सिराज का कहर, SRH की लगातार चौथी हार!
News Image

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को IPL 2025 में लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है। पांच मैचों में टीम केवल एक मैच जीत पाई है।

6 अप्रैल को खेले गए मैच में गुजरात टाइटंस (GT) ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया। इस मैच में SRH की बल्लेबाजी एक बार फिर विफल रही। टीम के ओपनर्स और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज गुजरात की गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पाए।

IPL के इस सीजन में सबसे मजबूत टीमों में से एक मानी जा रही हैदराबाद की इस हार के कारणों पर प्रकाश डालते हैं।

IPL 2025 शुरू होने से पहले SRH की बल्लेबाजी की खूब चर्चा थी। टीम ने पहले मैच में यह दिखाया भी। लेकिन उसके बाद अभी तक किसी भी मैच में SRH के बल्लेबाजों ने वह चमक नहीं दिखाई है। गुजरात के खिलाफ मैच में भी टीम का यही हाल हुआ।

पहले ही ओवर में ट्रेविस हेड का विकेट गिरा। वह 8 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद ईशान किशन और अभिषेक शर्मा थोड़ी देर क्रीज पर टिके। लेकिन पांचवें ओवर में अभिषेक भी चलते बने। उन्होंने 18 रन बनाए।

इसके बाद ईशान किशन 17 रन बनाकर आउट हो गए। नीतीश कुमार रेड्डी ने 34 गेंद में 31 रनों की धीमी पारी खेली। अंत में हेनरिक क्लासेन ने 19 गेंद में 27 और पैट कमिंस ने 9 गेंद में 22 रन जरूर बनाए, लेकिन यह टीम के लिए काफी नहीं था।

मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पहले ओवर से ही SRH के बल्लेबाजों को दबाव में ले आए। पहला ओवर कराने आए सिराज को दूसरी और चौथी गेंद पर ट्रेविस हेड ने दो चौके जड़े। लेकिन यह ज्यादा देर तक नहीं चला। ओवर की आखिरी गेंद पर सिराज ने हेड का हेडेक दूर कर दिया। उन्होंने हेड को साई सुदर्शन के हाथों कैच आउट करा दिया। हेड 5 गेंद पर 8 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद सिराज ने अभिषेक शर्मा को भी आउट किया। अभिषेक 18 रन ही बना सके। अपने पहले तीन ओवर में सिराज ने 14 रन देकर 2 विकेट निकाल लिए थे। इसके बाद वह पारी का 19वां ओवर कराने आए। इस ओवर में सिराज ने पहले अनिकेत वर्मा और उसके बाद सिमरजीत सिंह का विकेट उखाड़ दिया। अनिकेत ने 18 रन बनाए, और सिमरजीत खाता भी नहीं खोल पाए। सिराज ने अपना स्पेल 4 विकेट लेकर खत्म किया। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 17 रन दिए।

153 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम की भी शुरुआत ठीक नहीं रही। टीम को 15 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा। साई सुदर्शन 5 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद जॉस बटलर भी अपना विकेट दे बैठे। बटलर खाता भी नहीं खोल पाए। लेकिन इसके बाद कप्तान शुभमन गिल और वॉशिंगटन सुंदर ने 56 गेंदों में 90 रन जोड़ डाले। सुंदर 49 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन तब तक मैच गुजरात के पक्ष में जा चुका था। गिल ने 61 रनों की पारी खेली, और शरफेन रदरफोर्ड ने आखिर में आकर 16 गेंद में 35 रन बनाकर मैच खत्म कर दिया।

गुजरात की टीम की यह लगातार तीसरी जीत है। टीम अब पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। शानदार गेंदबाजी के लिए सिराज को प्लेयर ऑफ दी मैच अवॉर्ड मिला।

SRH के लिए यह हार बड़ा झटका है। टीम को जल्द ही जीत के क्रम में लौटना होगा, वरना उनकी प्लेऑफ की राह मुश्किल हो जाएगी।

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

भारी बारिश की चेतावनी: 7 से 11 अप्रैल तक आंधी-तूफान का खतरा, 21 शहर डेंजर जोन में!

Story 1

सफ़ेद टीशर्ट में राहुल गांधी की एंट्री: क्या पलायन यात्रा बिहार की राजनीति में लाएगी भूचाल?

Story 1

रामनवमी पर नीतीश कुमार झूमे राम आएंगे गाने पर

Story 1

मायावती को झटका: BSP के कद्दावर नेता दद्दू प्रसाद ने थामा सपा का दामन

Story 1

तेजस्वी पर दबाव? राहुल गांधी के बिहार दौरे का बीजेपी नेता ने बताया असली मकसद

Story 1

बिहार की सड़कों पर सफेद टी-शर्ट: कांग्रेस का सियासी संदेश क्या है?

Story 1

हैदराबाद के शेर बने भीगी बिल्ली, क्या 300 का सपना, RCB का रिकॉर्ड भी खतरे में?

Story 1

कन्हैया संग सड़क पर राहुल गांधी: पलायन रोको, नौकरी दो पदयात्रा में युवाओं का जोश

Story 1

बिलासपुर एक्सप्रेस में धमाकों के साथ आग, यात्रियों में दहशत

Story 1

एआई के जाल में फंसे संत प्रेमानंद, आश्रम ने जारी किया अलर्ट!