मुर्शिदाबाद और 24 परगना जिलों में वक्फ कानून को लेकर हुई हिंसा के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सख्त लहजे में कहा है कि किसी को भी कानून को अपने हाथों में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें।
ममता बनर्जी ने कहा, धर्म के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। धर्म का अर्थ है भक्ति, स्नेह, मानवता, शांति, सौहार्द, संस्कृति, सद्भाव और एकता। मनुष्य से प्रेम करना किसी भी धर्म की सर्वोच्च अभिव्यक्तियों में से एक है। उन्होंने आगे कहा कि हर किसी को शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने का अधिकार है, लेकिन कानून को अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए।
मुर्शिदाबाद के धुलियान की निवासी प्राजक्ता दास ने बताया कि वहां हालात बहुत खराब हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें शांति और सुरक्षा चाहिए और वे यह जानना चाहती हैं कि यह स्थिति क्यों पैदा हुई। उन्होंने मांग की कि यहां केंद्रीय बलों का एक स्थायी शिविर स्थापित किया जाए ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
एक अन्य निवासी, खुशबू दास ने बताया कि उनकी दोनों दुकानें और घर जला दिए गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि आग बुझाने के लिए फोन करने पर भी पुलिस और फायर ब्रिगेड ने कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने भी इलाके में BSF के स्थायी कैंप की मांग की है।
भाजपा सांसद समिक भट्टाचार्य ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हिंदुओं के घर जलाए जा रहे हैं और उन पर अत्याचार किया जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उस बयान का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने वक्फ संशोधन विधेयक को लागू न करने की बात कही थी।
इस बीच, बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने सोमवार को हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया और लोगों को शांति बहाल करने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। बीएसएफ अधिकारियों ने पीड़ितों और स्थानीय निवासियों से बातचीत की और उन्हें पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
#WATCH | Murshidabad, West Bengal: Prajakta Das, a resident of Dhuliyan, says, ...We want peace and security and we want a solution to why this situation arose. We want a permanent camp of central forces here so that this does not happen again... https://t.co/BUatLHRFta pic.twitter.com/Rz5FznYnti
— ANI (@ANI) April 14, 2025
लाइव मैच में KKR के तीन बल्लेबाजों का बल्ला हुआ फेल, अंपायर ने पकड़ी गड़बड़ी!
ट्रंप के टैरिफ के बीच चीन का बड़ा ऐलान: समझौते के लिए रखी शर्तें
IPL 2025: नरेन का बल्ला अमान्य, अंपायर ने नहीं दी खेलने की अनुमति!
जस्टिस बीआर गवई होंगे देश के अगले मुख्य न्यायाधीश!
अमेरिका का चीन पर करारा प्रहार: 245% टैरिफ, ड्रैगन की मुश्किल बढ़ी!
गुरुग्राम में सनसनी: मैं वेंटिलेटर पर थी और वो मेरे प्राइवेट पार्ट्स छू रहा था - एयर होस्टेस से रेप!
पंजाब की रोमांचक जीत: खुशी से झूमीं मालकिन प्रीति जिंटा, सोशल मीडिया पर फैंस हुए दीवाने
केसरी 2 का पहला रिव्यू: अक्षय और माधवन की एक्टिंग ने जीता दिल, नेशनल अवॉर्ड की उठी मांग
UPSC की तैयारी में 100 से ज़्यादा पेन: मेहनत की दास्तां वायरल
राहुल गांधी के तीन घोड़े : कांग्रेस में भितरघातियों का जिक्र, बार-बार क्यों?