इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में रविवार को इतिहास रचा गया. राजस्थान रॉयल्स (RR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच मुकाबले में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को डेब्यू का मौका मिला.
बिहार के इस युवा बल्लेबाज ने यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत की. वैभव ने आते ही शार्दुल ठाकुर की पहली गेंद पर छक्का जड़ दिया.
लेकिन वैभव यहीं नहीं रुके. उन्होंने अगले ओवर में आवेश खान की पहली गेंद को भी स्टैंड में पहुंचा दिया. स्टेडियम में मौजूद दर्शक इस युवा प्रतिभा को देखकर दंग रह गए.
वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं. उनका नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है.
संजू सैमसन की जगह खेल रहे वैभव को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में चोटिल कप्तान संजू सैमसन के कारण मौका मिला.
2011 में जन्मे सूर्यवंशी 2008 में टूर्नामेंट की शुरुआत के बाद जन्म लेने वाले पहले आईपीएल खिलाड़ी बने हैं.
टॉस के समय, आरआर के स्टैंड-इन कप्तान रियान पराग ने बताया कि सूर्यवंशी को इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट के रूप में रखा गया है.
सूर्यवंशी ने पिछले साल भी इतिहास रचा था जब उन्हें मेगा नीलामी में 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा गया था. 13 साल की उम्र में, वह आईपीएल डील हासिल करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए थे.
सूर्यवंशी के नाम तिहरा शतक भी है. उन्होंने बिहार में अंडर-19 प्रतियोगिता रणधीर वर्मा टूर्नामेंट में नाबाद 332 रन बनाए थे.
उन्होंने पांच प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और 63.29 के स्ट्राइक रेट और 10.00 की औसत से 100 रन बनाए हैं. वह लिस्ट ए क्रिकेट में खेलने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय खिलाड़ी भी बने.
वह 12 साल और 284 दिन की उम्र में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बने.
मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने आरआर की शानदार गेंदबाजी के आगे 180 रन बनाए.
एक समय टीम छोटे स्कोर पर सिमटती दिख रही थी, तब एडन मारक्रम और आयुष बदोनी ने अर्धशतक जड़ टीम को संकट से निकाला.
अब्दुल समद ने 10 गेंद पर 4 छक्के जड़कर 30 रन बनाए और टीम के स्कोर को 180 तक पहुंचाया. समद ने चारों छक्के आखिरी ओवर में मारे. आरआर को यह मुकाबला जीतने के लिए 181 रनों की जरूरत है.
*𝐌𝐀𝐊𝐈𝐍𝐆. 𝐀. 𝐒𝐓𝐀𝐓𝐄𝐌𝐄𝐍𝐓 🫡
— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2025
Welcome to #TATAIPL, Vaibhav Suryavanshi 🤝
Updates ▶️ https://t.co/02MS6ICvQl#RRvLSG | @rajasthanroyals pic.twitter.com/MizhfSax4q
लखनऊ के नवाब अब्दुल समद ने संदीप शर्मा की धुनाई कर मचाया तहलका!
जीत के बाद श्रेयस अय्यर हुए चहल के फैन, बताया RCB मैच से पहले दिया था कौन सा ‘गुरु मंत्र’
भारी तनाव में भी, पाकिस्तान के डिप्टी PM पहुंचे अफगानिस्तान: किन मुद्दों पर हुई बात?
दुल्हन से मजाक करना पड़ा भारी, सरेआम कर दी पिटाई!
निशिकांत दुबे का आरोप: सुप्रीम कोर्ट सीमा लांघ रहा, धार्मिक युद्ध भड़काने का जिम्मेदार!
डूब गए 27 करोड़! पंत के 3 रन पर आउट होने से गोयनका हुए लाल, कैमरे पर चेताया
CM योगी का नायक अवतार: बारिश में छाता थाम, सुनी जनता की पुकार, बच्ची को दी टॉफी!
खान सर के महात्मा गांधी पर विवादित बोल: 80 साल का बूढ़ा, धक्का दे दो तो मर जाएगा
45 मिनट तक गिड़गिड़ाया, फिर भी नहीं देने दिया पेपर: जनेऊ के कारण छात्र को परीक्षा से रोका!
क्या आप जानते हैं, IPL में किसे आउट कर विराट कोहली ने लिया था अपना पहला विकेट? खुद विराट भी भूले!