मंगलवार को आईपीएल में केकेआर और लखनऊ के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। लखनऊ ने इस मैच को 4 रनों से जीता। इस जीत के बावजूद, लखनऊ के गेंदबाज दिग्वेश राठी के सेलिब्रेशन ने एक बार फिर सुर्खियां बटोरीं।
दिग्वेश राठी, विकेट लेने के बाद साइन करने का इशारा करते हैं, जिसके कारण उन्हें पहले भी दो मैचों में आर्थिक जुर्माना भुगतना पड़ा है। बीसीसीआई ने उन पर लगातार दो मैचों में जुर्माना लगाया है।
इसके बावजूद, राठी ने केकेआर के खिलाफ मुकाबले में भी वही सेलिब्रेशन दोहराया। इस बार उन्होंने सुनील नरेन को आउट करने के बाद ऐसा किया।
सातवें ओवर में, जैसे ही राठी ने नरेन का विकेट लिया, वह साइन करने का इशारा करने लगे।
इस बार दिग्वेश ने साइन करने के स्टाइल में थोड़ा बदलाव किया। पिछले दो मैचों में उन्होंने हाथों में साइन करने का इशारा किया था, लेकिन इस बार वह मैदान की घासों में साइन करते दिखे।
दिग्वेश का यह सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि उन्हें बीसीसीआई के जुर्माने का कोई असर नहीं पड़ रहा है और यही कारण है कि वे बार-बार ऐसा सेलिब्रेशन कर रहे हैं।
इस हरकत के लिए दिग्वेश राठी पर पहले ही दो बार जुर्माना लग चुका है। पहली बार उन पर यह कार्रवाई पंजाब किंग्स के खिलाफ की गई थी, जब उन्होंने प्रियांश आर्या का विकेट लेने के बाद उनके सामने हाथों पर साइन किया था। उस समय राठी की 25 फीसदी मैच फीस काटी गई थी। इसके बाद, राठी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ फिर से ऐसा ही सेलिब्रेशन किया, जिसके लिए उन पर 50 फीसदी का जुर्माना लगाया गया।
केकेआर प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेइंग इलेवन: मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, आवेश खान, दिग्वेश सिंह राठी
*Instant impact! 💥👍🏻#DigveshRathi comes into the attack and gets the wicket of his idol, #SunilNarine! 🙌🏻
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 8, 2025
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/RsBcA7HaAO #IPLonJioStar 👉 #KKRvLSG | LIVE NOW on Star Sports 2, Star Sports 2 Hindi & JioHotstar! pic.twitter.com/AkNVKFeQtw
बेटी-दामाद ने बेसहारा माँ को काशी के घाट पर छोड़ा, कटोरी तक दी, रुपये नहीं!
करुण नायर का रन आउट: क्या अभिषेक पोरेल को ठहराना सही है दोष?
जाट की सफलता के बाद जाट 2 का धमाका! सनी देओल फिर मचाएंगे धमाल
BGT हार के बाद टीम इंडिया में भूचाल, कोच गंभीर के करीबी पर गिरी गाज!
मुंह से निवाला छीना! लाडकी बहिन योजना पर अबू आजमी का फूटा गुस्सा, बोले - डूब जाएगा महाराष्ट्र!
आईपीएल में फ्रेंचाइजियों के बीच हिंसक झड़प! जिंदल पर फेंका गया बम
आंखों के सामने मां बही नदी में, रील बनाने के चक्कर में हादसा!
KKR की शर्मनाक हार: 115 रन भी नहीं बने, दो खिलाड़ी बेईमानी करते पकड़े गए!
रीतलाल यादव के वकील का बड़ा दावा: पता चलते ही, खुद किया सरेंडर!
बिहार का मुख्यमंत्री कौन? सर्वे ने चौंकाया, तेजस्वी यादव सबसे आगे!