इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में सोमवार को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ, जिसमें आरसीबी ने 12 रनों से जीत दर्ज की. एक समय ऐसा लग रहा था कि हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा की तूफानी बल्लेबाजी मुंबई को आसानी से जीत दिला देगी, लेकिन भुवनेश्वर कुमार और जोश हेजलवुड ने मैच का रुख बदल दिया.
222 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही. सूर्यकुमार यादव के रूप में मुंबई को चौथा झटका 12वें ओवर में लगा, तब टीम 99 रन ही बना पाई थी. इसके बाद हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. दोनों ने मिलकर 34 गेंदों में 89 रन जोड़े और एक समय ऐसा लग रहा था कि मुंबई मैच जीत जाएगी.
लेकिन 18वां ओवर लेकर आए भुवनेश्वर कुमार ने तिलक वर्मा को आउट कर दिया और किफायती गेंदबाजी की. उस ओवर में उन्होंने केवल 14 रन दिए. अगले ही ओवर की पहली गेंद पर हेजलवुड ने हार्दिक को भी पवेलियन भेज दिया. यहीं से मैच आरसीबी की पकड़ में आ गया.
मैच नंबर-20 में आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को 12 रनों से हराया. यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. 10 साल बाद ऐसा हुआ है जब आरसीबी ने मुंबई को उसके घर में हराया है. मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था.
आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 221 रन बनाए, जिसमें विराट कोहली और रजत पाटीदार ने अर्धशतक लगाए. मुंबई को जीत के लिए 222 रन बनाने थे, लेकिन टीम 209 रन ही बना सकी.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की शुरुआत खराब रही. फिल साल्ट पहले ही ओवर में आउट हो गए. लेकिन इसके बाद विराट कोहली ने आक्रामक पारी खेली. देवदत्त पड्डीकल भी अच्छे लय में दिखे, लेकिन 37 रन बनाकर आउट हो गए. विराट कोहली ने 42 गेंदों में 67 रन बनाए. रजत पाटीदार ने 32 गेंदों में 64 रनों की शानदार पारी खेली और आरसीबी को 222 रनों तक पहुंचाया.
222 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही. रोहित शर्मा 17 रन बनाकर आउट हो गए और रयान रिकेलटन भी 17 रन ही बना सके. सूर्यकुमार यादव ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन 28 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी की. हार्दिक ने 15 गेंदों में 42 रन बनाए और तिलक ने 29 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली. लेकिन भुवनेश्वर कुमार और हेजलवुड की शानदार गेंदबाजी ने मुंबई को लक्ष्य तक पहुंचने नहीं दिया और आरसीबी ने 12 रनों से जीत हासिल की.
मुंबई इंडियंस प्लेइंग इलेवन: विल जैक्स, रयान रिकेलटन, नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, विघ्नेश पुथुर.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेइंग इलेवन: फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पड्डीकल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल.
𝘾𝙖𝙩𝙘𝙝𝙚𝙨 𝙬𝙞𝙣 𝙮𝙤𝙪 𝙢𝙖𝙩𝙘𝙝𝙚𝙨 💥
— IndianPremierLeague (@IPL) April 7, 2025
Phil Salt & Tim David pulled off a game-changing blinder at the ropes! ❤️
Scorecard ▶️ https://t.co/Arsodkwgqg#TATAIPL | #MIvRCB | @RCBTweets pic.twitter.com/gJxRuQGEyV
मैं दिल्ली से हूं ना! दो सजाओं के बाद भी दिग्वेश राठी के नोटबुक सेलिब्रेशन का राज़ खुला
ट्राई सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 3 नए खिलाड़ियों को मौका, 2 स्टार खिलाड़ी बाहर
अटेंडेंस बनाई और भाग गए घर, हेडमास्टर गायब; ACS ने लगाई क्लास - मन नहीं लगता क्या?
काव्या मारन का फूटा गुस्सा: जिसपर था भरोसा, वही दे रहा धोखा !
इंडियन आइडल 15 जीतने से पहले मानसी घोष का बॉलीवुड डेब्यू! शान के साथ गाया गाना
पाकिस्तानी डोनाल्ड ट्रंप ! कुल्फी बेचते देख लोग हंसी नहीं रोक पाए
उम्मीद की लौ! बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में ममता सरकार को सुप्रीम कोर्ट से मिली आंशिक राहत
छोटी सी मिसफील्ड पर नेहरा का फूटा गुस्सा, साई किशोर को सुनाई खरी-खोटी!
बुमराह की पहली गेंद पर कोहली का छक्का, वानखेड़े में मचा तहलका!
रायबरेली की महिला ने पीएम से कहा ऐसा, मोदी ने पूछा - चुनाव लड़ना है क्या?