पटना के दानापुर विधानसभा से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) विधायक रीतलाल यादव ने आज सुबह अपने सहयोगियों के साथ दानापुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया। उनके साथ चिक्कू यादव, पिंकू यादव और श्रवण यादव भी थे।
रीतलाल यादव और उनके साथियों पर फर्जी दस्तावेज बनाने, जबरन वसूली करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप हैं। इसी सिलसिले में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी।
भाजपा ने RJD विधायक के सरेंडर पर तेजस्वी यादव और आरजेडी को आड़े हाथों लिया है। बिहार बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि आरजेडी का स्वभाव और संस्कृति हमेशा एक जैसी रहती है। उन्होंने कहा कि बिहार में कानून का राज है, इसलिए पुलिस अपना काम कर रही है।
मिश्रा ने आगे कहा कि अब आरजेडी को यह भूल जाना चाहिए कि लाठी, डंडा और गोली की सरकार चलेगी। जनता जागरूक हो गई है। तेजस्वी यादव को अपनी प्रक्रिया में सुधार लाना चाहिए, नहीं तो जनता उन्हें नेस्तनाबूद कर देगी।
अधिवक्ता सफ़दर हयात ने रीतलाल यादव के सरेंडर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एक बिल्डर ने उन पर जबरन वसूली का झूठा आरोप लगाया था। उन्होंने बताया कि जैसे ही रीतलाल यादव को पता चला कि पुलिस को उनकी तलाश है, उन्होंने खुद ही कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया।
हयात ने यह भी बताया कि अभी जमानत याचिका दायर नहीं की गई है, लेकिन इसे एक-दो दिन में दायर किया जाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि मुकदमा पूरी तरह से झूठा है।
*#WATCH दानापुर, बिहार: अधिवक्ता सफ़दर हयात ने बताया, बताया जाचा है कि किसी बिल्डर ने उन पर जबरन वसूली का झूठा आरोप लगाया था। पुलिस को उसी मामले में उनकी तलाश थी। जैसे ही उन्हें पता चला कि पुलिस को उनकी तलाश है, उन्होंने स्वेच्छा से कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। जमानत याचिका दायर… https://t.co/1o2qTZmNcb pic.twitter.com/OYaNgybjf1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 17, 2025
RCB vs PBKS: बारिश ने डाला खलल, टॉस में देरी से फैंस हुए बेहाल, सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़!
गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर बहादुर शाह जफर की पेंटिंग पर पोती कालिख, गलतफहमी में हुआ हंगामा
बंदरों का गैंगवार : सड़क पर मची भयंकर लड़ाई, वायरल हुआ वीडियो
नहीं टूटेगा, मेड इन इंडिया : टैबलेट की मजबूती देख खुश हुए अश्विनी वैष्णव, साझा किया वीडियो
दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, मौसम हुआ सुहावना, IMD का अलर्ट जारी!
दिल्ली के मुस्तफाबाद में इमारत ढही, 6 की मौत, कई मलबे में दबे
पुष्पा 2 की धुन पर थिरके केजरीवाल, बेटी की सगाई में दिखा पारिवारिक उल्लास
दिल्ली के मुस्तफाबाद में इमारत ढही, 4 की मौत, कई दबे होने की आशंका
पत्नी और बेटे ने मिलकर कूटा प्रेमी के साथ भाग रहे पति को, वीडियो वायरल
सीलमपुर में किशोर की हत्या: क्या यह हिन्दू-मुस्लिम मामला है? विधायक ने दिया बयान