उत्तर प्रदेश के जालौन से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक सरकारी डॉक्टर ने सर्दी-जुकाम से पीड़ित एक मासूम बच्चे को इलाज के नाम पर सिगरेट पिलाई। जब बच्चा सिगरेट का कश नहीं ले पाया तो डॉक्टर ने खुद ही कश लेकर उसे सिखाया।
यह घटना करीब 15 दिन पहले की है, लेकिन अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है।
मामला जालौन के कुठौंद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है। बताया जा रहा है कि यहां तैनात डॉ. सुरेश चंद्रा परिसर में टहल रहे थे। इस दौरान उनकी नजर एक स्टाफ के 4 साल के बच्चे पर पड़ी जो सर्दी जुकाम से पीड़ित था तो वह उससे बात करने लगे।
बच्चे को सर्दी जुकाम ठीक करने का तरीका बताते हुए उन्होंने जेब से सिगरेट निकाली और उसे पीने को कहा। डॉक्टर ने खुद लाइटर जलाकर सिगरेट जलाई। चूंकि बच्चा सिगरेट का धुआं अंदर नहीं ले पा रहा था, इसलिए डॉक्टर ने खुद ही कश लेकर दिखाया।
इसके बाद डॉक्टर ने बच्चे से कहा कि आज के लिए बस इतना ही, आगे की ट्रेनिंग कल दी जाएगी। संयोग से मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने इस पूरी घटना का वीडियो अपने मोबाइल फोन के कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया। इसमें डॉक्टर और बच्चे के बीच की बातचीत भी रिकॉर्ड हो गई है।
अब जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। जालौन के सीएमओ डॉ. एनडी शर्मा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए डॉक्टर को मुख्यालय से अटैच कर दिया। साथ ही इस संबंध में आगे की कार्रवाई के लिए शासन को रिपोर्ट भेज दी है।
सीएमओ ने डॉ. सुरेश चंद्रा के खिलाफ विभागीय जांच बैठाते हुए उनके खिलाफ शासन को रिपोर्ट भेज दी है। सीएमओ ने बताया कि विभागीय जांच की रिपोर्ट के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि नाबालिग बच्चों के लिए धूम्रपान प्रतिबंधित है। इनके द्वारा गुटखा-पान, तंबाकू आदि उत्पादों की बिक्री और भंडारण पर प्रतिबंध है। इसके बावजूद एक डॉक्टर द्वारा बच्चे को सिगरेट दिए जाने पर लोग हैरान हैं।
*#Jalaun शराबी डॉक्टर की आपत्तिजनक करतूत
— PRIYA RANA (@priyarana3101) April 16, 2025
सिरफिरा डॉक्टर बच्चे को सिगरेट पिला कर रहा है जुकाम का ईलाज
डॉ की करतूत कैमरे में हुई कैद वीडियो सोशल मीडिया पर #वायरल
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुठौंद में तैनात है डॉक्टर सुरेश चंद्र@brajeshpathakup @CMOfficeUP @UPGovt @nhm_u pic.twitter.com/P4KjPVy3Yf
PSL में कराची किंग्स के मालिक का विवादित बयान: बाबर आजम, विराट कोहली से भी आगे!
PSL में कीवी खिलाड़ी डैरिल मिशेल की 1.2 करोड़ की घड़ी चोरी, पाकिस्तान क्रिकेट में हड़कंप
नंगे पैर महिला को देख भावुक हुए डिप्टी CM, पूरे गांव के लिए भेजे जूते-चप्पल
कंपनी की पार्किंग में सरेआम युवती की हत्या, आरोपी चाकू के साथ घूमता रहा
वक्फ कानून के खिलाफ देशव्यापी आक्रोश: मंगलुरु में आजादी के नारे, हैदराबाद में प्रदर्शन की तैयारी
मांझी का दावा: NDA में कोई मतभेद नहीं, तेजस्वी को मिला लॉलीपॉप , नीतीश ही रहेंगे नेता
गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर बहादुर शाह जफर की तस्वीर पर पोती कालिख, औरंगजेब समझने की भूल
ई साला कप लॉलीपॉप : कोहली के 1 रन पर आउट होने से फैंस हुए नाराज़, जमकर हुई ट्रोलिंग
मैं ब्राह्मणों पर मूतूंगा... अनुराग कश्यप के विवादित बयान से मचा हंगामा
युवराज सिंह के शिष्य अभिषेक शर्मा हुए रोहित शर्मा के दीवाने, बताया किसे करते हैं फॉलो!