मुंबई इंडियंस (MI) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. मुंबई को आखिरी 12 गेंदों में 28 रनों की जरूरत थी, हार्दिक पांड्या और नमन धीर क्रीज पर थे, लेकिन यहीं से मैच पलट गया.
रोहित शर्मा, जो पारी की शुरुआत करने आए थे, 9 गेंदों में 17 रन बनाकर यश दयाल का शिकार बने. इससे पहले, विराट कोहली (67) और रजत पाटीदार (64) की शानदार पारियों की बदौलत आरसीबी ने 221 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था.
मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा, इस पिच पर बहुत रन बने. विकेट वास्तव में बहुत अच्छा था. हम दो बड़े हिट लगाने से चूक गए, समझ में नहीं आ रहा कि क्या कहूं. जिस तरह का विकेट था, गेंदबाजों के पास बचने के लिए ज़्यादा विकल्प नहीं थे. यह एग्जीक्यूशन पर निर्भर था. आप बल्लेबाजों को रोक सकते हैं, लेकिन मैं गेंदबाजों पर कठोर नहीं होना चाहता. यह एक मुश्किल पिच थी, ज़्यादा विकल्प नहीं थे. हमारी टीम ने 5-10, शायद 12 रन ज़्यादा दिए.
हार्दिक ने आगे बताया कि रोहित शर्मा के टीम में वापस आने के कारण नमन धीर को निचले क्रम में बल्लेबाजी करने आना पड़ा. पिछले मैच में रोहित उपलब्ध नहीं थे, इसलिए नमन को ऊपर भेजा गया था. रोहित के वापस आने पर, टीम को पता था कि नमन को नीचे आना होगा.
तिलक वर्मा की तारीफ करते हुए पांड्या ने कहा कि तिलक शानदार थे. पिछले गेम में बहुत सी चीजें हुईं और लोगों ने बहुत बातें बनाईं. तिलक की उंगली की वजह से पिछले मैच में उन्हें नीचे भेजा गया था.
पांड्या ने यह भी कहा कि इस तरह के खेल में पावरप्ले महत्वपूर्ण होते हैं. बीच के ओवरों में पर्याप्त रन नहीं बनाने के कारण टीम पिछड़ गई. आरसीबी ने डेथ ओवरों में अच्छा प्रदर्शन किया, जबकि मुंबई की टीम अच्छा नहीं खेल पाई.
जसप्रीत बुमराह की वापसी पर हार्दिक पांड्या ने कहा कि उनके होने से यह टीम, दुनिया की कोई भी टीम वाकई खास बन जाती है. बुमराह आए और अपना काम किया, उनके होने से मैं बहुत खुश हूं. पांड्या ने कहा कि जीवन में कभी पीछे नहीं हटना चाहिए, हमेशा इसके सकारात्मक पक्ष को देखना चाहिए. टीम मैदान पर उतरेगी और अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने का प्रयास करेगी.
A smile is what you need after a nail-biting thriller 🫶
— IndianPremierLeague (@IPL) April 7, 2025
Scorecard ▶️ https://t.co/Arsodkwgqg#TATAIPL | #MIvRCB | @mipaltan | @RCBTweets pic.twitter.com/EAynXaUYcO
नासिक में दरगाह के पास अवैध निर्माण हटाने पर झड़प, 21 पुलिसकर्मी घायल
आगरा में बीच सड़क पर हिंदू छात्राओं से अश्लीलता: मुस्लिम युवकों का वीडियो वायरल, मचा हड़कंप
आईपीएल में जीत के बाद खुशी से झूम उठीं प्रीति जिंटा, युजवेंद्र चहल को लगाया गले!
बी.आर. गवई: भारत के 52वें मुख्य न्यायाधीश बनने की ओर अग्रसर
अमित शाह पर कंट्रोल करो मोदी जी, वे साजिशें रच रहे हैं : बंगाल हिंसा पर ममता बनर्जी का केंद्र पर हमला
राहुल गांधी का गुजरात दौरा: कुछ लोग BJP से मिले हुए, रेस का घोड़ा अलग, बारात का घोड़ा अलग!
अफगानिस्तान में भूकंप: दिल्ली-एनसीआर तक डोली धरती
PSL में फिर सवाल: उस्मान तारिक का संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन, पर बॉलिंग जारी!
मतलब निकल गया तो... : लाड़की बहिन योजना पर अबू आजमी का महाराष्ट्र सरकार पर कटाक्ष
हिंदू हमसे अलग... इस्लाम पर बनी रियासत हैं हम : पाक आर्मी चीफ का बयान वायरल