हापुड़ के छिजारसी टोल प्लाजा पर रविवार सुबह एक चौंकाने वाली घटना सामने आई. एक महिला ने टोल बूथ ऑपरेटर पर हिंसक हमला किया. सीसीटीवी फुटेज में महिला को लगातार 4 सेकंड में लगभग 7 बार थप्पड़ मारते हुए देखा गया है.
सुबह करीब 8:30 बजे यह घटना घटी. महिला की गाड़ी को अपर्याप्त FASTag बैलेंस के कारण रोका गया था. टोल कर्मचारियों के अनुसार, HR40J6483 नंबर की गाड़ी गाजियाबाद से आ रही थी. उसमें दो पुरुष और दो महिलाएं सवार थीं.
FASTag स्कैनर ने कम बैलेंस दिखाया, जिसके बाद बूथ अटेंडेंट ने समूह से सरकारी नियमों के अनुसार जुर्माना सहित टोल शुल्क का भुगतान करने के लिए कहा. इस बात से नाराज़ होकर, कार में सवार महिलाओं में से एक बाहर निकली, बूथ में घुसी और ऑपरेटर पर हमला करना शुरू कर दिया.
CCTV फुटेज में महिला को ऑपरेटर को बार-बार थप्पड़ मारते, उसका गला घोंटने की कोशिश करते और उसका सिर टेबल पर पटकते हुए दिखाया गया है. बताया जा रहा है कि दो पुरुष यात्रियों ने भी टोल कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया.
टोल प्लाजा पर काम करने वाले कर्मचारी अवनीश सिंह ने कहा कि टोल देने का एक साधारण अनुरोध हिंसक हमले में बदल गया. महिला बूथ में घुस गई और उनके कर्मचारियों को बेरहमी से पीटा. यह अस्वीकार्य है.
पुलिस ने वाहन की पहचान कर ली है और महिला का पता लगाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं. पिलखुवा थाने के एसएचओ पटनीश यादव ने बताया कि भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) की धारा 115(2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) और 351 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
इस घटना ने टोल कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं फिर से जगा दी हैं. उन्हें अक्सर वाहन चालकों के गुस्से का सामना करना पड़ता है. यह याद रखना ज़रूरी है कि छिजारसी टोल प्लाजा पर यह पहली ऐसी घटना नहीं है.
जून 2024 में, टोल देने के लिए कहे जाने से नाराज़ एक बुलडोजर चालक ने अपने वाहन को दो बूथों में घुसा दिया और टोल कर्मचारियों को कुचलने का प्रयास किया था. उस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था, जिससे लोगों में गुस्सा फैल गया था.
यह घटना सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है. कई लोग सड़क पर होने वाली हिंसा और गुस्से के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
*हापुड़ के छिजारसी टोल प्लाजा पर महिला ने टोल बूथ में घुसकर टोल कर्मी को चार सेकंड में सात थप्पड़ जड़ दिए। उत्तर प्रदेश की पुलिस हो या यहाँ की महिला थप्पड़ मारने में इनका कोई मुकाबला नहीं है pic.twitter.com/Wj6SOy5K7C
— NCMIndia Council For Men Affairs (@NCMIndiaa) April 13, 2025
नए टू-व्हीलर के साथ 2 हेलमेट और सड़कों पर 3 फीट की दीवारें, गडकरी का नया मास्टर प्लान
मुश्किलों में वाड्रा: प्रियंका बनीं सहारा, ED दफ्तर में घंटों किया इंतजार
नदी में रील बनाते समय महिला का दर्दनाक अंत!
नहीं थम रहा गोबर लेप विवाद: डीयू छात्रसंघ अध्यक्ष ने प्राचार्य के दफ्तर को पोता
नासिक में दरगाह के पास अवैध निर्माण हटाने पर झड़प, 21 पुलिसकर्मी घायल
IPL: 13 पारियों में सिर्फ 65 रन, 5 का औसत, फिर भी टीम में बने हुए!
क्या ममता बंगाल को बांग्लादेश और राहुल-तेजस्वी बिहार को बंगाल बनाना चाहते हैं?
धोनी को भी लगी चोट! क्या अगले मैच में नहीं खेलेंगे माही?
दुल्हन को चढ़ा गुस्सा, दूल्हे को स्टेज पर ही जड़ा थप्पड़!
लालू यादव: राजनीति में अपंग, परिवार में बेकार? - तेजस्वी पर नीरज कुमार का तीखा हमला