सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की मालकिन काव्या मारन रविवार को गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ मैच में अपनी टीम के प्रदर्शन से बेहद निराश दिखीं। उनका गुस्से वाला रिएक्शन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
आईपीएल 2025 में 300 रन पार का इरादा लेकर उतरी SRH की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। जिन बल्लेबाजों से बड़े-बड़े स्कोर की उम्मीद थी, वो अभी तक फ्लॉप साबित हुए हैं। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में GT ने SRH को बुरी तरह हराया।
आईपीएल 2025 के पहले मैच में सनराइजर्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की थी, जहाँ ट्रेविस हेड और ईशान किशन ने बेहतरीन पारियां खेलकर टीम को 287 रन तक पहुंचाया था। उस मैच में काव्या मारन स्टैंड में काफी खुश दिख रही थीं। लेकिन, उसके बाद से ही पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम को हार का सामना करना पड़ा है। अभी तक खेले गए 5 मैचों में से SRH को 4 में हार मिली है।
जब भी SRH का मैच होता है, फैंस काव्या मारन को ढूंढते हैं। जब बल्लेबाज रन बनाते हैं, तो वो खुश होती हैं, लेकिन जब विकेट गिरते हैं तो उनके चेहरे पर निराशा दिखती है। GT के खिलाफ मैच में ओपनर अभिषेक शर्मा के आउट होने पर काव्या मारन काफी गुस्से में दिखीं। स्टैंड से उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि काव्या मारन अपने बल्लेबाजों के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं। अभिषेक शर्मा के आउट होने पर कैमरे का फोकस काव्या मारन पर गया तो वो बगल में बैठे व्यक्ति से बात करती दिखीं। उनके चेहरे के हाव-भाव से लग रहा था कि वो कह रही हैं, थोड़ी देर नॉर्मल क्रिकेट खेल लो, इतना आक्रामक होने की जरूरत नहीं है।
अभिषेक शर्मा का खराब फॉर्म जारी है। आईपीएल 2025 से पहले अभिषेक का बल्ला खूब चल रहा था। SRH ने भी उन पर भरोसा जताया और 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया। लेकिन, इस सीजन अभिषेक का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। अभी तक हुए 5 मैचों में उन्होंने एक बार भी 20 रन का आंकड़ा नहीं छुआ है। उनका उच्चतम स्कोर 18 रन है। 24 वर्षीय खिलाड़ी ने 5 पारियों में सिर्फ 51 रन बनाए हैं। पिछले साल उन्होंने 204.21 की स्ट्राइक रेट से 484 रन बनाए थे।
Ruk jao bhai kya kar rahe ho
— ••TAUKIR•• (@iitaukir) April 6, 2025
Normal cricket khel lo ab 🤣🤣
Kavya maran s reactions 🤌🏽🤣 pic.twitter.com/O39QTMNgPc
टीम इंडिया में खेलने के बाद भी नहीं मिली पहचान, RCB ने बनाया स्टार: जितेश शर्मा का खुलासा
हमने क्या फालतू बैटिंग... - रहाणे ने हार के बाद सरेआम कही ये बात, वीडियो वायरल!
नासिक में दरगाह के पास अवैध निर्माण हटाने पर झड़प, 21 पुलिसकर्मी घायल
आ रहा है 7000mAh बैटरी वाला धाकड़ स्मार्टफोन, एक चार्ज में दो दिन!
पंजाब की जीत पर झूमी प्रीति जिंटा, चहल से लिपटते ही गर्लफ्रेंड ने कह दी बड़ी बात!
राहुल द्रविड़ का अप्रत्याशित क्रोधित रूप: सुपर ओवर में राजस्थान रॉयल्स की हार पर खोया आपा
अमेरिकी दबाव में ड्रैगन का यू-टर्न! चीन ने भारतीयों पर लुटाया वीजा प्यार
डीसी बनाम आरआर: सुपर ओवर में रोमांचक जीत के बाद मीम्स की बाढ़!
KKR के बल्लेबाजों की खुली बेईमानी! BCCI की पकड़ में, मिली कड़ी सजा
लखनऊ सुपर जायंट्स को मिली राहत, मयंक यादव की वापसी!