बिहार के सारण जिले के रिविलगंज इलाके में जसा टोला के वार्ड नंबर 10 में बुधवार (8 अप्रैल 2025) को ग्रामीणों ने एक निर्माणाधीन चर्च को तोड़ दिया। आरोप है कि चर्च दलित गांव में स्कूल की आड़ में बनाया जा रहा था और ईसाई मिशनरी लोगों को प्रलोभन देकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए मजबूर कर रहे थे।
ग्रामीणों का आरोप है कि मिशनरी ग्रामीणों को एक हजार रुपये और शादी का लालच देकर ईसाई बना रहे थे।
घटना के बाद पुलिस ने इलाके में धारा 163 (पहले सीआरपीसी की धारा 144) लागू कर दी है। मिशनरी संगठन ने शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने एक ग्रामीण को हिरासत में लिया है।
सारण के एसएसपी कुमार आशीष ने बताया कि तोड़फोड़ में चर्च से एक बिजली का मीटर और दो सेंटरिंग प्लैंक हटाए गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और धर्मांतरण के आरोपों की भी पड़ताल की जा रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि चर्च का निर्माण दो साल से चल रहा था। रामनाथ माँझी नामक एक स्थानीय व्यक्ति ने 3 अप्रैल 2025 को इसकी शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि जहानाबाद का ज्योति प्रकाश नाम का व्यक्ति जमीन खरीदकर स्कूल बनाने की बात कह रहा था।
ग्रामीणों ने भी स्कूल समझकर निर्माण में मदद की, लेकिन बाद में वहां चर्च का बोर्ड लगा देखकर सब चौंक गए। इसके बाद मिशनरियों ने ग्रामीणों को ईसाई बनने के लिए लालच देना शुरू कर दिया, जिससे लोग नाराज हो गए।
रामनाथ माँझी का कहना है कि मिशनरी हर रविवार को प्रार्थना करते थे और प्रार्थना में शामिल होने वालों को एक हजार रुपये देते थे। साथ ही, उन्हें बेटियों की शादी और बच्चों की पढ़ाई का खर्चा उठाने का वादा किया जाता था। मिशनरी छठ पूजा जैसे हिंदू त्योहार मनाने से भी रोकने लगे थे।
ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि मिशनरियों ने उन्हें खास पानी की बोतलें दीं और 20 दिन तक पीने को कहा। साथ ही, हालेलुइयाह बोलने की सलाह भी दी। विद्यावती देवी नामक एक स्थानीय महिला ने बताया कि मिशनरी उनसे अपने भगवान को पूजना छोड़कर जीसस को मानने के लिए कहते थे।
यह पहली बार नहीं है जब सारण में धर्मांतरण का मामला सामने आया है। साल 2022 में सदर प्रखंड के जटुआँ गाँव में एक चर्च का निर्माण किया जा रहा था, जिसका दलितों ने विरोध किया था। उस समय ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि उन्हें 1 लाख रुपए देने का लालच दिया गया था।
*Bihar News : छपरा में चर्च निर्माण का भारी विरोध...लालच देकर धर्म परिवर्तन का आरोप #Bihar #BiharNews pic.twitter.com/Sg51CLD2OD
— Zee Bihar Jharkhand (@ZeeBiharNews) April 8, 2025
बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था: इटावा में बुजुर्ग पति गोद में लेकर बैठा पत्नी को, नहीं मिला स्ट्रेचर
यमुना पुनरुद्धार: प्रधानमंत्री मोदी ने बुलाई उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक
दिल्ली: सीलमपुर में 17 वर्षीय किशोर की चाकू से हत्या, परिजनों का आक्रोश - मौत के बदले मौत चाहिए
मांझी का दावा: NDA में कोई मतभेद नहीं, तेजस्वी को मिला लॉलीपॉप , नीतीश ही रहेंगे नेता
IPL 2025: बुमराह के बेटे अंगद ने जीता दिल, मम्मी संग पापा को चीयर करते वायरल हुआ वीडियो
भूकंप का कहर: चिली और म्यांमार में धरती डोली, घरों से भागे लोग
गुजरात टाइटंस में एंट्री: चोटिल फिलिप्स की जगह अब यह आलराउंडर बदलेगा टीम की किस्मत!
ऋषिकेश में राफ्टिंग बनी जानलेवा, गंगा में डूबा युवक!
मध्यप्रदेश के बिजली कर्मचारियों को तोहफा: HRA में वृद्धि, अनुग्रह राशि पर अपडेट, मई में खाते में बढ़ कर आएगी राशि
वानखेड़े में रोहित शर्मा का धमाका: 26 रन बनाकर भी रचा इतिहास