कराची किंग्स ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 56 रनों से हराकर पीएसएल 2025 में अपनी दूसरी जीत दर्ज की. कराची ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 175/7 का स्कोर खड़ा किया. जवाब में क्वेटा की टीम 9 विकेट खोकर 119 रन ही बना सकी.
मैच में हसन अली छाए रहे. उन्होंने पीएसएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. लेकिन उनके जश्न की चर्चा सबसे ज्यादा रही.
अबरार अहमद का विकेट लेने के बाद हसन अली ने उनकी सिग्नेचर हेड-नॉड सेलिब्रेशन की नकल की. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.
क्वेटा की पारी के 19वें ओवर में हसन अली ने अबरार अहमद को बोल्ड किया और फिर अबरार की मशहूर हेड-नॉड सेलिब्रेशन की नकल करते हुए उनका मज़ाक उड़ाया.
हसन अली ने फुल डिलीवरी फेंकी, जिसे अबरार चूक गए और गेंद सीधे उनके लेग स्टंप पर जा लगी.
इसके बाद हसन अली ने अबरार की ओर मुड़कर ओए... चिल्लाते हुए उनका सिर घुमाने वाला सेलिब्रेशन आक्रामक तरीके से दोहराया. उन्होंने साइड-टू-साइड स्वे किया, इशारे किए और फिर जाकर अबरार को गले भी लगाया.
दोनों खिलाड़ी मुस्कुरा रहे थे और यह पल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
अबरार अहमद का यह सिग्नेचर सेलिब्रेशन पहली बार 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान सुर्खियों में आया था, जब उन्होंने विकेट लेने के बाद यह अंदाज अपनाया था.
भारत के खिलाफ हुए मुकाबले में शुभमन गिल को आउट करने के बाद उनका यह जश्न काफी चर्चा का विषय बना था. कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों को उनका यह रूप पसंद नहीं आया था.
हसन अली ने हालिया पीएसएल मुकाबले में अबरार को आउट करके उसी अंदाज में जवाब दे दिया. कई यूजर्स ने कहा कि अब अबरार को पता चलेगा कि कैसा महसूस होता है.
हसन अली ने कराची किंग्स की शानदार गेंदबाज़ी में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 27 रन देकर 3 विकेट झटके, जिसमें हसन नवाज, ख्वाजा नफे और अबरार अहमद के विकेट शामिल थे.
इसके साथ ही हसन अली ने पाकिस्तान सुपर लीग के इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया. उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज का रिकॉर्ड अपने नाम किया.
हसन नवाज को आउट करके पीएसएल में अपना 114वां विकेट लिया, जिससे वह वहाब रियाज (113 विकेट) से आगे निकल गए.
हसन अली ने यह मुकाम सिर्फ 83 पारियों में हासिल कर लिया, जबकि वहाब ने 87 पारियों में यह आंकड़ा छुआ था.
अब हसन अली के नाम 84 पारियों में 116 विकेट हो गए हैं और वह पीएसएल के ऑल-टाइम लीडिंग विकेट-टेकर बन गए हैं.
Hasan Ali, out here sweeping wickets
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) April 18, 2025
Abrar has been clean bowled 🎳#HBLPSLX I #ApnaXHai I #KKvQG pic.twitter.com/p3bX3m6SB9
महाकुंभ बसाने वाले लल्लूजी टेंट में भीषण आग, सेना उतरी मैदान में!
मिर्ज़ापुर बालिका स्कूल में सनसनीखेज खुलासा: छात्राएं गर्भवती, प्रेगनेंसी किट और मारपीट का आरोप!
सास-दामाद का हाई वोल्टेज ड्रामा: रिश्तों को तार-तार करने वाली मां का रौद्र रूप!
केसरी 2 : बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत, फिर भी क्यों मान रहे हैं सफल?
बिहार में फिर मौसम का कहर! 12 जिलों में आंधी-तूफान और भारी बारिश का अलर्ट
ट्रंप का MS-13 वाला ट्वीट: डेमोक्रेट्स में मची खलबली, क्या है पूरा मामला?
भारी तनाव में भी, पाकिस्तान के डिप्टी PM पहुंचे अफगानिस्तान: किन मुद्दों पर हुई बात?
IPL 2025: डेथ ओवर स्पेशलिस्ट संदीप शर्मा की गेंदबाजी में क्या आ रही है गिरावट?
पंजाब में ISI समर्थित 2 आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, 13 गिरफ्तार, भारी गोला-बारूद बरामद
सीसीटीवी में कैद हुई लाइव मौत! जिम करते शख्स को आया हार्ट अटैक