पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा सहित कई स्थानों पर वक्फ संशोधन कानून के विरोध में हिंसक घटनाएं हो रही हैं। वहीं, मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में सरकारी जमीन पर चल रहे एक मदरसे को उसके संचालक ने खुद ही गिरा दिया।
पन्ना में पिछले 30 सालों से एक अवैध मदरसा चल रहा था। वक्फ संशोधन कानून बनने के बाद वक्फ बोर्ड के जिला अध्यक्ष अब्दुल हमीद उर्फ बाती और सलीम खान ने इसकी शिकायत की। स्थानीय सांसद वीडी शर्मा का नाम भी शिकायतकर्ताओं में बताया जा रहा है।
प्रशासन ने मदरसे के संचालकों को नोटिस जारी किया था जिसके बाद उन्होंने स्वयं ही मजदूर और बुलडोजर मंगवाकर शनिवार (12 अप्रैल, 2025) को मदरसे को तोड़ना शुरू कर दिया। इसका वीडियो भी सामने आया है।
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, शिकायत मिलने के बाद मदरसे को नोटिस भेजा गया था और कार्रवाई की तैयारी की जा रही थी। लेकिन प्रशासन के हस्तक्षेप से पहले ही संचालकों ने खुद बुलडोजर बुलाकर निर्माण ध्वस्त कर दिया।
मदरसे के संचालक अब्दुल रऊफ कादरी ने दावा किया कि उन्हें शुरू से ही स्थानीय ग्राम पंचायत की अनुमति थी, लेकिन क्षेत्र अब नगर निगम के दायरे में आता है इसलिए निर्माण को अवैध करार दिया गया। उनका कहना है कि यह मामला लंबे समय से कोर्ट में चल रहा था, लेकिन हाल के कानूनी बदलावों के बाद मदरसा तोड़ना पड़ा।
इस बीच, उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने वक्फ संशोधन कानून के समर्थन में हरिद्वार स्थित पिरान कलियर शरीफ दरगाह में चादर चढ़ाई।
चादर चढ़ाने के बाद शादाब शम्स ने इस कानून को मुस्लिमों के हक में बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपना वादा पूरा किया है और वक्फ संशोधन विधेयक अब एक अधिनियम है। अब गरीब मुसलमानों के अच्छे दिन आने वाले हैं।
उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक मुसलमान विरोध कर गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं, और लोग सरकार का शुक्रिया अदा कर रहे हैं। शम्स ने कहा कि सरकार सकारात्मक तरीके से आगे बढ़ रही है और आने वाला वक्त मुसलमानों के लिए बेहतर होगा।
शादाब शम्स ने वक्फ कानून के फायदे गिनाते हुए कहा कि वक्फ की जमीनों पर बेहतर यूनिवर्सिटी, अस्पताल और स्कूल-कॉलेज होंगे। बेघर मुसलमानों को वक्फ की जमीनों पर घर दिए जाएंगे। 75 सालों में जो नहीं हुआ, वो अब होगा।
*मध्यप्रदेश के पन्ना में अवैध मदरसे के खिलाफ प्रशासन सख्त, प्रशासन ने दिया 3 दिन का अल्टीमेटम — अब कोई रियायत नहीं..!#PannaNews #IllegalMadrasa #WaqfJihad #LandJihad #BreakingNews #MP pic.twitter.com/9FFoqBXEMo
— Sudarshan News (@SudarshanNewsTV) April 12, 2025
राहुल गांधी का बदला अंदाज़: क्या नाराज़ फूफा बन गए?
शरीयत संविधान से ऊपर: झारखंड मंत्री हफीजुल हसन अंसारी के बयान से मचा बवाल
युवक ने कार से तीन लोगों को कुचला, फिर सड़क पर लगाने लगा धार्मिक नारे!
धोनी का रन आउट तुक्का ! पूर्व क्रिकेटर ने बताया किस्मत का खेल
हर शहर में 8-10 मौतें हों: कांग्रेस नेता का भड़काऊ बयान, गिरफ्तारी
13 शादियां, जहरीली खीर और लूट: हरदोई में लुटेरी दुल्हनों का पर्दाफाश
90 के दशक के लौंडे : शोएब अख्तर ने हफीज को PSL में जमकर धोया
बेंगलुरु एयरपोर्ट पर हिंदी हटने से सोशल मीडिया पर उबाल, KIA ने दी सफाई
मान गया बेटा: ठग को किशोरी ने ऐसे सिखाया सबक, वीडियो देख दंग रह गए लोग
IPL 2025: पंजाब किंग्स को तगड़ा झटका, धाकड़ गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन पूरे सीजन से बाहर!