आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान श्रेयस अय्यर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे अभिनेत्री और कंटेंट क्रिएटर साहिबा बाली के साथ बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
बातचीत के दौरान, साहिबा ने श्रेयस को मजाक में बदतमीज कह दिया, और यह सब लाइव कैमरे पर हुआ। इस घटना के बाद यह वीडियो इंटरनेट पर खूब शेयर किया जा रहा है।
वीडियो में, श्रेयस अय्यर और साहिबा बाली पहले टैटू के बारे में बात कर रहे थे। अय्यर ने साहिबा के टैटू को इम्मैक्युलेट (एकदम परफेक्ट) बताया, जिस पर साहिबा ने सवाल उठाया कि इम्मैक्युलेट क्या होता है।
इसके बाद, जब अय्यर अपनी बात को आगे बढ़ा रहे थे, तो साहिबा ने हंसते हुए कहा, डांट क्यों रहे हो यार? इस पर अय्यर ने मजाकिया लहजे में जवाब दिया, अरे डांट नहीं रहा हूं, तुम्हारी वोकैब थोड़ी और स्ट्रॉन्ग होनी चाहिए!
बातचीत के बीच में साहिबा ने बताया कि अय्यर को अब जिम जाना है। उन्होंने कहा कि वे जिम के लिए जा रहे हैं और वह (साहिबा) सिर्फ उनके साथ चल सकती हैं, क्योंकि उनका जिम लेवल काफी कठिन है।
साहिबा ने आगे बताया कि श्रेयस बिना कुछ कहे, यहां तक कि चलो साहिबा भी नहीं कहा, और इंटरव्यू छोड़कर चले गए। श्रेयस के चले जाने के बाद साहिबा हंसती रहीं और बार-बार वेरी रूड, वेरी रूड कहती रहीं, जिसका मतलब है ‘बहुत बदतमीज’ या ‘बेहद रूखा व्यवहार’।
साहिबा बाली एक अभिनेत्री हैं जिन्होंने डियर माया , लैला मजनू , और अमर सिंह चमकीला जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके अतिरिक्त, उन्होंने बार्ड ऑफ ब्लड और तनाव जैसी वेब सीरीज में भी अभिनय किया है। साहिबा Star Sports India के लिए एंकर भी रह चुकी हैं।
श्रेयस अय्यर के आईपीएल फॉर्म की बात करें तो, उन्होंने इस सीजन की शुरुआत दो शानदार अर्धशतकों के साथ की थी, लेकिन उसके बाद पिछले दो मैचों में वे सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हो गए। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मैच में वे सिर्फ 9 रन बनाकर खलील अहमद की गेंद पर बोल्ड हो गए। हालांकि, PBKS की टीम ने प्रियंश आर्य की शानदार सेंचुरी की बदौलत 219 रन बनाए और CSK को 18 रन से हरा दिया।
This was funny 😹😹 pic.twitter.com/9KhyWx52gG
— Parv 🚩 (@ParvCryEmoji) April 7, 2025
वक्फ को बर्बाद करना चाहती है केंद्र सरकार, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ओवैसी का हमला
PoK खाली करो: भारत का पाकिस्तान को करारा जवाब, मुनीर के कश्मीर राग पर फटकार
IPL 2025: मुंबई-हैदराबाद मैच में क्लासेन की भूल, बल्लेबाज को मिला जीवनदान!
ट्रम्प की टैरिफ वॉर: चीन ने उड़ाया अमेरिका का मजाक, टेस्ला और एप्पल भी नहीं बचे!
हलाला की पीड़ा: महिला ने बयां किया दर्द, ससुर ने कई महीनों तक बनाए संबंध, शौहर की मां बनना पड़ा
दो गेंदों में दो कैच! फिर भी आउट नहीं, हार्दिक, नीता और आकाश अंबानी हैरान
मंच पर फिसली जुबान, सिंधिया ने लपका दिग्विजय का बयान, कहा - सच सामने आ ही जाता है
भागीरथी में डूबी महिला, बेटी चीखती रही - मम्मी! मम्मी!
बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था: इटावा में बुजुर्ग पति गोद में लेकर बैठा पत्नी को, नहीं मिला स्ट्रेचर
द्रविड़ और सैमसन के बीच अनबन! वायरल वीडियो से उठे सवाल