जम्मू-कश्मीर विधानसभा में वक्फ कानून को लेकर लगातार तीसरे दिन हंगामा जारी रहा। नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के विधायकों ने वक्फ पर चर्चा की मांग को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान विधायकों के बीच झड़प भी हुई, जो विधानसभा के अंदर से बाहर तक फैल गई। हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दोपहर 1 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक विक्रम रंधावा ने आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक मेहराज मलिक पर हिंदुओं को गाली देने का आरोप लगाया। रंधावा ने कहा कि मलिक ने हिंदुओं पर तिलक लगाने के पाप करने का आरोप लगाया है, जिसे वे बर्दाश्त नहीं करेंगे।
विधानसभा परिसर में हंगामे के बीच, भाजपा विधायक राज्य सरकार के खिलाफ बेरोजगारी और दिहाड़ी मजदूरों के मुद्दों पर चर्चा की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शन के दौरान दोनों पक्षों के विधायक आपस में भिड़ गए। विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने सरकार पर चर्चा से भागने और मुद्दों से भटकाने का आरोप लगाया।
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने विधानसभा में एक नया प्रस्ताव पेश किया, जिसमें केंद्र सरकार से वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 को निरस्त करने का आग्रह किया गया।
नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा ने नेकां विधायकों पर ड्रामा करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि नेकां विधायक, जो पहले उपमुख्यमंत्री भी रहे हैं, सदन की कार्यवाही नहीं चलने देना चाहते। उन्होंने इसे ट्रेजरी बेंच के विधायकों और चेयर के बीच एक फिक्स्ड मैच बताया, जिसका उद्देश्य मीडिया गैलरी को दिखाना और कश्मीर के गरीब बच्चों की धार्मिक भावनाओं को भड़काकर उन्हें पत्थर थमाना था।
नेकां विधायक मुबारक गुल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर एक मुस्लिम बहुल प्रदेश है और विधानसभा में वक्फ कानून पर चर्चा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोग इस कानून के खिलाफ हैं और भाजपा को सदन में यह बताना चाहिए कि मुसलमानों के लिए इसमें क्या अच्छा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा विधायक हाथापाई पर उतर आए क्योंकि वे विधेयक पर चर्चा नहीं चाहते थे।
*#WATCH | Jammu: AAP MLA Mehraaj Malik gets into a heated argument with PDP MLA Waheed Para inside the J&K legislative assembly. pic.twitter.com/O5AX1MO7ff
— ANI (@ANI) April 9, 2025
वक्फ कानून पर SC का फिलहाल रोक से इनकार, ओवैसी बोले - हम मुखालफत करते रहेंगे
मेरी हत्या हो सकती है : डरे लालू यादव के विधायक रीतलाल यादव, कोर्ट में किया सरेंडर
वक्फ एक्ट पर ओवैसी का ऐलान: हमारी कानूनी लड़ाई जारी रहेगी
मुर्शिदाबाद हिंसा: राज्यपाल बोस का बड़ा ऐलान, मैं खुद जाकर देखूंगा!
चलते-फिरते युवक को आया हार्ट अटैक, CCTV में कैद हुई दर्दनाक मौत
MI vs SRH: लाइव मैच में हार्दिक पंड्या का फूटा गुस्सा, नीता अंबानी भी दिखीं नाराज, जानिए क्या थी वजह
केसरी चैप्टर 2 : रोंगटे खड़े करने वाली अक्षय कुमार की फिल्म, फैंस ने कहा - नेशनल अवॉर्ड की हकदार!
वक्फ कानून पर दाऊदी बोहरा समुदाय ने जताया पीएम मोदी का आभार
इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के साथ नहीं जाएंगे ये तीन दिग्गज, बोर्ड का बड़ा फैसला
वक्फ: राजा बलि ने ब्रह्मांड दान किया, तो वक्फ को दानकर्ता कौन - देवकीनंदन ठाकुर