संभल जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें जिलाधिकारी (डीएम) डॉ. राजेंद्र पेंसिया गेहूं की फसल काटते हुए दिखाई दे रहे हैं। खास बात यह है कि डीएम साहब खेत में पूरी तरह से फॉर्मल कपड़ों, यानी शर्ट और पैंट में उतरे थे।
किसानों को जब इस बात की जानकारी हुई तो देखने वालों की भीड़ जमा हो गई। दरअसल, डीएम तीन दिन पहले निरीक्षण के लिए निकले थे।
यह घटना विकासखंड बहजोई के गांव खजरा-खाकम की है, जहां डीएम ने गेहूं की फसल की क्रॉप कटिंग का निरीक्षण किया। उन्होंने किसान रामपाल पुत्र सरदार सिंह के खेत गाटा संख्या 449 में जाकर खुद भी गेहूं की फसल काटी।
डीएम ने 10x10 त्रिकोण मीटर के क्षेत्र की फसल कटवाई और उसके अनाज को क्रॉप कटिंग के अनुसार मापा गया। इस दौरान 43.3 स्क्वायर मीटर में 23.300 किलोग्राम गेहूं निकला।
डीएम ने बताया कि क्रॉप कटिंग का प्रयोग राजस्व विभाग और कृषि सांख्यिकी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया जाता है। इससे प्राप्त आंकड़ों का उपयोग उत्पादन का अनुमान लगाने, उत्पादकता की गणना करने और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा दावों का भुगतान करने के लिए होता है।
उन्होंने कहा कि इन आंकड़ों के आधार पर किसानों के लिए नीतियां और योजनाएं तैयार करने में मदद मिलती है। डीएम ने सभी किसानों को फसल बीमा कराने की सलाह दी।
इस दौरान डीआईओ बृजेश कुमार, तहसीलदार चन्दौसी धीरेंद्र सिंह समेत लेखपाल आकाश वार्ष्णेय भी मौजूद रहे।
गेहूं काटने के बाद डीएम ने एक स्कूल का निरीक्षण किया और शिक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने प्रशासनिक जिम्मेदारी निभाते हुए किसानों और छात्रों के बीच सीधा संवाद करके उनका मनोबल भी बढ़ाया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने बहजोई ब्लॉक क्षेत्र के दो स्कूलों में बाउंड्रीवाल सही कराने के निर्देश दिए।
#WATCH | सोशल मीडिया पर संभल डीएम का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में संभल डीएम शर्ट-पैंट पहनकर एक खेत में गेहूं काटते नजर आ रहे हैं।#Sambhal pic.twitter.com/nnFZNFTeVW
— Hindustan (@Live_Hindustan) April 11, 2025
जाट फिल्म से विवादित सीन हटाया गया, निर्माताओं ने मांगी माफी
प्रेम प्रसंग ने भड़काई आग: सागर में लव जिहाद के आरोप में हिंसा, घरों और दुकानों में तोड़फोड़
दिल्ली-NCR में भूकंप: जम्मू-कश्मीर से दिल्ली तक हिली धरती, अफगानिस्तान था केंद्र
राजस्थान को हराकर लखनऊ ने पलटा खेल, टॉप 4 में बनाई जगह!
गजवा-ए-हिंद की चर्चा के बीच, ब्रिटेन से आई रिपोर्ट ने मचाया तहलका, ईसाई समुदाय में दहशत!
PSL की काव्या मारन! माया अली के एक्सप्रेशन ने इंटरनेट पर मचाया बवाल
आईपीएल डेब्यू: पहली गेंद पर छक्का मारकर 14 वर्षीय वैभव ने रचा इतिहास!
गुंडे आग में घी: अखिलेश के आगरा दौरे पर मौर्य का पलटवार, लगाए गंभीर आरोप
LSG vs RR: सिर्फ 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रचा IPL में इतिहास, पहली ही गेंद पर जड़ा छक्का!
14 साल के वैभव सूर्यवंशी का धमाका: डेब्यू मैच की पहली गेंद पर जड़ा छक्का!