नासिक, महाराष्ट्र में सतपीर दरगाह के आसपास बने अवैध ढांचे पर बुलडोजर चलाया गया है। अब तक लगभग 90 प्रतिशत अनधिकृत ढांचे को ढहा दिया गया है।
इससे पहले, जब अधिकारी बुलडोजर लेकर पहुंचे, तो भारी हंगामा हुआ, जिसके कारण पुलिस और भीड़ के बीच झड़प हो गई। इस झड़प में करीब 21 पुलिस वाले घायल हुए हैं और मामले में 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
15 अप्रैल की रात नासिक में पुलिस और भीड़ के बीच झड़प तब हुई जब अधिकारी शहर के काठे गली इलाके में दशकों पुरानी सतपीर दरगाह के आसपास बने अवैध ढांचे को गिराने के लिए पहुंचे थे।
बड़ी संख्या में निगम के कर्मचारी और पुलिस ने जगह को घेर रखा था। तोड़फोड़ से नाराज़ प्रदर्शनकारियों की सरकारी कर्मचारियों से बहस हो गई, जो कुछ ही समय में झड़प में बदल गई।
नासिक के DCP किरण कुमार चव्हाण ने बताया कि दरगाह के ट्रस्टी और स्थानीय नागरिक निर्माण हटाने पर सहमत हो गए थे। इसी के तहत 15 अप्रैल की रात 11 बजे सभी इकट्ठा हुए थे। इसी दौरान उस्मानिया चौक की ओर से भीड़ आई और अफरा-तफरी मच गई। ट्रस्टी और अधिकारियों ने भीड़ को समझाने की कोशिश की, लेकिन भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया।
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और हल्का लाठीचार्ज किया। पत्थरबाज़ी में 21 पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आईं हैं। हिंसा के सिलसिले में अब तक 15 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है और भीड़ द्वारा इस्तेमाल किए गए 57 दोपहिया वाहन ज़ब्त किए गए हैं।
16 अप्रैल को सुबह लगभग 5.30 बजे दो जेसीबी मशीनों की मदद से अवैध संरचना को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू हुई। अब तक करीब 90 प्रतिशत अनधिकृत ढांचे को ढहा दिया गया है और नगर निगम की गाड़ियों से मलबा तेज़ी से हटाया जा रहा है।
काठे गली क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात है। प्रशासन ने व्यवस्था बनाए रखने के लिए ट्रांसपोर्ट का रास्ता बदलकर भाभा नगर की तरफ़ कर दिया है। नासिक नगर निगम ने दरगाह के आसपास बनी संरचना को खाली करने के लिए पहले ही 15 दिन का नोटिस जारी कर दिया था।
#WATCH | DCP Kirankumar Chavan says, High Court had directed the removal of Saat Peer Baba Dargah. As per that direction, the Trustee of the dargah and residents decided that they themselves would remove the dargah. So, in preparation, people and Trustees came here late last… https://t.co/Jx2gDAHjMi pic.twitter.com/YvJ3jpnXVD
— ANI (@ANI) April 16, 2025
बेटी की शादी में पुष्पा बने अरविंद केजरीवाल, पत्नी संग लगाए ठुमके!
CSK के लिए बेबी एबी बनेंगे तारणहार, SA20 में मचा चुके हैं तहलका!
डेविड के अर्धशतक के बावजूद पंजाब के गेंदबाजों ने बेंगलुरु को 95 रन पर रोका
यमन के रास इसा बंदरगाह पर अमेरिकी हमले, भीषण आग से मानवीय संकट गहराया
तेजस्वी को लॉलीपॉप! महागठबंधन में एकता पर मांझी का तंज
CSK में अचानक एंट्री: 81 मैचों में 123 छक्के लगाने वाला तूफानी बल्लेबाज शामिल!
अरविंद केजरीवाल ने बेटी की शादी में जमकर लगाए ठुमके, जानिए कौन हैं दामाद संभव जैन?
14 आतंकी हमले, 33 FIR, 10 लुकआउट नोटिस और 5 लाख का इनाम: US में गिरफ्तार मोस्ट वांटेड हैप्पी पासिया कौन है?
यमन के रास ईसा बंदरगाह पर अमेरिकी हवाई हमला, 38 की मौत, 102 घायल
क्रूर अध्यापिका ने 5 वर्षीय बच्ची को पीटा, अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही मासूम