मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल में वक्फ एक्ट को लेकर भड़की हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई है। इस बीच, बहरामपुर से तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद और पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान अपनी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं।
दरअसल, मुर्शिदाबाद में हिंसा के बीच यूसुफ पठान ने अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं। इन तस्वीरों में वे आराम से चाय का लुत्फ उठाते हुए दिख रहे हैं।
लोगों को यूसुफ पठान का यह रवैया बिल्कुल पसंद नहीं आया और उन्होंने तुरंत उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
दो दिन पहले यूसुफ पठान ने इंस्टाग्राम पर तीन तस्वीरें पोस्ट की थीं, जिनके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा था, आरामदेह दोपहर, बढ़िया चाय और शांत माहौल। बस इस पल का आनंद ले रहा हूं।
एक यूजर ने कमेंट करते हुए पूछा, क्या आपको कोई शर्म है?
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी इस मुद्दे पर TMC सांसद पर हमला बोला है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, बंगाल जल रहा है। हाईकोर्ट ने कहा है कि वह अपनी आंखें बंद नहीं रख सकता और उसने केंद्रीय बलों को तैनात किया है। ममता बनर्जी राज्य द्वारा संरक्षित हिंसा को बढ़ावा दे रही हैं, जबकि पुलिस चुप है। इस बीच, यूसुफ पठान-सांसद चाय की चुस्की ले रहे हैं। यह TMC है।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने भी यूसुफ पठान की पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि TMC सांसद की यह तस्वीर स्पष्ट रूप से दर्शाती है कि एक तरफ बंगाल में हिंदुओं के खिलाफ लक्षित हिंसा ममता बनर्जी द्वारा की जा रही है और दूसरी तरफ सांसद मौज-मस्ती कर रहे हैं। इससे यह स्पष्ट होता है कि TMC हिंदुओं से नफरत करती है और यह पूरी हिंसा पूर्व नियोजित है।
हालांकि, यूसुफ पठान ने अभी तक इन आलोचनाओं पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
गौरतलब है कि पिछले साल के आम चुनाव में यूसुफ पठान ने बहरामपुर से पांच बार के सांसद रहे अधीर रंजन चौधरी को हराया था। बहरामपुर सीट को कांग्रेस का गढ़ माना जाता था।
Bengal is burning
— Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) April 13, 2025
HC has said it can’t keep eyes closed and deployed centra forces
Mamata Banerjee is encouraging such state protected violence as Police stays silent!
Meanwhile Yusuf Pathan - MP sips tea and soaks in the moment as Hindus get slaughtered…
This is TMC pic.twitter.com/P1Yr7MYjAM
दिल्ली-मुंबई मैच में बवाल! दर्शकों में चले लात-घूंसे, महिला फैन ने फाड़ी टी-शर्ट
कांग्रेस ने संविधान की ऐसी-तैसी कर दी? पीएम मोदी का तीखा हमला
बेंगलुरु में तेज रफ्तार टैंकर का कहर, ओवरटेक बना हादसे का कारण
आईसीसी महिला विश्व कप क्वालिफायर: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी!
मुझे अवॉर्ड क्यों? प्लेयर ऑफ द मैच बनने पर बोले धोनी
27 करोड़ मिलने के बाद पहला अर्धशतक, फिर भी ऋषभ पंत पर सवालों की बौछार!
धोनी ने नहीं लिया DRS तो मैदान पर अड़ गया 24 साल का खिलाड़ी, थाला को कर दिया गलत साबित
DC vs MI मैच में फैंस का बवाल, महिला ने बरसाए थप्पड़!
कयामत का मंजर: आसमान से गिरी बिजली, कांप उठी रूह!
रोहित को कप्तान बनाओ! नीता अंबानी से फैन की गुहार, मिला ये जवाब