तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा के दिल्ली के चित्तरंजन पार्क (CR Park) में मछली और मांस की दुकानों को जबरन बंद कराने के आरोप के बाद राजनीति गरमा गई है. मोइत्रा ने आरोप लगाया था कि बीजेपी के गुंडे मंदिर के पास मछली बाजार चलाने वाले व्यापारियों को धमका रहे हैं.
मोइत्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें भगवा रंग की टी-शर्ट पहने एक व्यक्ति मछली बाजार के कारोबारियों को धमका रहा है, यह कहते हुए कि मंदिर के बगल में मछली बाजार चलाना गलत है और इससे सनातन धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचती है. वीडियो में वह व्यक्ति यह भी कहता है कि भले ही DDA ने मछली बाजार आवंटित किया है, लेकिन वह अपनी जिम्मेदारियों से भाग नहीं सकता और वे उसकी गलती सुधारेंगे.
मोइत्रा ने यह भी दावा किया कि जिस मंदिर को लेकर विवाद खड़ा किया जा रहा है, उसे खुद मछली बाजार के व्यापारियों ने बनाया था और वे वहां प्रार्थना करते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली में बीजेपी सरकार के तीन महीने पूरे होने पर यह एक गिफ्ट है. मोइत्रा ने एक व्हाट्सएप मैसेज का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया, जिसमें एक स्थानीय निवासी ने लिखा था कि पिछले 10 दिनों से मांस-मछली की सभी दुकानें बंद हैं और स्थिति भयावह है.
आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने भी बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये दुकानें अवैध कब्जा नहीं हैं, इन्हें DDA ने अलॉट किया है. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी को CR पार्क में रहने वाले बंगालियों के मछली खाने से दिक्कत थी, तो उन्हें इसे अपने चुनावी घोषणा-पत्र में लिखना चाहिए था.
हालांकि, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मोइत्रा के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने महुआ मोइत्रा पर गलत वीडियो शेयर कर सांप्रदायिक तनाव फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सीआर पार्क में मछली बाजार कानूनी तौर पर अलॉट किए गए हैं और यहां के मछली व्यापारियों ने मंदिर की पवित्रता को हमेशा बनाए रखा है.
सचदेवा ने कहा कि महुआ मोइत्रा ने सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया है, वह राजनीतिक स्वार्थों के लिए तैयार किया गया प्रतीत होता है, जिससे सामुदायिक सद्भाव बिगड़े. उन्होंने दिल्ली पुलिस से मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की.
दिल्ली पुलिस ने कहा है कि इस मामले में अभी तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है, लेकिन मामले की जांच जारी है.
Please watch saffron brigade BJP goons threaten fish-eating Bengalis of Chittaranjan Park, Delhi. Never in 60 years has this happened, residents say. pic.twitter.com/jt5NCQHo9i
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) April 8, 2025
AAP: चंदा चोर से चंदाखोर! क्या लालू से भी ज़्यादा भ्रष्ट? CBI छापे से मचा हड़कंप
बिहार में तूफान और भारी बारिश का खतरा! 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
मां को बेरहमी से पीटा, बाल नोचे, गिड़गिड़ाती रही वृद्धा, बेटी को नहीं आई दया!
अब नहीं चलेगी मनमानी! मुंबई T20 लीग में खेलना अनिवार्य, सूर्या-अय्यर समेत इन प्लेयर्स के लिए MCA का फरमान
IPL 2025 के बीच BCCI का बड़ा फैसला, टीम इंडिया से सहायक कोच की छुट्टी!
ISIS को करारा झटका: लाखों का हत्यारा अबू खदीजा ढेर, इराक-अमेरिका का संयुक्त अभियान
केंद्र को 1 हफ्ते की मोहलत, वक्फ संपत्तियों में यथास्थिति बरकरार: SC का फैसला, किसे मिली राहत?
PSL में हेयर ड्रायर, IPL में लाखों का रोबोट कुत्ता : क्रिकेट जगत में इनामों का अजीब ट्रेंड
बाबरी मस्जिद गिराने पर दंगे हमने करवाए : दिग्विजय सिंह के बयान से हड़कंप
आसमान से इंटरनेट: Starlink भारत में कब शुरू होगा, कितनी होगी स्पीड और कीमत?