प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के हिसार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस को संविधान का भक्षक बताते हुए कहा कि उसने वोटबैंक की राजनीति के लिए बाबा साहेब अंबेडकर के बनाए संविधान की धज्जियां उड़ा दीं।
डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर हिसार पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने हिसार-अयोध्या फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई और टर्मिनल का शिलान्यास भी किया। इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा के धाकड़ लोग ने मेरा राम राम।
प्रधानमंत्री ने वक्फ कानून में किए गए संशोधन को लेकर कांग्रेस को घेरा और सवाल किया कि क्या सिर्फ वोट पाने के लिए कांग्रेस को संविधान से खेलने का हक है? उन्होंने कहा कि आजाद भारत में संतुलित वक्फ कानून था, लेकिन कांग्रेस ने वोट के लालच में उसमें संशोधन कर दिया, जिससे बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान की ईसी-तैसी कर दी गई।
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने देश में SC, ST और OBC को दूसरे दर्जे का नागरिक माना। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेता स्विमिंग पूल जैसी सुख-सुविधाओं का आनंद लेते थे, जबकि गांवों में हर 100 घरों में से केवल 16 घरों में ही पाइप से पानी की सुविधा थी, जिससे सबसे ज़्यादा प्रभावित SC, ST और OBC थे। उन्होंने कहा कि जो लोग आज गली-गली में भाषण दे रहे हैं, वे कम से कम SC, ST और OBC भाइयों के घर तक पानी तो पहुंचा देते।
प्रधानमंत्री ने कटाक्ष करते हुए कहा कि वक्फ के नाम पर देश में लाखों हेक्टेयर जमीन है, लेकिन उसका सही उपयोग नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि अगर ईमानदारी से उस जमीन का उपयोग होता, तो मुस्लिम भाइयों को पंचर नहीं बनाना पड़ता। कांग्रेस ने मुसलमानों को भी सिर्फ वोटबैंक बना कर छोड़ दिया है।
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस द्वारा बाबा साहेब को दो बार चुनाव हराने की भी याद दिलाई और कहा कि कांग्रेस ने न सिर्फ बाबा साहेब को दो बार हराकर अपमानित किया, बल्कि उनके विचारों को खत्म करने की हर कोशिश की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस वोट के लिए जातियों और धर्मों को लड़वाने का काम कर रही है।
*#WATCH हिसार, हरियाणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ... कांग्रेस ने देश में SC, ST और OBC को दूसरे दर्जे का नागरिक माना। जबकि कांग्रेस के नेता स्विमिंग पूल जैसी सुख-सुविधाओं का आनंद लेते थे, गांवों में हर 100 घरों में से केवल 16 घरों में ही पाइप से पानी की सुविधा थी और सबसे… pic.twitter.com/U5FNpUBdnQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 14, 2025
चुनाव से पहले बिहार की जनता ने तेजस्वी को माना मुख्यमंत्री, RJD और कांग्रेस बैठक के बाद नेता का दावा
रमनदीप का तूफानी कैच: पलटा मैच का रुख, हर कोई रह गया दंग!
युवक ने कार से तीन लोगों को कुचला, फिर सड़क पर लगाने लगा धार्मिक नारे!
धोनी का हैरतअंगेज रन-आउट: उथप्पा ने बताया तुक्का !
जीत की खुशी में झूमी प्रीति जिंटा, डर के मारे कांप रही थीं पहले!
लॉस एंजिल्स में दुनिया की पहली स्पर्म रेस , हाई-टेक कैमरों से रोमांच
मध्य प्रदेश में कामधेनु योजना लागू, दूध उत्पादन 20% तक बढ़ाने का लक्ष्य
बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सूर्यकुमार यादव कप्तान, अक्षर पटेल उपकप्तान!
मुसलमानों में बाबर का DNA, तो तुम्हारे अंदर किसका...? - सांसद रामजी लाल सुमन का विवादित बयान
संकट में विनोद कांबली के लिए मसीहा बने गावस्कर, हर महीने मिलेगी आर्थिक मदद!