राणा सांगा विवाद के बाद अब अखिलेश यादव के एक बयान पर राजनीतिक घमासान मच गया है। भाजपा ने समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव पर दलित समाज के पथ-प्रदर्शक कांशीराम का उपहास करने का आरोप लगाया है।
अमित मालवीय ने अखिलेश यादव का एक वीडियो एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा करते हुए कहा कि अखिलेश यादव ने पहले राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सपा सांसद के बयान का समर्थन कर क्षत्रिय समाज का अपमान किया। अब वे कांशीराम जी का उपहास कर रहे हैं, सिर्फ उन्हें मुलायम सिंह जी से छोटा दिखाने के लिए।
मालवीय ने आगे कहा कि यह कहना कि कांशीराम जी चुनाव नहीं जीत पा रहे थे, और सपा ने उन्हें जिताया, पूरे दलित समाज का अपमान है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अखिलेश यादव को अब हिंदू समाज के हर वर्ग से दुर्गंध आने लगी है और उनकी सेक्युलरिज़्म नामक बीमारी का कोई इलाज नहीं है।
अखिलेश यादव ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि कांशीराम जी को लोकसभा में पहुंचाने में समाजवादी पार्टी और नेताजी (मुलायम सिंह यादव) की अहम भूमिका थी। उन्होंने कहा कि उस समय की राजनीतिक परिस्थितियों में वे खुद जीत नहीं पा रहे थे, इसलिए सपा ने उन्हें जितवाया।
अखिलेश ने यह भी आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी के शासनकाल के दौरान जितना सामाजिक समरसता का प्रयास हुआ, उतना अब नहीं दिखता। उन्होंने कहा कि हमारा आरक्षण छीना जा रहा है।
भाजपा के इन आरोपों के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है और देखना होगा कि इस पर अखिलेश यादव की क्या प्रतिक्रिया होती है।
अखिलेश यादव ने पहले राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सपा सांसद के बयान का समर्थन कर क्षत्रिय समाज का अपमान किया। अब वे दलित समाज के पथ-प्रदर्शक कांशीराम जी का उपहास कर रहे हैं, केवल उन्हें मुलायम सिंह जी से छोटा दिखाने के लिए। यह कहना कि कांशीराम जी चुनाव नहीं जीत पा रहे थे और सपा… pic.twitter.com/Bh2wHjAAT3
— Amit Malviya (@amitmalviya) April 12, 2025
गुना में बवाल: विरोध प्रदर्शन पर पुलिस का लाठीचार्ज, 17 गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल में पलायन: ममता के मंत्री का अजीब दावा, बंगाल से बंगाल में ही जा रहे लोग!
अक्षर पटेल ने मुरली कार्तिक को दिया ऐसा जवाब, सुनकर सब हुए लोटपोट!
GPS खराबी के बावजूद भारतीय वायुसेना ने म्यांमार में पूरा किया मिशन
कानून को अपने हाथों में मत लीजिए: मुर्शिदाबाद हिंसा पर ममता बनर्जी का सख्त संदेश
कैप्टन कूल का फूटा गुस्सा: धोनी ने टीम की लापरवाही पर दिखाया रौद्र रूप, वीडियो वायरल
कयामत का मंजर: आसमान से गिरी बिजली, कांप उठी रूह!
अखिलेश का नीला गमछा, लाल टोपी: क्या बढ़ेगी बसपा, कांग्रेस और बीजेपी की मुश्किल?
कैलिफोर्निया में भूकंप के तेज झटके, मची अफरा-तफरी
कप्तान हो तो धोनी जैसा: पंत को दिया क्रिकेटिंग ज्ञान, वीडियो वायरल