अक्षय कुमार एक बार फिर वकील के दमदार रोल में सिल्वर स्क्रीन पर छा गए हैं। 18 अप्रैल को केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।
फिल्म में अक्षय कुमार वकील सी॰ शंकरन नायर का किरदार निभा रहे हैं, जिन्होंने जलियांवाला बाग नरसंहार मामले में जनरल डायर को कोर्ट में चुनौती दी थी। फिल्म में अनन्या पांडे और आर माधवन भी अहम भूमिकाओं में हैं।
क्रिटिक्स और दर्शकों ने केसरी 2 की जमकर तारीफ की है।
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने फिल्म को आउटस्टैंडिंग बताया है। उन्होंने अक्षय कुमार और आर॰ माधवन के अभिनय को भी सराहा है। तरण आदर्श ने फिल्म को 5 में से 4 स्टार दिए हैं और इसे एक मस्ट वॉच फिल्म बताया है, जो हमें उस चीज की याद दिलाती है जिसे हमें कभी नहीं भूलना चाहिए।
सुमित कडेल ने केसरी 2 को 5 में से 3 स्टार दिए हैं। उनका कहना है कि अक्षय कुमार और आर॰ माधवन ने अपने-अपने किरदार के साथ इंसाफ किया है, लेकिन अनन्या पांडे वकील के किरदार में कमजोर कड़ी साबित हुई हैं। सुमित ने फिल्म के बैकग्राउंड स्कोर की तारीफ की है, हालांकि उनका कहना है कि फिल्म का पहला भाग थोड़ा धीमा है, लेकिन दूसरा भाग अच्छा है।
निशित शॉ का कहना है कि केसरी 2 हर मामले में टॉप नॉच है। उन्होंने अक्षय कुमार और आर॰ माधवन के अभिनय को सराहा है और अनन्या पांडे को सरप्राइज बताया है। निशित शॉ ने भी फिल्म को 5 में से 4 स्टार दिए हैं और इसे मस्ट वॉच फिल्म बताया है।
क्रिटिक जोगिंदर टुटेजा ने केसरी 2 को 5 में से 4 स्टार देते हुए इसे पावरफुल बताया है। उन्होंने कहा कि फिल्म खत्म होने के बाद वह 15-20 मिनट तक हैरान और निशब्द हो गए थे और उन्हें उठने में थोड़ा समय लगा। उन्होंने दर्शकों को भी यह फिल्म देखने की सलाह दी है।
#KesariChapter2 - ⭐️⭐️⭐️
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) April 18, 2025
Kesari Chapter 2 is a courtroom drama based on the life of C Sankaran Nair, and it’s worth watching at least once. The way Nair sued the British Crown & General Dyer in court for the Jallianwala Bagh massacre and how he exposed them has been portrayed… pic.twitter.com/dfnQQhnZO1
बेटी की सगाई में जमकर नाचे केजरीवाल, पत्नी सुनीता के साथ सामी-सामी पर लगाए ठुमके!
देवबंद-रुड़की रेल लाइन को मिली हरी झंडी, दिल्ली-देहरादून की दूरी होगी कम!
प्रयागराज में लल्लू एंड संस के गोदाम में लगी भीषण आग, 1 किलोमीटर दूर तक दिखा धुआं
गधे ने दिखाया दिमाग, आदमी बन गया हंसी का पात्र!
भारत के दामाद का PSL में धमाल, 37 पर आधी टीम ढेर, फिर इस खिलाड़ी ने बचाई लाज!
क्रूर अध्यापिका ने 5 वर्षीय बच्ची को पीटा, अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही मासूम
IPL 2025: हेजलवुड का धमाका, पर्पल कैप लिस्ट में सीधे नंबर 2 पर!
बुर्के में शराब! बिहार में महिला की निंजा टेक्निक का पर्दाफाश
बिहार में फिर मौसम का कहर! 12 जिलों में आंधी-तूफान और भारी बारिश का अलर्ट
हरिद्वार में महिला का हाई-वोल्टेज ड्रामा: चलती स्कूटी पर ज़बरदस्ती बैठी, कारों को भी रोका!