अमेरिका ने चीन से आने वाले सामान पर 245% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। इसे चीन की जवाबी कार्रवाई के जवाब में उठाया गया कदम माना जा रहा है। इस फैसले से वैश्विक बाजार और निवेशकों में चिंता बढ़ गई है।
व्हाइट हाउस ने जारी बयान में कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने पहले उन देशों पर 10% टैरिफ लगाया था जो अमेरिका पर ज्यादा टैक्स लगाते थे। बाद में कई देशों ने नए व्यापार समझौते की मांग की जिसके चलते इन टैरिफ को रोका गया। लेकिन चीन के बदले की कार्रवाई के बाद 245% टैरिफ लगाने का फैसला हुआ।
इससे पहले अमेरिका ने चीन पर 145% टैरिफ लगाया था जिसका जवाब चीन ने अमेरिकी सामान पर 125% टैरिफ लगाकर दिया। दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव से दुनियाभर के शेयर बाजार अस्थिर हो गए हैं।
टैरिफ वॉर के बीच चीन ने कुछ दुर्लभ खनिजों के निर्यात पर रोक लगा दी है जिसका इस्तेमाल एयरोस्पेस मैन्युफैक्चरर्स और मिलिट्री कॉन्ट्रेक्टर करते हैं। इन खनिजों का अमेरिका में भारी निर्यात होता था। चीन के इस फैसले से अमेरिका में हथियार निर्माण प्रभावित हो सकता है।
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा कि चीन टैरिफ को लेकर अपने स्टैंड पर कायम रहेगा और अमेरिका पर ट्रेड वॉर शुरू करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि नए टैरिफ के बारे में अमेरिकी पक्ष से ही सवाल किया जाना चाहिए।
व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी करोलिन लीविट ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप चीन के साथ ट्रेड डील करने के लिए तैयार हैं, लेकिन पहले चीन को कदम उठाना होगा। उन्होंने कहा कि अब गेंद चीन के पाले में है। चीन को अमेरिका के साथ समझौता करना होगा, अमेरिका को चीन के साथ नहीं।
लीविट ने आगे कहा कि चीन को अमेरिकी उपभोक्ताओं की, यानी उनके पैसे की जरूरत है। चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने कहा था कि अगर अमेरिका और ज्यादा टैरिफ बढ़ाता है, तो उसे नजरअंदाज किया जाएगा, क्योंकि मौजूदा टैरिफ दर पर चीन में अमेरिका से आने वाले सामान की खरीद की कोई उम्मीद नहीं है।
The maximum tariff the US places on China is 245%.
— Dr Russell McGregor (@KillAuDeepState) April 16, 2025
Each specific tariff is designed to benefit American interests. pic.twitter.com/SSQ6dN0Xqd
केसरी चैप्टर 2 : अक्षय कुमार की फिल्म देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे, हटाना मुश्किल!
भारत में ICC टूर्नामेंट: 7 टीमें क्वालीफाई, अंतिम स्थान के लिए ज़ोरदार मुकाबला!
महिला वर्ल्ड कप 2025: 7 टीमें हुईं क्वालीफाई, अंतिम स्थान के लिए तीन में टक्कर!
ये अनैतिक है : SC के फैसले पर उपराष्ट्रपति धनखड़ के बयान से डीएमके नाराज
भारतीय पासपोर्ट रैंकिंग में भारी गिरावट, 148वें पायदान पर पहुंचा
आरसीबी को लगातार तीसरी हार, पंजाब किंग्स ने 5 विकेट से रौंदा
केसरी चैप्टर 2 : कोर्ट रूम में अक्षय कुमार का धमाका, दर्शकों ने कहा - एक खिलाड़ी सब पर भारी!
अलीगढ़: शादी से पहले दामाद संग फरार सास थाने के चक्कर क्यों? पुलिस जांच में जुटी
अजगर खाने के बाद बाघ की बिगड़ी हालत, बेहोश होकर गिरा!
अपनी ही शादी में फर्राटा भर रही दुल्हन, पुलिस ने डाली बाधा!