सुरक्षित रहीं। हिंसा के बाद मौके पर पहुँची सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) पर इस्लामी कट्टरपंथियों ने पेट्रोल बम और पत्थरों से हमला किया। डर के मारे बड़ी संख्या में हिन्दू मुर्शिदाबाद से पलायन करने को मजबूर हैं।
एक हिंदू पीड़ित ने बताया कि इस्लामी भीड़ अचानक आई और उनकी दुकान पर हमला बोल दिया। भीड़ में शामिल लोग चिल्ला रहे थे कि वे किसी भी हिन्दू को इस इलाके में रहने नहीं देंगे। उन्होंने दुकान का सामान लूट लिया और फर्नीचर में आग लगा दी। पीड़ित ने स्पष्ट रूप से बताया कि बाजार में मौजूद किसी भी मुस्लिम की दुकान को कोई नुकसान नहीं पहुँचाया गया।
एक अन्य पीड़ित ने बताया कि हिंसा के दौरान देसी बम भी चलाए गए। बीएसएफ के आने के बाद हिन्दू अपने नुकसान का आकलन कर रहे हैं। लगभग 500 हिन्दू गंगा नदी पार करके मुर्शिदाबाद से मालदा चले गए हैं, जहाँ उन्होंने एक स्कूल में शरण ली है।
पलायन कर चुके एक पीड़ित ने बताया कि इस्लामी भीड़ ने हिंसा के दौरान हिन्दू घरों को आग लगाई और महिलाओं के साथ छेड़खानी की। एक अन्य पीड़ित ने बताया कि उनके घर में इस्लामी भीड़ हथियार लहराती हुई घुसी और पुरुषों को पीटने लगी, जिसके बाद वो किसी तरह भागने में सफल रहे।
मुर्शिदाबाद में तैनात बीएसएफ के डीआईजी ने बताया कि भीड़ ने उन पर पेट्रोल बम और पत्थर चलाए। हालाँकि, कोई भी सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ, लेकिन कुछ को मामूली चोटें आईं। डीआईजी ने जोर देकर कहा कि हमलावर वही लोग थे जिन्होंने पहले हिंसा की शुरुआत की थी।
इस बीच, पश्चिम बंगाल की टीएमसी सरकार हिंसा रोकने में विफल रहने के बाद अब बीएसएफ को ही दोषी ठहरा रही है। टीएमसी नेता कुणाल घोष ने दावा किया है कि बीएसएफ ने घुसपैठियों को इस इलाके में घुसाया ताकि वे हिंसा करें और राज्य सरकार के लिए समस्याएँ खड़ी हों। उन्होंने यह भी दावा किया कि हिंसा का नेतृत्व बाहर से आए लोगों ने किया, जो अब गायब हो गए हैं।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार (11 अप्रैल, 2025) को मुर्शिदाबाद में इस्लामी भीड़ ने वक्फ कानून के विरोध के नाम पर हिंसा शुरू की थी, जिसमें 3 लोगों की जान चली गई। इसके बाद कोलकाता हाई कोर्ट ने केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया था।
*#WATCH | Malda, West Bengal: The families affected in the Murshidabad violence were shifted to a shelter home in Malda district pic.twitter.com/rl4Lu8lFeJ
— ANI (@ANI) April 13, 2025
जशपुर में ईसाई आदिवासी महासभा की रैली: धर्मांतरण के आरोपों को नकारा, साज़िश का आरोप
रमनदीप का हैरतअंगेज कैच, श्रेयस अय्यर 9 साल बाद हुए शून्य पर आउट!
PSL में छाया विराट कोहली का जादू, पाकिस्तानी फैन की जर्सी ने मचाया तहलका!
सपा नेताओं की हिन्दू धर्म पर तीखी टिप्पणी: देवताओं को बताया शक्तिहीन, राणा सांगा को गद्दार
शराब पीने का अनोखा तरीका: दादा जी के लॉजिक ने हिला डाला इंटरनेट!
उड़ते पक्षी के पेट से निकली ईल मछली, देखकर लोग हुए हक्के-बक्के!
भूतनी का डर: जाट से बचकर अब रेड 2 से होगी टक्कर!
हमसे रेप करवा लो, पति-बच्चों को छोड़ देंगे! - मुर्शिदाबाद से भागने को मजबूर हिन्दू महिलाओं की दर्दनाक आपबीती
दादाजी का अनोखा तर्क: इस तरह पिएंगे शराब, तो रहेंगे आबाद!
किसी के मोहरे मत बनो: वक्फ कानून पर हिंसा के बीच चिश्ती की नसीहत