तृणमूल कांग्रेस की लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा ने आरोप लगाया है कि दक्षिणी दिल्ली के चितरंजन पार्क इलाके में बीजेपी से जुड़े लोग मछली की दुकानों को बंद करवा रहे हैं, क्योंकि ये दुकानें मंदिर के आस-पास स्थित हैं. उन्होंने इस संबंध में एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया है.
वीडियो में कुछ लोग भगवा कपड़े पहने मछली मार्केट के विक्रेताओं को धमकाते हुए दिख रहे हैं. उनका कहना है कि मंदिर के पास मछली बेचना गलत है और मंदिर परिसर को शुद्ध रहना चाहिए. वीडियो में यह भी कहा जा रहा है कि मंदिर के साथ जो हो रहा है, उससे सनातनी आहत हैं.
महुआ मोइत्रा ने अपने ट्वीट में यह भी दावा किया कि जिस मंदिर की बात हो रही है, उसे बाजार में नॉन वेज बेचने वालों ने ही बनवाया था. उन्होंने बीजेपी सरकार के तीन महीने पूरे होने पर इसे एनवर्सरी का बढ़िया गिफ़्ट बताया. उन्होंने एक बंगाली का संदेश भी साझा किया जिसमें दुकानों को जबरन बंद करने से स्थिति भयावह होने की बात कही गई है.
हालांकि, बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने महुआ मोइत्रा के आरोपों को गलत और मनगढ़ंत बताया है. उन्होंने कहा कि ये वीडियो विभिन्न समुदायों के बीच दुर्भावना को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि शायद ये वीडियो महुआ मोइत्रा से जुड़े विवादों से ध्यान हटाने के लिए है.
अमित मालवीय ने शिवम प्रताप सिंह नामक एक पत्रकार का हवाला देते हुए यह भी कहा कि मंदिर जाने वाले लोगों और मछली मार्केट के विक्रेताओं ने इस तरह की धमकियां मिलने से इनकार किया है.
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि सभी को मंदिरों की पवित्रता का सम्मान करना चाहिए और सीआर पार्क में मछली बाज़ार के विक्रेताओं ने हमेशा मंदिरों का सम्मान किया है. उन्होंने यह भी कहा कि मछली बाज़ार कानूनी रूप से आवंटित किए गए हैं और ये इस इलाके की ज़रूरत हैं.
आम आदमी पार्टी के दिल्ली चीफ़ सौरभ भारद्वाज ने इस मामले में बीजेपी को घेरा है और कहा है कि पार्टी को बंगाली संस्कृति की समझ नहीं है. उन्होंने कहा कि बंगाल की संस्कृति की नासमझी भारतीय जनता पार्टी को भारी पड़ेगी.
दिल्ली पुलिस की ओर से अभी तक कोई सार्वजनिक बयान सामने नहीं आया है. लेकिन एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया है कि स्थानीय पुलिस थाने को इस बाबत कोई शिकायत नहीं मिली है, हालांकि मामले की जांच की जा रही है.
सीआर पार्क, बंगाली बहुल इलाका है, जिसे मिनी बंगाल या मिनी कोलकाता के नाम से भी जाना जाता है. यहां मछली बाज़ारों और बंगाली व्यंजनों की कई दुकानें हैं, जो इसे खास बनाती हैं.
*Please watch saffron brigade BJP goons threaten fish-eating Bengalis of Chittaranjan Park, Delhi. Never in 60 years has this happened, residents say. pic.twitter.com/jt5NCQHo9i
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) April 8, 2025
ऋषिकेश में राफ्टिंग बनी जानलेवा, गंगा में डूबा युवक!
पूर्व R&AW चीफ का दावा: अनुच्छेद 370 हटाने में मोदी सरकार का सहयोग करने को तैयार थे फारूक अब्दुल्ला
पाकिस्तान की फिर फजीहत: PSL में हेयर ड्रायर के बाद अब ट्रिमर!
जश्न में डूबे भारतीय एथलीट, हाथ से फिसला स्वर्ण पदक
गौरी खान के टोरी रेस्टोरेंट में मिलावटी पनीर? वायरल वीडियो से मचा हड़कंप
आईपीएल में बल्लेबाजों की बेईमानी! मोटे बैट के साथ पकड़े गए खिलाड़ी, जानिए नियम
बारिश, आंधी और ओले का तांडव! उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी
वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक नहीं लगाई, फिर क्यों खुश हैं अबू आजमी?
धोनी का दिल जीतने वाला अंदाज़: व्हीलचेयर पर बैठी फैन के साथ खुद ली सेल्फी!
एयरपोर्ट पर धोनी का दिल छू लेने वाला अंदाज, व्हीलचेयर पर बैठी प्रशंसक के साथ ली सेल्फी