मेरी हत्या हो सकती है : डरे लालू यादव के विधायक रीतलाल यादव, कोर्ट में किया सरेंडर
News Image

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक रीतलाल यादव ने दानापुर की एक अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया है. वे दानापुर से विधायक हैं.

पिछले कई दिनों से उनकी गिरफ्तारी की खबरें आ रही थीं. उन पर फर्जी दस्तावेज बनाने, रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप हैं. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी.

रीतलाल यादव ने कोर्ट में सरेंडर करने के बाद अपनी जान को खतरा बताया है. उनके सहयोगी, चिक्कू यादव, पिंकू यादव, श्रवण यादव और अन्य ने भी सरेंडर किया है.

11 अप्रैल को पुलिस ने उनसे जुड़े 11 ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस दौरान पुलिस ने 10.5 लाख रुपये, 77.5 लाख रुपये के खाली चेक, जमीन हड़पने के 14 दस्तावेज और एग्रीमेंट, 17 चेकबुक, पांच स्टांप, छह पेन ड्राइव और वॉकी-टॉकी बरामद किए थे.

कोर्ट में सरेंडर के बाद रीतलाल यादव ने आरोप लगाए कि ये आरोप झूठे हैं और उन्हें जान से मारने की कोशिश की जा रही है.

विधायक ने कहा, जिस दिन मेरे घर पर छापा पड़ा, उस दिन बिल्डर (जिसने विधायक पर आरोप लगाए हैं) के साथ मिलकर प्रशासन ने मुझे मारने की साजिश रची. मैं जेल जा रहा हूं. मेरी जान को सबसे बड़ा खतरा जेल जाने और कोर्ट में पेश होने के बीच है. मेरी हत्या यहां भी हो सकती है. बिल्डर खुद दोषी है.

उन्होंने आगे कहा, “मैं जमानत याचिका तभी दाखिल करूंगा जब मेरी जान बच जाएगी.”

विधायक ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे मारने की कोशिश कई महीनों से हो रही है. मेरे प्रतिद्वंद्वी को कुछ अधिकारियों ने मदद के लिए 47 उपलब्ध कराई थी, उसे मुझे मारने के लिए कहा गया था और कहा गया था कि उसके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया जाएगा. जब मुझे इस बारे में पता चला तो मैंने अपने निजी सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ा दी. पुलिस अधिकारियों को ये बर्दाश्त नहीं हुआ, उन्होंने मुझसे कहा कि मैं बिना अनुमति के निजी सुरक्षाकर्मी नहीं रख सकता. फिर भी, मैंने उन सुरक्षाकर्मियों को रखना जारी रखा. मुझे ये भी पता चला कि मुझे गिरफ्तार करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. मैंने अपने निजी सुरक्षाकर्मियों को हटा दिया. इसके बाद लोग मेरे गांव में आने लगे. यह महीनों तक चलता रहा. सिर्फ मैं ही नहीं मेरा पूरा गांव डर में था.

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

बेटी की सगाई में झूमे केजरीवाल और मान, पत्नियों संग लगाए ठुमके

Story 1

वाड्रा पर कसा शिकंजा: गुरुग्राम से गौतम बुद्ध नगर तक, ED ने तैयार की 3 चार्जशीट

Story 1

दिल्ली में इमारत ढही, 20 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका

Story 1

30 सेकंड में सूखा चिन्नास्वामी, पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी में हुई थी जग हंसाई

Story 1

गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर बहादुर शाह जफर की तस्वीर पर पोती कालिख, औरंगजेब समझने की भूल

Story 1

क्या फ़िलिस्तीनियों के हाथ से जाने वाला है ग़ज़ा? इज़रायल के इरादे क्या हैं?

Story 1

तेजस्वी को लॉलीपॉप! महागठबंधन में एकता पर मांझी का तंज

Story 1

केसरी 2 देखकर स्तब्ध रह गए क्रिटिक्स, फिल्म के बाद उठे सवाल!

Story 1

गोल्ड छोड़िए, कॉपर बनेगा असली सोना: क्यों बढ़ रही है मांग?

Story 1

अलीगढ़: शादी से पहले दामाद संग फरार सास थाने के चक्कर क्यों? पुलिस जांच में जुटी