चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के 30वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान ऋषभ पंत ने आखिरकार अर्धशतक जड़ा। यह इस सीजन में उनका पहला अर्धशतक है।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस सीजन की नीलामी में उन्हें 27 करोड़ रुपये में खरीदा था, जिसके साथ वह आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। LSG ने उन्हें टीम का नया कप्तान भी घोषित किया।
हालांकि, पिछले मैचों में उनका बल्ला शांत रहा। CSK के खिलाफ उन्होंने 49 गेंदों में 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 63 रन बनाए।
इसके बावजूद, फैंस उनके प्रदर्शन से खुश नहीं हैं और सोशल मीडिया पर अपनी निराशा व्यक्त कर रहे हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच से पहले, LSG के कप्तान ऋषभ पंत पिछले 6 मैचों में बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे। उन्होंने उन मैचों में केवल 40 रन ही बनाए थे।
अर्धशतकीय पारी खेलने के बावजूद फैंस सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।
चेन्नई के खिलाफ ऋषभ पंत की अर्धशतकीय पारी की बदौलत LSG ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 166 रन का स्कोर बनाया।
हालांकि, उनकी 128.57 की स्ट्राइक रेट से फैंस काफी निराश थे। सोशल मीडिया पर सवाल उठ रहे हैं।
एक फैन ने यहां तक लिख दिया कि एमएस धोनी ने अपने गेंदबाजों से ऋषभ पंत का विकेट न लेने को कहा और जानबूझकर उनका कैच भी छोड़ा ताकि CSK खेल में बनी रहे।
इससे पहले गुजरात टाइटंस के खिलाफ पंत ओपनिंग करने उतरे थे, लेकिन वहां भी उन्होंने निराश किया। वह 18 गेंदों में केवल 21 रन बनाकर आउट हो गए।
ऋषभ पंत तीन साल बाद बतौर ओपनर बल्लेबाजी करने क्रीज पर उतरे थे। इससे पहले 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में नेपियर में उन्होंने टी-20 मैच में ओपनिंग की थी।
टी20 में बतौर ओपनर उन्होंने 21 इनिंग में 32.2 की औसत और 161.21 की स्ट्राइक रेट से एक शतक और पांच अर्धशतक के साथ 644 रन बनाए हैं। लेकिन तीन साल बाद बतौर ओपनर उनकी वापसी अच्छी नहीं रही।
*Sanjiv Goenka ji watching Rishabh Pant test knock be like 🤣#LSGvsCSK #RishabhPant #CSKvLSG pic.twitter.com/OdacMQ7zu1
— Ashutosh Srivastava (@Sri_Ashutosh008) April 14, 2025
जब मिला था तो सुन रहा था आपको, शतक मार कर बोला प्रियांश!
क्या अमित शाह ने भी कहा, नीतीश कुमार ही होंगे मुख्यमंत्री चेहरा? निशांत कुमार का चौंकाने वाला बयान!
अमित अंकल बोल कर गए हैं पापा बनेंगे सीएम : नीतीश कुमार के बेटे निशांत ने तोड़ी चुप्पी
रहाणे की एक चूक से डूबी KKR, रघुवंशी भी रहे गुनहगार! जीता मैच हारी केकेआर
बेंगलुरु: मस्जिद के बाहर बुर्का पहनी महिला को तालिबानी सजा, भीड़ ने डंडों से पीटा
ससुराल में मौज-मस्ती? मैक्सवेल फिर फ्लॉप, फैंस ने उड़ाया मजाक!
अक्षय कुमार की केसरी 2 का पहला रिव्यू आया सामने, जानिए कैसी है कोर्ट रूम ड्रामा
प्रीति जिंटा संग खेलने वाला 80 लाख का खिलाड़ी, शाहरुख की टीम पर हुआ मेहरबान!
फास्टैग विवाद: महिला ने टोल कर्मी को 4 सेकंड में जड़े 7 थप्पड़, गला दबाया, सिर टेबल पर पटका!
पंजाब की रोमांचक जीत: खुशी से झूमीं मालकिन प्रीति जिंटा, सोशल मीडिया पर फैंस हुए दीवाने