कानपुर में रामनवमी के अवसर पर निकाले गए शोभायात्रा जुलूस का एक नया वीडियो सामने आया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शोभायात्रा में शामिल कुछ युवक दुकानों और वाहनों में तोड़फोड़ करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इस वीडियो के सामने आने के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। हिंदुवादी संगठनों का कहना है कि यह वीडियो शोभायात्रा पर पत्थरबाजी के बाद फैले आक्रोश का परिणाम है। वहीं, कांग्रेस ने इस वीडियो को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस का आरोप है कि शोभायात्रा में शामिल युवक मुस्लिम इलाके से गुजरते वक्त तोड़फोड़ कर रहे थे।
कांग्रेस ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि कानपुर में रामनवमी के दिन निकली शोभायात्रा में कथित पथराव के मामले में कुछ हिन्दू संगठनों ने मुस्लिम समुदाय पर आरोप लगाया था। पुलिस ने इन आरोपों का खंडन किया है। अब एक दूसरा वीडियो सामने आया है, जिसमें शोभायात्रा में शामिल लोग मुस्लिम इलाके से गुजरते वक़्त तोड़फोड़ करते नज़र आ रहे हैं। कांग्रेस ने सरकार पर हिन्दू-मुस्लिम कर-करके राजनीतिक रोटी सेंकने का आरोप लगाया है।
पुलिस ने शोभायात्रा को लेकर अब तक कई एफआईआर दर्ज की हैं। माना जा रहा है कि नया वीडियो सामने आने के बाद एक और एफआईआर दर्ज हो सकती है।
अभी तक पुलिस ने रामनवमी पर जुलूस में शरारत करने, तय मानक से अधिक आवाज पर डीजे बजाने जैसे आरोपों में कुल नौ मुकदमे दर्ज किए हैं। रावतपुर, मूलगंज, चकेरी, फजलगंज और पनकी में पुलिस ने 45 नामजद और 140 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया है।
इन मुकदमों में रावतपुर में तीन, पनकी में दो, मूलगंज में दो, चकेरी और फजलगंज में एक-एक मुकदमा दर्ज किया गया है। मूलगंज में शोभायात्रा के दौरान पत्थरबाजी की अफवाह फैलाने, रावतपुर में जूता फेंकने, शोभायात्रा को रोकने, पुलिस से झड़प व हाथापाई करने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
पुलिस मूलगंज में अफवाह फैलाने वाले यू-ट्यूबर की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार, कुछ लोगों ने शोभायात्रा में व्यवधान उत्पन्न किया, पुलिस के साथ गाली-गलौज और धक्का-मुक्की की, और अपने साथियों को छुड़ा ले गए। कुछ लोगों ने मानक से अधिक साउंड सिस्टम का प्रयोग किया और पुलिस के साथ अभद्रता की।
*कानपुर में रामनवमी के दिन निकली शोभायात्रा में हुए कथित पथराव के मामले में कुछ हिन्दू संगठनों ने मुस्लिम समुदाय पर आरोप लगाया था। पुलिस ने इन आरोपों का खण्डन किया है।
— UP Congress (@INCUttarPradesh) April 8, 2025
उसी मामले में एक दूसरा वीडियो सामने आया है। जिसमें शोभायात्रा में शामिल लोग मुस्लिम इलाके से गुजरते वक़्त… pic.twitter.com/YVHmaoAYlH
पाक आर्मी चीफ का बड़बोलापन: 13 लाख भारतीय सेना हमारा कुछ नहीं कर सकी, तो ये BLA क्या कर लेगा!
पाकिस्तान में कुदरत का कहर! इस्लामाबाद में ओलावृष्टि से तबाही, वाहन क्षतिग्रस्त, बिजली गुल
अभिषेक नायर कोच पद से हटे, सितांशु कोटक बनेंगे टीम इंडिया के नए बल्लेबाजी कोच!
रीतलाल यादव के वकील का बड़ा दावा: पता चलते ही, खुद किया सरेंडर!
कोर्ट में हाथापाई: क्लाइंट तेरा नहीं मेरा है - दिल्ली में वकीलों के बीच चले जूते, फूटे सिर, FIR दर्ज
सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान: 18 खिलाड़ियों को मिली जगह, इस नए नाम ने सबको चौंकाया!
एयरपोर्ट पर धोनी का दिल जीतने वाला अंदाज: व्हीलचेयर पर बैठी महिला फैन के साथ ली सेल्फी!
पाकिस्तानी आर्मी चीफ का विवादित बयान: पाकिस्तान की तुलना मदीना से, मुस्लिम देशों में आक्रोश!
वायरल वीडियो: डॉक्टर ने बच्चे को सिखाई सिगरेट पीने की कला, कुछ दिन में परफेक्ट बनाने का वादा!
बरसाना मंदिर में महिला श्रद्धालु से मारपीट, सुरक्षा गार्डों पर धक्का देने और थप्पड़ मारने का आरोप