तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन. रवि एक नए विवाद में फंस गए हैं. आरोप है कि उन्होंने एक समारोह में छात्रों से जय श्री राम का नारा लगाने को कहा. इस घटना के बाद सत्तारूढ़ सरकार के नेताओं और शैक्षणिक निकायों ने उनकी कड़ी निंदा की है.
एक शैक्षणिक निकाय ने तो यहां तक कह दिया है कि राज्यपाल को उनके पद से हटा देना चाहिए. एसपीसीएसएस-टीएन (स्टेट प्लेटफॉर्म फॉर कॉमन स्कूल सिस्टम - तमिलनाडु) नामक गैर-लाभकारी संगठन ने एक बयान जारी कर कहा कि आर.एन. रवि ने राज्यपाल पद की शपथ का उल्लंघन किया है. संगठन का कहना है कि उन्होंने संविधान का पालन नहीं किया और उसके आदर्शों तथा संस्थाओं का सम्मान करने में विफल रहे. संगठन ने मांग की है कि आर.एन. रवि को भारत के संविधान के अनुच्छेद 159 का जानबूझकर उल्लंघन करने के लिए तत्काल प्रभाव से तमिलनाडु के राज्यपाल के पद से हटाया जाए.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशिकांत सेंथिल ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में राज्यपाल का मजाक उड़ाते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा फटकार लगाए जाने और राज्य सरकार द्वारा रोके जाने के बाद, अब वे सिस्टम को परेशान करने के लिए छात्रों से जय श्री राम के नारे लगवाने जैसे हथकंडे अपना रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि राज्यपाल स्पष्ट रूप से हताश हैं और यह संदेश दे रहे हैं कि भले ही अदालतें उनके खिलाफ फैसला सुनाएं, वे अपने एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए दूसरे तरीके ढूंढ लेंगे.
गौरतलब है कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने राज्यपाल आर.एन. रवि के 10 प्रमुख विधेयकों को मंजूरी न देने के फैसले को अवैध और मनमाना करार दिया था. कोर्ट ने कहा था कि राज्यपाल ने सद्भावना से काम नहीं किया. कोर्ट ने यह भी कहा था कि विधेयकों को राज्यपाल के समक्ष दूसरी बार पेश किए जाने की तारीख से मंजूरी प्राप्त माना जाएगा.
यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब राज्यपाल आर.एन. रवि मदुरै के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे. आरोप है कि इसी दौरान उन्होंने छात्रों से जय श्री राम के नारे लगवाए. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसके बाद से उनकी आलोचना हो रही है. तमिलनाडु राज्य सरकार के नेताओं के साथ-साथ कई एकेडमिक संस्थाओं ने भी राज्यपाल के इस कृत्य पर सवाल उठाए हैं.
After being slammed by the Supreme Court and blocked by the State Government, he s now resorting to stunts like making students chant ‘Jai Shri Ram’ just to irritate the system. Clearly frustrated, he’s sending a message that “Even if the courts rule against me, I will find other… pic.twitter.com/qSxIL1NQje
— Sasikanth Senthil (@s_kanth) April 13, 2025
हार के बाद भी संजीव गोयनका का कूल अंदाज, पंत के साथ वायरल हुई तस्वीर
धोनी के रन आउट पर उथप्पा का विवादास्पद बयान: ये सिर्फ तुक्का था!
लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में भीषण आग, मरीजों को सुरक्षित निकाला गया, सीएम योगी ने लिया संज्ञान
धोनी रिव्यू सिस्टम से आउट हुए पूरन, CSK की जीत में बना टर्निंग पॉइंट
गली में प्यार: लड़के ने लड़की को गोद में उठाया, ऊपर से आई चप्पल!
मंत्री के विवादास्पद बयान से झारखंड में बवाल, भाजपा नेताओं ने निकाली भड़ास
राजस्थान कांग्रेस का बड़ा फेरबदल: 10 नई जिला कांग्रेस कमेटियां गठित, यहां देखें पूरी सूची
बिहार की राजनीति: CM का चेहरा कौन? तेजस्वी यादव का बड़ा खुलासा!
राहुल गांधी के सहयोगी हफीजुल अंसारी का विवादित बयान: संविधान से पहले शरीयत
प्लीज जानू, घर लौट आओ : पत्नी के आंसुओं ने किया सबको भावुक