आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस का शानदार प्रदर्शन जारी है। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस ने हैदराबाद को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम सिर्फ 152 रन ही बना पाई, जो गुजरात के लिए आसान लक्ष्य साबित हुआ। गुजरात की इस जीत में कप्तान शुभमन गिल ने शानदार अर्धशतक जड़ा।
कप्तान की इस शानदार पारी की बदौलत गुजरात ने टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत दर्ज की। गिल ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान कुछ ऐसा किया जो फैंस को बहुत पसंद आया।
गिल ने अपनी पारी में बेहतरीन शॉट्स खेले। उन्होंने तेज गेंदबाज और स्पिनर्स दोनों को जमकर पीटा। 11वें ओवर में शुभमन ने मैच का सबसे बेहतरीन स्ट्रोक खेला।
हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर गिल ने शानदार कवर ड्राइव लगाया। यह शॉट वाकई कमाल का था। इस शॉट को खेलने के बाद गिल ने आंख मारी और उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
गिल ने गुजरात की खराब शुरुआत के बाद टीम को बखूबी संभाला। साई सुदर्शन और बटलर दोनों जल्दी आउट हो गए थे। इसके बाद सुंदर के साथ मिलकर गिल ने अर्धशतकीय साझेदारी की।
दोनों ने गुजरात को आसानी से 100 के पार पहुंचाया। इस साझेदारी ने गुजरात की जीत लगभग तय कर दी, और रही-सही कसर रदरफोर्ड और गिल की पार्टनरशिप ने पूरी कर दी।
गिल ने अपना अर्धशतक 36 गेंदों में पूरा किया। वह 43 गेंदों में 61 रन बनाकर नाबाद रहे।
गिल ने पहली बार अपने नए बल्ले से अर्धशतक लगाया है। पिछले एक महीने से एमआरएफ का बैट इस्तेमाल कर रहे गिल ने पहली बार इस बल्ले से फिफ्टी लगाई है। इस बैट के इस्तेमाल के लिए गिल को सालाना 8 से 10 करोड़ रुपये मिलते हैं।
गुजरात के लिए यह एक परफेक्ट गेम रहा। पहले गेंदबाजों ने कमाल दिखाया और फिर बल्लेबाजों ने दम दिखाया। सिराज के 4 विकेट और साई किशोर की कसी हुई गेंदबाजी ने हैदराबाद को 152 रन ही बनाने दिए।
बल्लेबाजी में गिल ने नाबाद 61 रन बनाकर गुजरात को जीत दिलाई। सुंदर ने भी शानदार बैटिंग करते हुए 29 गेंदों में 49 रन बनाए। रदरफोर्ड ने 16 गेंदों में नाबाद 35 रन ठोके।
अंक तालिका में गुजरात ने आरसीबी को पीछे छोड़ दिया है। गुजरात की टीम 3 जीत के साथ दूसरे स्थान पर आ गई है। आरसीबी ने 3 में से 2 मैच जीते हैं और वह तीसरे नंबर पर है। दिल्ली ने तीनों मैच जीते हैं और वह टॉप पर है।
That wink after that shot🤭❤#ShubmanGill #IPL2025 pic.twitter.com/pdpnbqd9v7
— Aiswarya💫 (@shublove77) April 6, 2025
क्या पेट्रोल-डीजल होंगे महंगे? सरकार ने बढ़ाई एक्साइज ड्यूटी
IPL 2025: बुमराह ने पहले अभ्यास सत्र में मचाई धूम, बल्लेबाजों को दिखाए तारे!
वक्फ संशोधन बिल पर सुप्रीम कोर्ट में टकराव: कानून की वैधता पर उठे सवाल
सिकंदर फ्लॉप! आमिर खान के साथ फिर धमाल मचाएंगे सलमान, आया फिल्म का धांसू ट्रेलर
भीड़ ने श्रीलीला को खींचा, सदमे में एक्ट्रेस, अनजान रहे कार्तिक आर्यन!
नो बॉल पर बोल्ड, फिर रन आउट! नेपाल-अफगानिस्तान अंडर-19 मैच में अविश्वसनीय ड्रामा
बेंगलुरु की गलियों में दरिंदगी: गृह मंत्री का असंवेदनशील बयान, महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल
एलपीजी सिलेंडर 50 रुपये महंगा, उज्ज्वला कनेक्शन पर भी बढ़ेगा दाम
मेरठ जेल में बंद मुस्कान गर्भवती, प्रेग्नेंसी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर खुलासा
ऋषभ पंत ने पूरा किया युवा स्पिनर का सपना, दिग्वेश राठी मिले अपने आदर्श सुनील नारायण से!