पाकिस्तान के चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (COAS) जनरल सैयद आसिम मुनीर अहमद शाह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है. इस वीडियो में, जनरल मुनीर हिंदुओं को हर तरह से अलग बताते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनके इस विभाजनकारी और भड़काऊ बयान की सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना हो रही है.
जनरल मुनीर ने पाकिस्तानियों को यह नसीहत भी दी कि वे पाकिस्तान के निर्माण की कहानी को याद रखें. उनका बयान न केवल धर्म के आधार पर लोगों को बांटने का प्रयास है, बल्कि भारत और पाकिस्तान के बीच पहले से मौजूद तनावपूर्ण संबंधों को और भी बिगाड़ सकता है. उन्होंने टू-नेशन थ्योरी का भी समर्थन किया है.
यह भड़काऊ बयान इस्लामाबाद में पाकिस्तान ओवरसीज कन्वेंशन 2025 के दौरान दिया गया. यह कन्वेंशन 13 से 15 अप्रैल तक आयोजित किया गया था. यह स्पष्ट नहीं है कि जनरल मुनीर ने इस कार्यक्रम में किस दिन भाग लिया था. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और कई मंत्रियों के साथ-साथ दुनिया भर से आए 1,200 से अधिक पाकिस्तानी प्रवासियों ने भाग लिया.
वायरल वीडियो में जनरल मुनीर कहते हैं, हमारे बुजुर्गों ने सोचा था कि हम हिंदुओं से हर तरह से अलग हैं. हमारा धर्म, रीति-रिवाज, परंपराएं, सोच, अरमान सब अलग हैं. यही टू-नेशन थ्योरी की नींव थी. हम दो कौमें हैं, एक नहीं.
जनरल मुनीर टू-नेशन थ्योरी पर जोर देते हुए कहते हैं, इसकी (टू-नेशन थ्योरी) बुनियाद पर हमारे बुजुर्गों ने इस मुल्क को बनाने के लिए लगातार जद्दोजहद को आगे बढ़ाया. हमारे बुजुर्गों ने बहुत कुर्बानी दी और हमने इस मुल्क को बनाने के लिए बहुत कुछ कुर्बान किया. हम जानते हैं कि अपने भाइयों और बहनों और बेटे और बेटियों के जरिए इसकी हिफाजत कैसे करनी है. मेहरबानी करें पाकिस्तान की इस कहानी को ना भूलें और अपनी अगली पीढ़ी को पाकिस्तान की ये कहानी सुनाना ना भूलें. ताकि वे पाकिस्तान के साथ जुड़ सकें. ये कभी कमजोर नहीं होता.
अपनी बात को साबित करने के लिए उन्होंने कहा, आज तक इंसानियत की तारीख में सिर्फ दो रियासतें हैं जो कलमे की बुनियाद पर बनी हैं. पहली जो थी उसका नाम है रियासत ए तय्यबा, क्योंकि तय्यबा जो है वो नबी करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम (पैगंबर मुहम्मद) ने उसको नाम दिया था. जबकि कुरान में उसका नाम है यसरब , आज जिसे मदीना मुनव्वरा (मदीना शहर) कहा जाता है. दूसरी रियासत 1300 साल बाद अल्लाह ने यह आपकी (पाकिस्तान) बनाई है, कलमे की बुनियाद के ऊपर.
जनरल मुनीर के इस बयान से यह स्पष्ट होता है कि उन्होंने पाकिस्तान के निर्माण को इस्लाम से जोड़ने की भरपूर कोशिश की है, इस बात पर बल देते हुए कि पाकिस्तान धर्म के आधार पर बनाया गया था.
A Historic Gathering at the Overseas Pakistanis Convention 2025
— Overseas Pakistanis Foundation (@opf_pk) April 16, 2025
PM Shehbaz Sharif and Chief of Army Staff General Asim Munir graced the inaugural Overseas Pakistanis Convention in Islamabad, joined by Federal and State Ministers and over 1,200 expatriates from around the globe. pic.twitter.com/genjEVEi83
ऋषिकेश में गंगा में राफ्ट पलटने से पर्यटक की मौत, वीडियो वायरल!
क्रूर अध्यापिका ने 5 वर्षीय बच्ची को पीटा, अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही मासूम
ससुर से हलाला, फिर माँ, भाभी, और सास! मुस्लिम महिला का दर्दनाक खुलासा
लेडी डॉन जिकरा: कौन है ये गैंगस्टर से जुड़ी महिला, जो बनाना चाहती थी अपना गिरोह, और फिर हुई गिरफ़्तार
राजनाथ सिंह का मुगल शासकों पर तीखा हमला: पाकिस्तान में कसीदे समझ आते हैं, भारत में क्यों?
राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका, 18 करोड़ का खिलाड़ी लखनऊ के खिलाफ मुकाबले से हो सकता है बाहर
क्या बैटलग्राउंड से भी बाहर हुए आसिम रियाज? अभिषेक और रुबीना से झगड़े के बाद शूटिंग रुकी, ट्रोल भी हुए!
यमन के रास ईसा बंदरगाह पर अमेरिकी हवाई हमला, 38 की मौत, 102 घायल
RCB vs PBKS: बारिश ने डाला खलल, टॉस में देरी से फैंस हुए बेहाल, सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़!
मुर्शिदाबाद दंगा पीड़ितों से मिलने के बाद बंगाल के राज्यपाल का बड़ा बयान: पुलिस पर लोगों को रोकने का आरोप, भड़का प्रदर्शन