द्रविड़ और सैमसन के बीच अनबन! वायरल वीडियो से उठे सवाल
News Image

दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच सुपर ओवर मुकाबले के बाद एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने राहुल द्रविड़ और संजू सैमसन के बीच संबंधों को लेकर अटकलों को जन्म दे दिया है। सोशल मीडिया पर फैन्स इस वीडियो का विश्लेषण कर रहे हैं और टीम के अंदरूनी माहौल पर सवाल उठा रहे हैं।

यह वीडियो सुपर ओवर से ठीक पहले का है। राहुल द्रविड़ खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के साथ रणनीति बना रहे थे, जबकि संजू सैमसन डगआउट के पास टहलते हुए दिखाई दिए। जब एक खिलाड़ी ने उन्हें मीटिंग में शामिल होने का इशारा किया तो सैमसन ने इनकार कर दिया।

इस वीडियो के सामने आने के बाद फैन्स ने द्रविड़ और सैमसन के बीच सब कुछ ठीक न होने की आशंका जताई है। कुछ ने तो सैमसन को कप्तानी से हटाए जाने की भी बात कही है। एक फैन ने लिखा कि द्रविड़ ने सैमसन को कभी भी भारतीय टीम में सेटल नहीं होने दिया।

एक अन्य फैन ने लिखा कि मैनेजमेंट कप्तान की राय नहीं चाहता, बल्कि रियान पराग को आगे बढ़ाने में लगा है। यह भी आरोप लगाया गया कि रियान पराग की वजह से टीम में समस्याएं आ रही हैं और वह संजू सैमसन से कप्तानी छीन सकते हैं।

दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 19 ओवर में 180 रन बना लिए थे और उनके केवल तीन विकेट गिरे थे। आखिरी ओवर में उन्हें जीत के लिए नौ रन चाहिए थे।

लेकिन दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने मिचेल स्टार्क को गेंद सौंपी, जिन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए शिमरॉन हेटमायर और ध्रुव जुरेल को बांधे रखा। दोनों बल्लेबाज मुश्किल से आठ रन जोड़ पाए, जिससे मैच सुपर ओवर में चला गया।

सुपर ओवर में भी स्टार्क का जलवा कायम रहा। राजस्थान रॉयल्स पांच गेंदों में सिर्फ 11 रन बना पाई और अपने दोनों विकेट गंवा दिए। दिल्ली कैपिटल्स ने चार गेंदों में यह लक्ष्य हासिल कर लिया।

इस हार के बाद वायरल हुए वीडियो ने राजस्थान रॉयल्स के खेमे में उथल-पुथल मचा दी है। द्रविड़ और सैमसन के बीच कथित अनबन और टीम मैनेजमेंट के फैसलों पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

गिल को आंखें दिखाने वाले अबरार को मिला जवाब, हसन अली ने उसी अंदाज में मनाया जश्न!

Story 1

पाकिस्तान में सैनिटरी पैड को लेकर फैली अफवाह, नौजवानों ने मुंह से फाड़े पैड

Story 1

क्रूर अध्यापिका ने 5 वर्षीय बच्ची को पीटा, अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही मासूम

Story 1

प्रयागराज महाकुंभ के टेंट निर्माता के गोदाम में भीषण आग, लाखों बांस-बल्लियां राख

Story 1

साढ़े 5 सेकंड में 26 मीटर! जोश इंग्लिस का अविश्वसनीय कैच, वीडियो हुआ वायरल

Story 1

CM योगी का नायक अवतार: बारिश में छाता थाम, सुनी जनता की पुकार, बच्ची को दी टॉफी!

Story 1

अफगानिस्तान में भूकंप, जम्मू कश्मीर तक कांपी धरती

Story 1

दिल्ली के मुस्तफाबाद में इमारत ढही, 4 की मौत, कई दबे होने की आशंका

Story 1

बेंगलुरु में फिर बारिश! RCB vs PBKS मैच पर संकट के बादल

Story 1

PSL 2025: सऊद शकील की कछुआ पारी, गावस्कर की याद दिला दी!