राहुल गांधी ने गुजरात में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संगठन में भितरघातियों का मुद्दा उठाया और इसे तीन तरह के घोड़ों के उदाहरण से समझाया. उन्होंने कहा कि कुछ लोग रेस के घोड़े होते हैं, कुछ बारात के, और कुछ लंगड़े घोड़े. रेस का घोड़ा दौड़ेगा, जबकि बारात के घोड़े को नचाया जाएगा. उनका इशारा पार्टी के भीतर ऐसे लोगों की ओर था जो भाजपा से मिले हुए हैं.
राहुल गांधी ने जिला स्तर की राजनीति को महत्व देते हुए कहा कि पार्टी का जिला अध्यक्ष समझौतावादी उम्मीदवार नहीं होगा. वह स्थानीय लोगों की मदद से जिला चलाएगा और उसके फैसलों से जिला चलेगा. उम्मीदवार को ऊपर से निर्देश नहीं मिलेंगे. उनका उद्देश्य संगठन और चुनाव लड़ने वालों के बीच एक मजबूत जुड़ाव बनाना है.
उन्होंने कहा कि आरएसएस और बीजेपी को हराने का रास्ता गुजरात से होकर जाता है. गुजरात से ही कांग्रेस पार्टी की शुरुआत हुई थी. महात्मा गांधी और सरदार पटेल जैसे नेता गुजरात ने दिए, लेकिन राज्य में कांग्रेस पार्टी लंबे समय से हतोत्साहित है.
कांग्रेस नेता ने स्थानीय टिकट वितरण में स्थानीय लोगों को शामिल करने की वकालत की. उनका कहना था कि जिले की राजनीति जिले से चलाई जानी चाहिए, न कि अहमदाबाद से. जिला अध्यक्ष को जिम्मेदारी और शक्ति सौंपी जानी चाहिए.
राहुल गांधी ने कहा कि आजकल कांग्रेस पार्टी का संगठन लोगों को चुनाव जिताने में तो मदद करता है, लेकिन एक बार कोई विधायक या सांसद बन जाता है तो वह कांग्रेस संगठन को भूल जाता है. उन्होंने बूथ स्तर पर पकड़ रखने वाले लोगों को ताकत देने और नई पीढ़ी को कांग्रेस पार्टी में लाने की बात कही. उन्होंने कहा कि गुजरात में यह पायलट प्रोजेक्ट है क्योंकि यह संदेश देना चाहते हैं कि गुजरात उनके लिए सबसे अहम राज्य है.
हमारे कुछ लोग BJP से मिले हुए, गुजरात में बोले राहुल गांधी- रेस का घोड़ा अलग और बारात का घोड़ा अलग#congress #political #BJP #RahulGandhi #Trending #viralvideo @BJP4India @INCIndia @RahulGandhi pic.twitter.com/WmzpF4oqN1
— Lallu Ram (@lalluram_news) April 16, 2025
दो गेंदों में दो कैच! फिर भी आउट नहीं, हार्दिक, नीता और आकाश अंबानी हैरान
भूकंप का कहर: चिली और म्यांमार में धरती डोली, घरों से भागे लोग
राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका, 18 करोड़ का खिलाड़ी लखनऊ के खिलाफ मुकाबले से हो सकता है बाहर
शेरों का हमला, भैंस बेबस, फिर साथियों ने दिखाया दम!
तमन्ना भाटिया की ओडेला 2 दर्शकों को प्रभावित करने में विफल, मिली जुली प्रतिक्रिया
अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ देखकर जनता कंफ्यूज, जानें क्यों?
नौकरशाही में बड़ा फेरबदल: अरविंद श्रीवास्तव बने नए राजस्व सचिव
ओए, झगड़ा हो जाएगा... मंच से क्यों लाल-पीले हुए अखिलेश यादव?
पीएम एसी योजना: क्या सरकार मुफ्त में दे रही है 5-स्टार एसी? जानें सच्चाई
बरेली में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर रची पति की हत्या की साजिश, चाय में मिलाई चूहे मारने की दवा